SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

एयरटेल ,वोडाफोन -आईडिया के हेल्प्लाईन के साथ वौइस्कालिंग फ्री |(Airtel,Vodafone - Voice Calling Free with Idea Helpline)

By Nidhi | December 08, 2019
Featured Image
एयरटेल और वोडाफोन -आईडिया ने अपने यूजर के लिए नए और बड़े आकर्षक प्लान घोषित कर दिए।  जियो का मार्किट मे शेयर कम करने के लिए इन कम्पनियो ने नए प्लान मार्किट मे उतार दिए हैं अब इन दोनों के यूज़र्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कोई लिमिट नहीं होगी यानि पहले की तरह इन दोनों के  यूज़र्स अनलिमिटेड कॉलिंग का मज़ा उठा सकेगे। इन दोनों कम्पनियो ने ट्वीट करके यह जानकारी शेयर की हैं।जीयो की मार्किट मे पकड़ करने के लिए यह कदम उठाया गया हैं एयरटेल ने अपने यूज़र्स के लिए तीन नए अनलिमिटेड कालिंग वाले प्लान लॉच किये।  वही वोडाफोन -आईडिया ने अपने सारे प्रीपेड प्लान से लिमिट हटा ली हैं |

❍ क्या हैं कम्पनियो के प्लान 

दोनों कम्पनियो 3 दिसंबर को प्लान को लांच किया।इन प्रीपेड प्लान मे इन दोनों कम्पनियो के अपने नेटवर्क पर कॉल करने की कोई लिमिट नहीं हैं और दूसरे नेटवर्क पर यूज़र्स अपने हिसाब से तयकर सके गए उसके बाद उने  6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से पैसे देने होंगे टेलीकॉम कम्पनियो ने एक महीने की वैलिडिटी प्लान मे 1000 ऑफ नेट मिनट फ्री किया हैं।तीन महीने वाले प्लान मे 3000 नेट फ्री मिनट किया हैं।12 महीने वाले प्लान मे 12000 मिनट फ्री वाला प्लान दिया हैं।सभी प्लान्स मे अनलिमिटेड वॉयसकालिंग का  फ्री ऑफर दिया गया हैं जियो यूज़र्स उसके IUC चार्ज लेने से पहले ही नाराज़ थे।अब 6 दिसंबर से  नए और महगे प्लान का भुगतान करना पड़ रहा हैं और साथ ही साथ उसने कोई नया फ्री कुछ अपने यूज़र्स के लिए नहीं दिया हैं।जिसके भरोसे कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी थी।

❍ जियो का जवाब 

अब आगे देखना होगा इन दोनों टेलीकॉम कम्पनियो के प्लान के बदले मे जियो क्या कदम उठाती हैं।हाल ही जियो ने अपने सारे प्लान महगे किये थे।जियो के आने के बाद भारतीय टेलीकॉम मे एक भूचाल सा आ गया था और हर कंपनी सस्ते प्लान ऑफर कर रही थी।कही कंपनी बंद हो गयी।वोडाफोन और आईडिया का मर्ज हो गया|
❖ और पढ़ें:

➥ उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर मायावती की सरकार से मांग |(Demand from Mayawati’s government on the death of Unnao rape victim) ➥ पति ,पत्नी और वो देखने के बाद सेलेब्स का रिएक्शन (Reaction of celebs after watching Pati, Patni aur Wo) ➥ 2019 के पांच बड़े सितारे जिनके नाम रहा यह साल (Five big stars of 2019 named this year) ➥ घर मे सही दिशा मे रखे तुलसी का पौधा और पाए धन लाभ |(vastu basil plant for money) ➥ आखिर कैसे मासूम चुलबुल बना ‘पुलिस वाला गुंडा’, दबंग की दमदार अंदाज में वापिसी

Click to read the full article

Tags:
Airtel New Recharge Plan Vodafone New Recharge Plan Idea New Recharge Plan Free Unlimited Voice calling Plan New Mobile Recharge Plan Vodafone New Mobile recharge Plan Idea New Mobile recharge Plan Airtel idea customer care number 2019

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *