How To Look Slimmer in Jeans : क्या सच में एक बेहतर जींस आपके मोटापे को छुपा सकती है?
How To Look Slimmer in Jeans : अगर आपको जींस पहनना बेहद पंसद है। लेकिन आपको अपने मोटापे की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ता है। तो आपको इसकेलिए अब परेशान होने की जरूरत नही है। आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप कुछ स्टाइलिंग टिप्स को ध्यान में रखते हुए जींस में पतले दिख सकते है।
How To Look Slimmer in Jeans
अधिकतर लोगों को कूल और कम्फर्टेबल लुक के लिए जींस पहनना अच्छा विकल्प लगता है। परन्तु इसमें व्यक्ति का मोटापा भी दिखाई देता है। जिसकी वजह से कई व्यक्ति कम्फर्टेबल महसूस नही करते है। यदि आप मोटे दिखने की वजह से जींस पहनने में घबराते हो तो। नीचे दी गयी कुछ शानदार स्टाइलिंग टिप्स आपके बहुत काम आ सकती है।
स्लिम या बूट कट जींस को पहनना
यदि आप जींस पहनकर पतले दिखना चाहते है तो आपको इसकेलिए बूट कट वाली जींस पहनने का विकल्प अपनाना चाहिए। क्योंकि इसको पहनने के बाद जींस कमर की शेप के अनुसार फिट हो जाती है जो देखने में और भी अधिक आकर्षिक लगती है। इतना ही नही, जींस में घुटने के नीचे से लुक थोड़ा बैगी स्टाइल में चला जाता है। जिसके बाद आप बेहद स्लिम नजर आते हो।
Chubby How to Look Slimmer in Jeans / कैसे दिखें जींस में पतले ?
यदि आप भी अपने मोटापे के कारण जींस नही पहन पाता है। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप भी जींस में स्लिम दिख सकते है। इसकेलिए आपको एक अच्छी फिट और स्टाइल का चुनाव बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा, आपको हाई-वैस्ट या मिड-राइज जींस पहननी चाहिए। क्योंकि ऐसी जींस पेट और कमर को सपोर्ट करती हैं। साथ ही आप डार्क कलर की जींस पहनकर भी स्लिम दिख सकते हो।
Jeans that Make You Look Skinny / किस तरह की जींस पहनकर आप दिख सकते है अधिक पतले ?
नेवी ब्लू या फिर डार्क वॉश जींस पहनने के बाद आप अधिक स्लिम दिख सकते है।
अगर आप पेट और कमर को फ्लैट दिखाना चाहते है तो आपको हाई-वेइस्ट या मिड-राइज जींस को पहनना चाहिए। स्ट्रेट या स्किनी कट जींस भी आपके मोटापे को छुपाने में मदद करती है। इन सबके के अलावा, आप एक ऐसी जींस को भी पहन सकते है जो न बहुत टाइट, न बहुत लूज हो अर्थात् जो पहनने में आरामदायक और स्टाइलिश हो।

Pants to Make You Look Slimmer / किस तरह की पेंट्स पहनकर दिख सकते है स्लिम ?
यदि कोई व्यक्ति एक अच्छी जींस पहनता है तो वह अपने लुक को पूरी तरह से आकर्षिक दिख सकता है। क्योंकि अगर आप Slimming jeans और हाई-वेइस्ट या मिड-राइज जींस को पहनकर अपने पेट और कमर को फ्लैट दिखा सकते है। इससे आप अधिक पतले और लम्बे दिखते है। इस तरह की जींस आपके शरीर की शेप को बैलेंस करते है। इनके अलावा, आप सही जूते जैसे हील्स या पॉइंटेड शूज़ पहनने से आपके लेग्स और भी लंबे और स्लिम दिखाई देते है।
FAQs
Q. किस तरह की जींस में आप अधिक स्लिम दिखते है?
A. अधिक स्लिम दिखने के लिए आप डार्क वॉश या काले रंग की जींस को पहन सकते है। जो आपको ई-वेइस्ट या मिड-राइज जीन पेट और कमर को फ्लैट दिखाने में मदद करती हैं।
Q. कैसे दिखें जींस पहनकर स्लिम?
A. यदि आप जींस को अच्छे से टक करते है तथा ऊपर लूज टीशर्ट को पहनते है तो अधिक सुंदर और स्लिम दिखते है। बेहतर जींस का रंग आपको अधिक आकर्षिक दिखाने में अहम भूमिका निभाती है।
Q. किस तरह की जींस अपने मोटापे को छुपा सकती है ?
A. हाई-वेस्ट जींस एक बेहतरीन विकल्प है यदि आप अपने मोटापे को छुपाना चाहते है। इड लेग स्टाइल कुछ अलग दिखने के विकल्प के रूप में अधिक पंसद किया जाता है।
Click to read the full article