Bollywood Celebrity News: अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडरों के लिए उठाया ये नेक कदम, निर्देशक राघव बोले भगवान् हैं अक्षय

अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडरों के लिए 1.5 करोड़ का दान दिया
Latest entertainment news, बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार और निर्देशक राघव लॉरेंस ने चेन्नई में ट्रांसजेंडरों के लिए एक घर बनाने का फैसला किया है। ये खबर सेलब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम में साझा की है, विरल ने रविवार को एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी, विरल ने बताया निर्देशक राघव लॉरेंस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है जिसमे उन्होंने बताया वो ट्रांसजेंडरों के लिए एक बिल्डिंग बनाएंगे जिसमे अक्षय कुमार 1.5 करोड़ दान देंगे।
निर्देशक राघव लॉरेंस और लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल
राघव लॉरेंस ने ट्विटर पे एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार को भी टैग किया। लॉरेंस ने इसके साथ ही 2 तस्वींरें भी शेयर की उसमें वो और अक्षय कुमार कुछ ट्रांसजेंडर के साथ दिख रहें हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा , 'हाय फ्रेंड्स। में आपके साथ एक अच्छी खबर साझा करना चाहता हूँ, अक्षय कुमार सर पहली बार भारत में बनने वाले ट्रांसजेंडर होम के लिए 1.5 करोड़ दान दे रहें हैं। Akshay Kumar on transgenders
चेन्नई में बनने वाला पहला ट्रांसजेंडर होम
इसके साथ उन्होंने लिखा, जैसा की सब लोगों को पता है लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा से ही शिक्षा, बच्चों के लिए घर, चिकित्सकीय और शारीरिक रूप से असक्षम डांसर्स के लिए विभ्भिन मोर्चों पर काम कर रहा है। हमारा ट्रस्ट अब 15 साल का होने वाला है, हम अपने 15 साल का जश्न ट्रांसजेंडरों को घर देके मनाना चाहते थे।
हमारी ट्रस्ट ने इसके लिए ज़मीन दे दी थी और हम किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ रहे थे जो हमे घर बनाने में फण्ड कर सके, तो 'लक्ष्मी बम' की फिल्म शूटिंग के दौरान मैंने इस प्रोजेक्ट के बारे में जैसे ही अक्षय को बताया उन्होंने तुरंत इस काम के लिए 1.5 करोड़ देने का वादा कर दिया। मैं मानता हूँ जो हमारी मदद करता है वो भगवान होता है तो अक्षय सर हमारे लिए अब भगवान हैं।
इस प्रोजेक्ट में इतनी बड़ी मदद ददेने के लिए में उन्हें दिल से शुक्रिया करता हूँ। हमारे ट्रस्ट का नया उद्देश्य अब ट्रांसजेंडरों का जीवन सुधारना और पूरे भारत में उनको घर मुहैय्या करवाना है। मैं सभी ट्रांसजेंडरों की तरफ से अक्षय सर को धन्यवाद देता हूँ और हम लोग जल्द ही इस घर का भूमि पूजन शुरू कर देंगे।
अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और उनका खास किरदार
Akshay kumar latest movie आपको बता दें की अक्षय अपनी आगे आने वाली फिल्म में एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' है और हाल ही में अक्षय ने इसका पहला लुक भी सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें उन्होंने लाल रंग की साडी पहनी हुई है और वो एक देवी की मूर्ति के आगे खड़े हैं।
अक्षय ने इसमें लिखा है, नवरात्रि अपने अंदर की देवी को नमन और असीम शक्ति का जश्न मनाने के बारे में है। मैं इस शुभ अवसर पर अपना पहला लुक साझा कर रहा हूँ इस किरदार को लेकर में थोड़ा नर्वस भी हूँ, लेकिन जिंदगी की शुरआत हमेशा कम्फर्ट जोन के बाहर होती है। Akshay Kumar upcoming movies
❖ और पढ़ें:
Click to read the full article