Home खेल ICC Cricket World Cup 2019 – क्या टीम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हराकर...

ICC Cricket World Cup 2019 – क्या टीम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच पाएगी

ICC Cricket World Cup 2019

ICC Cricket World Cup 2019 के आज के मैच में मेजबान इंग्लैंड के सामने पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया होगी। दोनों टीमों के बीच खेला जाना वाला ICC Cricket World Cup 2019 का यह मैच काफी अधिक रोमांचक होना की उम्मीद जताई जा रही है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यदि इस ICC Cricket World Cup 2019 की अंक तालिका की बात करें तो दोनों ही टीमें टॉप-4 में शामिल है। दोनों ही टीमें इस ICC Cricket World Cup 2019 की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इंग्लैंड अपने इस मैच में अधिक दवाब महसूस कर सकती है। क्योंकि अपने अंतिम मैच में टीम इंग्लैंड को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में इंग्लैंड की पकड़ दिखाई दे रही थी। परन्तु मैच के अंतिम चरण में टीम इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा।

पिछले मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड पर होगा अधिक दवाब

इस ICC Cricket World Cup 2019  में टीम इंग्लैंड ने अबतक 6 मैच खेलें है जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है। जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड को पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम हारा चुकी है। जबकि अगर हम टीम ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इन्होने इस ICC Cricket World Cup 2019  में 6 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है। इस समय टीम ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में दूसरे स्थान पर तथा टीम इंग्लैंड चौथे स्थान पर मौजूद है। भारतीय समय अनुसार यह मैच दोपहर 3:00 बजे से आधिकारिक तौर पर शुरू होगा। देखना होगा की इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा पाती है या नहीं।

सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए इंग्लैंड को 2 मैच जीतना बेहद जरुरी

इस समय मेजबान टीम चार जीत के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर विराजमान है। इतना ही नहीं इस बार ICC Cricket World Cup 2019  को इंग्लैंड जीत सकती है। परन्तु पिछले मैच में मिली हार के बाद टीम का कार्य थोड़ा मुश्किल हो गया है। अब इंग्लैंड को अपने बचे 3 मैचों में से 2 मैच जीतना अनिवार्य है अन्यथा टीम का सेमीफाइनल तक पहुँच पाना कठिन हो जाएगा।

वर्ल्ड कप इतिहास में इंग्लैंड कभी नहीं जीत पाई है इन टीमों से

पिछले मैच मिली हार के बाद अंक तालिका का समीकरण बदलता हुआ नजर आ रहा है। टीम इंग्लैंड को इस ICC Cricket World Cup 2019  में 3 मैच और खेलने है। वो भी ऐसी टीमों से खेलने है जिसे टीम इंग्लैंड वर्ल्ड कप इतिहास में कभी हरा नहीं पाई है। जिसमें टीम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंडिया का नाम शामिल है। आज इंग्लैंड को ऑस्ट्रलिया से खेलना है जबकि दूसरा मैच टीम इंडिया तथा तीसरा और अंतिम मैच टीम न्यूजीलैंड से खेलना है। यदि टीम इंग्लैंड को सेमी फाइनल में पहुँचना है तो इतिहास रचना पड़ेगा।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय चोट के चलते टीम से बाहर

टीम इंग्लैंड के लिए लगातार मुश्किलें आ रही है। पहले टीम को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा। जबकि टीम उस मैच को आसानी से जीत सकती थी। इसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय चोट के चलते टीम इंग्लैंड से बाहर हो गए है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज इस ICC Cricket World Cup 2019  में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। जिनसे पार पाना टीम इंग्लैंड के बहुत कठिन होगा।

टीम ऑस्ट्रेलिया संभावित XI

डेविड वार्नर, आरोन फिंच (c), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (wk), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

टीम इंग्लैंड संभावित XI

जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (wk), मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट / टॉम कुरेन, आदिल राशिद

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here