SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

भारत मे इस दिन होंगे Realme के ये दोनों नए स्मार्टफोन लॉन्च

By Gautam | July 09, 2019
Featured Image
Realme बहुत जल्द अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस महीने 17 जुलाई 2019 को अपने नए स्मार्टफोन Realme X को लॉन्च करेगी। इतना ही Realme X के साथ ही आपको Realme 3i देखने को मिलेगा। Realme X का टीजर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दिखाया जाएगा। Realme के इस स्मार्टफोन में आपको नए लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिससे आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए और भी अधिक उत्साहित हो जाएंगे। Realme इससे पहले भी कई नए स्मार्टफोन को बाजार में उतार चुकी है।

वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ लॉन्च किया जाएगा यह स्मार्टफोन

कंपनी ने कुछ समय पहले ही Realme 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। उस स्मार्टफोन से मिली कामियाबी के बाद कंपनी ने अब इसके अगले वर्शन यानी की Realme 3i को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन के टीजर के अनुसार, आपको इस स्मार्टफोन में वाटर ड्रॉप  स्टाइल नॉच दिया गया है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को आपके बजट को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को आप न्यूनतम बजट में आसानी से खरीद सकते है। कंपनी ने अपने Realme स्मार्टफोन को 8,999/- रूपये की कीमत पर लॉन्च किया था। जबकि इस कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए Realme 3i को बहुत कम बजट में लॉन्च किया गया है।

बेहतर कैमरा इस स्मार्टफोन की खासियत

Realme 3i में आपको 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा रही है। इसके अलावा, 4GB रैम के साथ आपको 64GB की स्टोरेज भी जा रही है। ताकि आप अधिक से अधिक डाटा को अपने स्मार्टफोन में रख सको। सेल्फी के दीवानों के लिए खासतौर पर कंपनी ने अपने इस Realme 3i को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में आपको   डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिया हुआ है। जिसमें एक लेंस 13MP का है जबकि दूसरा 2MP का कैमरा है। सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा दिया हुआ है।

Low Budget मे होगा Realme का यह स्मार्टफोन लॉन्च

Realme 3i की कीमत 6,999/- रूपये के आसपास हो सकती है। Realme 3i की सीधा मुकाबला Redmi 7A देखने को मिलेगा। यदि हम Realme X की बात करें तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को मिड रेंज में लॉन्च कर सकती है। Realme X  में आपको 48MP का कैमरा दिया जा रहा है जिससे आप बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी का आनंद अनुभव कर सकते है। साथ ही साथ आपको Realme X में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सहित VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया  जा रहा है जिससे आप इस स्मार्टफोन की खासियत का पता लगा सकते है।

Click to read the full article

Tags:
Latest Technology best tech news realme realme x Low Budget Realme 3i tevh news realme x review realme 2 pro features

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *