Home समाचार मौसमी चटर्जी की बेटी का निधन (Moushumi Chatterjee’s daughter died)

मौसमी चटर्जी की बेटी का निधन (Moushumi Chatterjee’s daughter died)

latest news Moushumi Chatterjee

70 और 80 के ज़माने की मशहूर हीरोइन मौसमी चटर्जी की बेटी का निधन हो गया।  मौसमी की बेटी पायल 45 वर्ष की थी और वह डाइबिटीज़ से पीड़ित थी और एक साल से बेड पर ही थी।

❍ कैसे हुई मौत।

अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का 45 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया।

वह बचपन से ही टाइप -1 डाइबिटीज़ नाम की बीमारी से पीड़ित थी। पायल  2018 से ही कॉमाटोज़ के कारण बिस्तर पर ही थी। इसके चलते उनकी मौत हो गयी।

❍ दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 

मौसमी चटर्जी और उनके पति जयंत मुख़र्जी ने अपने दामाद डिकी सिन्हा के खिलाफ कोर्ट मे अर्ज़ी लगाई थी की वह उनकी बेटी का ध्यान ठीक से नहीं रखता हैं।

पायल और डिंकी की शादी 2010 में हुई थी। डिंकी एक बिज़नेस मैन हैं। अप्रैल 2018 मे पायल कोमा मे चली गयी थी।  इसके कारण उने अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। लेकिन ठीक होने के बाद वह अपने पति के साथ घर चली गयी थी।

कुछ समय बाद मौसमी चटर्जी और उनके पति का उनके दामाद के साथ बहुत लड़ाई हुई थी  क्योकि  डिंकी

ने पायल की मेडिकल जरूरतों को न पूरी करने की उपेक्षा दिखाई थी।

मौसमी चटर्जी और उनके पति जयंत ने डिंकी पर आरोप लगया था की उसने पायल की फिजियोथेरेपी रोक दी थी और उनकी बेटी के लिए रखे गए नर्स और मेडिकल स्टाफ को बिना उनको सैलरी दिए हटा दिया था।

पायल लकी कस्टडी के लिए मौसमी चटर्जी और उनकी पति ने कोर्ट मे अपील की थी और कहा था की उनका दामाद  उन लोगो को उनकी बेटी से मिलने ही नहीं देता हैं।

❍ तुषार कपूर किया ट्वीट। 

तुषार कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से @TUSSKAPOOR से लिखा की बहुत दुःख हुआ पायल की मौत की खबर सुनकर उनको अपने बचपन से जानते हैं। मेरी सवेदना मौसमी चटर्जी और उनके परिवार के लिए। 

❖ और पढ़ें:


➥ दिल्ली के मुंडका मे आग लगी (Fire in Mundka of Delhi)

➥ जय मम्मी दी का ट्रेलर लांच (Jai Mummy Di trailer launch)

 दीपिका की फिल्म छपाक पर आमिर का ट्वीट( Aamir’s tweet on Deepika’s film Chhapak )

➥ कपिल शर्मा के घर आयी एक परी (An angel came to Kapil Sharma’s house)

➥ पति ,पत्नी और वो देखने के बाद सेलेब्स का रिएक्शन (Reaction of celebs after watching Pati, Patni aur Wo)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here