SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, जाने कौन है हैकर

By Gautam | June 11, 2019
Featured Image
हाल ही एक ब्रेकिंग न्यूज़ सामने आई है। बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। महाराष्ट्र साइबर टीम द्वारा इस मामले की पूरी जाँच की जा रही है जिसमे पता चला है की सोमवार की देर रात को तुर्की के एक हैकर द्वारा अमिताभ बच्चन का ट्वीटर अकाउंट हैक किया गया था। इस हैकर ने अमिताभ बच्चन की तस्वीर को हटाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर को लगाया दिया है। जाँच से पता चला है की हैकर पाकिस्तान का एक समर्थक है। जो तुर्की में रहता है। महाराष्ट्र की पुलिस और साइबर टीम द्वारा इस मामले की अच्छे से जाँच पड़ताल की जा रही है। इतना ही हैकर ने अमिताभ बच्चन की फोटो की जगह इमरान खान की फोटो तो लगाई ही दी। बल्कि उसने तस्वीर के साथ में 'लव पाकिस्तान' भी लिख दिया। तथा तुर्की का झंडा भी लगा दिया। इसके अलावा, तुर्की के इस हैकर ने कवर फोटो में एक उड़ती हुई ईगल की फोटो लगा रखी है। हैकर ने पाकिस्तान प्रेम दिखाने के साथ ही साथ यह भी लिखा है की भारत सरकार द्वारा रमजान के महीने के समय मुस्लिमों पर अत्याचार किया है।

इससे पहले शाहिद और अनुपम खेर का अकाउंट भी हैक हो चुका है

ऐसा यह पहली बार नहीं हुआ है की किसी अभिनेता का ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया गया है।  पहले भी कई बॉलीवुड अभिनेता व अभिनेत्रियों का ट्वीटर अकाउंट हैक किया जा चुका है जिसमे अभिनेता शाहिद कपूर के साथ - साथ अनुपम खेर का नाम शामिल है। इन दोनों अभिनेताओं का ट्वीटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था

अदनान सामी का ट्विटर अकाउंट भी हुआ हैक

अमिताभ बच्चन के बाद अब सिंगर अदनान सामी का ट्विटर अक्सोत्न भी हैक कर लिया गया है। अदनान सामी के अकाउंट को हैक करने के साथ ही उसे पिन भी किया गया है। जिसमें हैकर द्वारा लिखा गया है की 'जो भी हमारे भाई देश पाकिस्तान से धोखा करेगा वो इस बात को समझ ले कि उसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर उसकी प्रोफाइल फोटो के तौर पर और पाकिस्तानी झंडा दिखाई देगी  

Click to read the full article

Tags:
Twitter Entertainment Bollywood Actres latest bollywood news Amitabh Bachchan's Twitter account has been hacked amitabh bachchan mitabh bachchan’s tweet status Entertainment News amitabh bachchan twitter restor

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *