Renu Mandal: सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ इस तरह बदली रेनू मंडल की किस्मत

Renu Mandal -सोशल मीडिया भी कमाल की चीज़ है जो किसी को भी रातोरात स्टार बनाने की ताकत रखती है। यही सोशल मीडिया का एक प्लस पॉइंट है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है तो आप भी रेनू मंडल के नाम से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। लता मंगेशकर के मशहूर गीत "एक प्यार का नगमा" गाना गाकर स्टेशनों पर अपना गुजारा करने वाली रेनू मंडल सोशल मीडिया की स्टार बन गयी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेनू मंडल की जिंदगी ने एक ऐसा मोड़ लिया है जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी।
Here are Some Recent Posts of Renu Mandal -
गाने का वीडियो वायरल होने से सिर्फ रेनू (Renu Mandal) मशहूर ही नही हुई है बल्कि उनकी बेटी को ढूंढ़ने की तलाश भी ख़त्म हो गयी है। सोशल मीडिया की मदद से वो अपनी बेटी से एक लम्बे समय बाद मिल सकी है। https://www.instagram.com/p/B0qZaWAgaVY/?utm_source=ig_web_copy_link अपनी बेटी स्वाति को गले लगाते हुए रेनू मंडल (Renu Mandal) की एक तस्वीर हाल ही में इंटरनेट पर सामने आई और तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। https://www.instagram.com/p/B1vE4iZApML/?utm_source=ig_web_copy_link रिपोर्ट्स के अनुसार, रेनू अपनी बेटी के संपर्क में लंबे समय से नहीं थी। वीडियो वायरल होने के बाद ही उनकी बेटी अपनी मां को ढूंढने में सफल हो पाई। महीने की शुरुआत में नाम और शोहरत मिलने के साथ ही रेनू मंडल (Renu Mandal) का एक नया लुक देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड और रियलिटी शोज से ऑफर आने लगे है। https://www.facebook.com/krishaanDasZubu/photos/a.1689171768034220/2359563537661703/?type=3&theater रेनू मंडल अब सिंगिंग रियलिटी शो "सुपरस्टार सिंगर" में प्रतिभागी के रूप में नज़र आ रही हैं, और उन्होंने संगीत निर्देशक और गायक हिमेश रेशमिया के साथ अपना पहला गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है। पहली वीडियो की तरह ही हिमेश रेशमिया के साथ रिकॉर्डिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हिट हो गया है। https://www.instagram.com/p/B1eVI_cjQS3/?utm_source=ig_web_copy_linkहिमेश रेशमिया और सलमान खान का मिला साथ
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshmiya) ने रेनू मंडल को उनकी फिल्म "हैप्पी ऑडी एंड हीरा" में गाना गाने का मौका दिया है जिसके लिए रेशमिया ने उन्हें इतना बड़ा अमाउंट ऑफर किया कि रेनू ने उसे लेने से साफ़ मना कर दिया। हिनेष रेशमिया के बाद बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान (Salman Khan) जो अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते है उन्होंने रेनू मंडल (Renu Mandal) की मदद करते हुए 55 लाख का घर दिया है। बॉलीवुड के गलियारों से तो ये भी खबर आ रही है कि रेनू मंडल (Renu Mandal) सलमान खान की फिल्म "दबंग-3" में गाना गा सकती है।Click to read the full article