SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

क्यों उड़ाया कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान ने सारा अली खान का मज़ाक

By Gautam | July 29, 2019
Featured Image
Sara Ali Khan - हाल ही में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जोकि वर्तमान समय की सबसे अधिक पॉपुलर सेलिब्रिटी है। उन्होंने एक फैशन शो में हिस्सा लिया है। इतना ही नहीं सारा अली खान ने अपनी अदाओं से सबकों अपना दीवाना बना लिया है। इस फैशन शो में Sara Ali Khan का यह रॉयल अंदाज सम्पूर्ण ऑडियंस को खूब अधिक पसंद आया है। इस फैशन शो के बाद सारा अली खान इस समय अधिक चर्चा में बनी हुई है। इस फैशन शो में सारा ली खान को स्पोर्ट करने कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान भी मौजूद थे। इस फैशन शो में कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान ने सारा अली खान को खूब स्पोर्ट किया है। लेकिन वह दोनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) के सिग्नेचर का मज़ाक उड़ाते हुए भी देखे गए थे। https://www.instagram.com/p/B0Y483JnQeW/?utm_source=ig_web_copy_link

Sara Ali Khan

इस फैशन शो में सारा अली खान जब रैम्प वॉक करने के बाद जब उन्होंने जूझकर नमस्कार किया तो उनका यान अंदाज उनका सिग्नेचर स्टाइल बन गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वह जब भी मीडिया से मिलती है तो वह अपने दोनों हाथों को जोड़कर कभी भी नमस्कार करना नहीं भूलती है। जिस दौरान सारा अली खान ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया तो इसके बाद ऑडियंस में बैठे कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान इशारा करने लगे। https://www.instagram.com/p/B0Y3cPUHKRq/?utm_source=ig_web_copy_link सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब अधिक वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है की कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान उनका मज़ाक उड़ाते हुए नजर आ रहे है। इतना ही नहीं जब सारा अली खान (Sara Ali Khan) रैम्प वॉक कर रही थी तो कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान दोनों हाथ जोड़कर खूब हसंते हुए नजर आ रहे है।
इससे पहले सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के लव रिलेशनशिप की ख़बरें भी आई थी
कुछ समय पहले सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप को लेकर काफी अधिक चर्चा हो रही है लेकिन अभी तक इस बात को लेकर सारा अली खान द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी बयान नहीं दिया गया है। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा अली खान और कार्तिक आर्यन में खूब अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी। अभी कुछ ही समय पहले इन दोनों एक वीडियो सामने आया था। यह वीडियो लखनऊ आउटिंग के दौरान का है। जिसमें कार्तिक आर्यन सारा अली खान को भीड़ भाड़ से बचाते हुए नजर आ रहे है। इनका यब वीडियो भी खूब अधिक वायरल हो गया था। Sara Ali Khan और कार्तिक आर्यन बहुत जल्द एक मूवी में साथ नजर आने वाले है। इसका मूवी का नाम 'लव आज कल 2' है। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की इस मूवी को फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। इम्तियाज अली एक प्रसिद्ध डायरेक्टर है इन्होने बॉलीवुड को कई सुपरहिट मूवी दी है। इम्तियाज अली द्वारा ही लव आज कल को डायरेक्ट किया गया था। जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण नजर आए थे।

Sara Ali Khan All Hit And Flop Movies List

Movies List                               Verdict                        Year         
Kedarnath Hit 2018
Simmba Blockbuster 2018

Click to read the full article

Tags:
Bollywood News latest bollywood news Sara Ali Khan Fashion Show Sara Kartik Aryan Ibrahim Khan

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *