SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

Asus Zenfone 6 Smartphone भारत मे हुआ लॉन्च इसदिन से शुरू होगी इसकी स्मार्टफोन की बिक्री

By Gautam | June 19, 2019
Featured Image
Asus स्मार्टफोन कंपनी ने हाल ही में अपना Asus Zenfone 6 Smartphone को लॉन्च कर दिया है। इस बार Asus ने अपने इस स्मार्टफोन में फ्लिप सेल्फी कैमरा का विकल्प दिया है। जिसकी मदद से आप बेहतर पिक्चर क्वालिटी का आनंद ले सकते है। आजकल हर स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा अपने-अपने स्मार्टफोन में फ्लिप सेल्फी कैमरा के ऑप्शन दिया जा रहा है। इसलिए बाजार में ऐसे स्मार्टफोनों की मांग भी काफी अधिक देखने को मिल रही है। Asus Zenfone 6 Smartphone में आपको बेहद आकर्षिक फीचर दिए जा रहे है।

3 वैरियंट मे उपलब्ध होगा Asus Zenfone 6 Smartphone

Asus Zenfone 6 Smartphone Asus Zenfone 6 Smartphone में आपको तीन वैरियंट दिए जा रहे है। जिसमें आपको 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी जा रही है इसकी कीमत 31,999/- है। तथा 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Asus Zenfone 6 Smartphone की कीमत 34,999/- रूपये है जबकि यदि आप इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरियंट के साथ खरीदना चाहते है तो आपको इसकलिये आपको 39,999/- रूपये की धनराशि खर्च करनी होगी।

इस दिन से आप Asus Zenfone 6 Smartphone को खरीद सकते है

यदि आप Asus स्मार्टफोन कंपनी के इस Asus Zenfone 6 Smartphone को खरीदना चाहते है तो आप 26 जून से खरीद सकते  26 जून को इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिकार्ट पर शुरू कर दी जाएगी। Asus Zenfone 6 Smartphone में आपको एक बेहतरीन डिस्प्ले दी जा रही है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में  6.53 इंच की AMOLED लगाई गई है। साथ ही Qualcomm Snapdragon 855 का शानदार प्रोसेसर भी दिया जा रहा है। जिससे आप इस स्मार्टफोन की स्पीड का आनंद ले सकते है।

5,000 mAh की बड़ी बैटरी इस स्मार्टफोन की विशेषता बताती है

Asus Zenfone 6 Smartphone Asus इस स्मार्टफोन में आपको फुल एचडी प्लस स्क्रीन देखने को मिलेगी। यदि हम इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो आपको Asus Zenfone 6 Smartphone में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है। जिससे आप इस स्मार्टफोन का अधिक समय तक उपयोग कर सकते है। Android 9.0 Pie बेस्ड कंपनी का कस्टम यूजर इंटरफेस Zen UI भी आपको इस स्मार्टफोन में दिए जा रहा है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है की यह फ़ोन कम समय में चार्ज हो जाता है।
फोटोग्राफी के लिए बेहतर विकल्प है Asus Zenfone 6 Smartphone
Asus Zenfone 6 Smartphone अगर किसी व्यक्ति को अधिक फोटोग्राफी का शौक है तो उस व्यक्ति के लिए Asus स्मार्टफोन कंपनी का यह फ़ोन सबसे अच्छा है। क्योंकि Asus Zenfone 6 Smartphone में 48MP का आकर्षिक कैमरा दिया जा रहा है। तथा इस स्मार्टफोन का दूसरा कैमरा 13MP का है। Asus Zenfone 6 Smartphone मे आप दो सिमकार्ड का उपयोग कर सकते है। साथ ही इस स्मार्टफोन में USB Type C का स्पोर्ट दिया जा रहा है 4G, WiFi और Bluetooth 5 जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स इस स्मार्टफोन की खासियत बताते है। अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा रहा है Asus Zenfone 6 Full Specification
Performance Snapdragon 855
Display 6.4” inch
RAM 8GB
Storage 256GB
Rear Camera 48MP + 13MP
Battery 5000 mAh
OS Android 9 Pie
Price 39,999/- रूपये
 

Click to read the full article

Tags:
Technology Tech smartphone Asus Zenfone 5z Asus Zenfone Max Pro M2 Asus Asus Zenfone 6 smartphone Specs Asus Zenfone 6 specs Asus Zenfone 6 Specifications Picture Quality Camera Asus Zenfone 6 features

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *