SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

उपहार सिनेमा त्रासदी पर बनेगी वेब सीरीज।

By Ashish Mittal | December 20, 2019
Featured Image

आज कल इंटरनेट का ज़माना है हर कोई आज कल डिजिटली जुड़ा हुआ है। आज कल बहुत सारी वेब सीरीज आ रही हैं। अब 1997 मे हुए उपहार त्रासदी पर एक वेब सीरीज बनने जा रही हैं। 
इस वेब सीरीज को प्रशांत नायर डायरेक्ट कर रहे है। यह वेब सीरीज 1997 मे हुए  उपहार अग्निकांड पर बनाई जायगी। 

वेब सीरीज 

यह वेब सीरीज उपहार अग्निकांड पर बनाई जाएगी। इसे प्रशांत नायर  डायरेक्ट कार रहे हैं। यह वेब सीरीज  उपहार त्रासदी पर लिखी  गयी किताब " ट्रायल बाई फायर द ट्राजिकल टेल ऑफ द उपहार फायर ट्रेजेडी" के ऊपर बनाई जाएगी इस सीरीज के डायरेक्टर प्रशांत नायर  को वेब सीरीज डायरेक्ट करने का अच्छा ख़ासा अनुभव भी हे। इस वेब सीरीज को बनाने से पहले प्रशांत ने कॉमेडी वेब सीरीज 2015 मे बनायीं थी।  यह उस साल की बेहतरीन वेब सीरीज मे से एक थी। 

कौन  ट्रायल बाई फायर द ट्राजिकल टेल ऑफ द उपहार फायर ट्रेजेडी" के लेखक 

जिस किताब के ऊपर यह वेब सीरीज बन रही है उस किताब के लेखक नीलम और शेखरकृषणमुर्ति  है। यह किताब उनके आखो देखी उपहार की त्रासदी पर लिखी गयी है। इस घटना मे  इस दम्पति ने अपने बच्चे उन्नति  और उज्जवल को  खोया था। इन दोनों को मिलाकर कुल 59 लोगो की जान इस त्रासदी  मे  गयी थी।  इसका इन्साफ पाने के लिए दोनों ने 19 साल की कानूनी लड़ाई लड़ी थी। 
इस कपल का कहना है की वो इस वेब सीरीज के जरिये जो लड़ाई ,संघर्ष ,दहशत और मुश्किल समय उन्होने निकला है वह श्याद लोगो को समझा और दिखा सके।

क्या है उपहार अग्निकांड

दिल्ली मे उपहार सिनेमा मे 1997  को उस समय बॉर्डर फिल्म प्रदर्शित हुई थी।  उस समय यह फिल्म सिनेमा हाल मे  दिखाई  जा रही थी। तभी वहा शार्ट सरकट  की वजह से आग लग गयी और उसमे  59 लोगो की जान चली गयी थी। 

❖ Read More:

घर बैठे कैसे बिज़नेस किया जाए ( How to do business at home)

3 साल बाद वापिसी करेगी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra will return after 3 years)

बढ़ती उम्र में भी चहरे को खूबसूरत और आकर्षक बनाये (Make the face beautiful and attractive even in old age)

तानाजी का ट्रेलर 2 आउट सैफ और अजय मे जबरदस्त टक्कर (Saif and Ajay collides after Tanaji’s trailer 2 out)

Click to read the full article

Tags:
uphaar cinema haunted victims of uphaar tragedy theatre on fire summary delhi tragedy uphaar tragedy judgement uphaar cinema case law uphaar cinema judgement Uphaar Cinema News and Updates Uphaar cinema hall tragedy Uphaar Cinema fire Uphaar cinema tragedy uphaar cinema location delhi theatre on fire summary Uphaar news uphar in hindi uphaar cinema case indian Uphaar Cinema victims

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *