Home खेल ICC Cricket World Cup 2019 – क्या आज के मैच मे प्रोटियाज़...

ICC Cricket World Cup 2019 – क्या आज के मैच मे प्रोटियाज़ रोक पाएगी टीम न्यूजीलैंड का विजय रथ

ICC Cricket World Cup 2019

आज इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड बीच एक मुकाबला खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका इस ICC Cricket World Cup 2019 में केवल एक ही मैच अपने नाम कर सकी है। इस ICC Cricket World Cup 2019 में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम के सभी मुख्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पाने में असफल रहे है। वही अगर हम टीम न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम इस ICC Cricket World Cup 2019 में काफी अच्छा कर रही है। क्योंकि न्यूजीलैंड टीम ने इस ICC Cricket World Cup 2019 में अब तक चार मैच खेलें है जिसमें उन्हें तीन मैच में जीत हासिल हुई है। जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। टीम अभी तक इस ICC Cricket World Cup 2019 में एक भी मैच नहीं हारी है। अब इस मैच में देखना होगा की साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड के इस विजय रथ को रोक पाती है या नहीं।

प्रोटियाज़ को पिछली पिछली जीत से मिला है आत्मविश्वास

पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है जिसके चलते टीम को इस प्रतियोगिता की पहली जीत मिल पाई थी। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के  बीच यह मैच इंग्लैंड के वेल्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस ICC Cricket World Cup 2019 में बारिश के चलते बहुत मैच रद्द हुए है।

रोमांच से भरपूर रहेगा आज का मैच

आज इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद ही रोमांच से भरपूर रहने वाला है। इस वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी थी। जबकि टीम ने बंगलादेश को एक रोमांचिक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया था। तथा अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया था। वही साउथ अफ्रीका को अपने पहले मुकाबले में मेज़बान इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा, बांग्लादेश ने भी प्रोटियाज को हरा दिया था। जबकि अंतिम मैच में इसे टीम इंडिया ने 6 विकटों से शिकस्त दी थी। परन्तु टीम का एक मैच ख़राब मौसम के चलते रद्द हो गया था।

साउथ अफ्रीका 2 अंक हासिल करने की करेगी कोशिश

एक टीम ICC Cricket World Cup 2019 की अंक तालिका में टॉप फॉर में शामिल है तथा दूसरी टीम निचले पायदान पर शामिल है। न्यूजीलैंड के 4 मैचों में 7 अंक है जबकि साउथ अफ्रीका ने अब तक 5 मैच खेल लिए है परन्तु यह टीम केवल 3 अंक ही अपने नाम कर सकी है। इस स्थित को देखते हुए टीम का सेमीफाइनल तक पहुँच पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

कीवी टीम के गेंदबाज है शानदार फॉर्म मे

न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाज काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है। जिसमें मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्‍ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्‍यसन का नाम शामिल है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी यानी विलियम्‍सन, विस्‍फोटक बल्‍लेबाज रॉस टेलर इस ICC Cricket World Cup 2019 में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे है।

टीम साउथ अफ्रीका – संभावित XI

क्विंटन डी कॉक (WK), हाशिम अमला, एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (C), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर

टीम न्यूजीलैंड – संभावित XI

मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (C), रॉस टेलर, टॉम लेथम (WK), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी / लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here