SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

Bigg Boss 13 Contestants Final List: बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स से उठा पर्दा, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

By deepika | September 30, 2019
Featured Image
Bigg Boss 13 Contestants Final List: बिग बॉस सीजन 13 का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था जो अब शुरू हो चुका है। इस रियलिटी शो की शुरुआत के साथ ही कंटेस्टेंट के नाम से भी पर्दा उठ गया हैं। हमने आपको पहले भी बताया है कि बिग बॉस 13 का ये सीजन पुराने सभी सीजन्स से काफी अलग होने वाला है। ऐसा अनुमान है कि यह सीजन बेहद टेढ़ा हो सकता है, घर में लड़कों की सफलता की चाबी लड़कियों के हाथ में होगी, फिर भी दोनों को साथ में सर्वाइव करना सीखना होगा। बिग बॉस के घर में कौन सफल होता है यह तो आने वाला समय ही बता सकता है। चलिए जानते हैं बिग बॉस के घर में कैद कंटेस्टेंट्स के बारे में:

Bigg Boss 13 Contestants Final List

1. रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

https://www.instagram.com/p/B2I5k6VgxzU/?utm_source=ig_web_copy_link टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रश्मि देसाई जो इस बार बिग बॉस का हिस्सा बनी हैं। सूत्रों के अनुसार,बिग बॉस में रश्मि सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट हैं। इन्होने टीवी धारावाहिक "उतरन" से करियर की शुरुआत की थी और हाल ही में बिग बॉस के नए प्रोमो में भी नजर आईं थीं। अब जल्द ही रश्मि बिग बॉस के घर में धमाल मचाती नजर आएंगी।

2. सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)

https://www.instagram.com/p/B3BvPNkDB20/?utm_source=ig_web_copy_link एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरियल 'बाबुल का अंगना छूटे ना' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और येः कलर्स के फेमस शो 'बालिका बधू' में भी नजर आ चुके हैं। बिग्ग बॉस के घर में हैंडसम हंक कहे जाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला भी कंटेस्टेंट बने हैं। वैसे तो, यह स्टार दिखने में बहुत स्वीट है लेकिन ख़बरों के अनुसार, सिद्धार्थ ने शो 'दिल से दिल तक' में इतने नखरे दिखाए थे कि मज़बूर होकर प्रड्यूसर ने इन्हे रिप्लेस कर दिया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो बिग बॉस के घर में भी अपने नखरे दिखाएंगे या नहीं।

3. देवोलीना भट्टाचार्जी (Debolina Bhattacharya)

https://www.instagram.com/p/B3B4i6MhtJb/?utm_source=ig_web_copy_link टीवी पर 'गोपी बहू' के किरदार से मशहूर होने वाली देवोलीना इन दिनों छोटे पर्दे से गायब हैं। उनके फैंस एक बार फिर से उन्हें बिग बॉस 13 के जरिए स्मॉल स्क्रीन पर देख सकेंगे। आपको बता दे, देवोलीना का नाम कई कॉन्ट्रोवर्सीज से जुड़ चुका है। शो 'साथ निभाना साथिया' में अपने को-स्टार्स के साथ झगड़ा और दूसरों पर चोरी का इल्जाम लगाने जैसी बातों की वजह से सुर्खियों में आना और फिर एक कारोबारी की हत्या में पुलिस पूछताछ के कारण देवोलीना नेगेटिव न्यूज में बनी रहीं थी। बिग बॉस के घर में वो अपनी इस छवि को सुधारना चाहेगी।

4. कोएना मित्रा (Koena Mitra)

https://www.instagram.com/p/B3B0ZdTpzV5/?utm_source=ig_web_copy_link फिल्म 'मुसाफिर' के गाने 'साकी-साकी' से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस कोएना मित्रा का नाम इस लिस्ट में अगला है। यह अभिनेत्री प्लास्टिक सर्जरी से लेकर बोल्ड अवतार और चेक बाउंस होने के मामले से सुर्खियों में बनी रही है और अब वो बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी हैं। हाल ही में,उन्ही के फेमस गाने 'ओ साकी साकी' को नए अवतार में पेश किया गया था जिसकी कोएना ने जमकर आलोचना की थी।

5. अबु मलिक (Abu Malik)

https://www.instagram.com/p/B3Bur_Nj5KW/?utm_source=ig_web_copy_link रियलिटी शो बिग बॉस में अनु मलिक के कंटेस्टेंट बनकर आने की खबरे तेज़ थी, लेकिन असल में बिग बॉस के घर में हिस्सा ले रहे है उनके छोटे भाई अबु मलिक जो लेखक और शो ऑर्गनाइजर का बिजनस चलाते हैं। जानकारी के अनुसार, "उन्होंने दुनियाभर में अभी तक करीब 10 हजार शो प्रड्यूस और परफॉर्म किए हैं।"

6. सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey)

https://www.instagram.com/p/B3B0h2VhVtq/?utm_source=ig_web_copy_link सिद्धार्थ डे एक स्क्रीनराइटर हैं। वह बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट के रूप में जाने वाले पहले राइटर होंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ ने ही बिग बॉस सीजन 1 के पहले दो एपिसोड लिखे थे। अब देखना होगा कि ये राइटर बिग बॉस के घर में क्या कमाल दिखा पाता है।

7. पारस छाबड़ा (Paras Chabra)

https://www.instagram.com/p/ByxcIlsF1hD/?utm_source=ig_web_copy_link बिग बॉस 13 के सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट में से एक हैं पारस छाबड़ा। अश्विनी कौल की तरह ही पारस भी इससे पहले डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भाग ले चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बिग बॉस के घर में पारस सर्वाइवल को लेकर दूसरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से चीजों को हैंडल कर पाएंगे। हाल ही में उन्हें टीवी धारावाहिक 'विघ्नहर्ता गणेश' में रावण का किरदार निभाते हुए देखा गया था। उनकी ऐक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा था।

8. आसिम रियाज (Asim Riaz)

https://www.instagram.com/p/B3Bvd7bDr2q/?utm_source=ig_web_copy_link आसिम रियाज एक मॉडल हैं और इनकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं। इससे पहले आसिम कई शोज के लिए स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। ख़बरों की मानें तो आसिम को सलमान का क्लोज भी माना जाता हैं।

9. माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)

https://www.instagram.com/p/B3AH0FeFM2b/?utm_source=ig_web_copy_link टीवी धारावाहिक 'नागिन 3' में चुड़ैल के किरदार में दिखाई देने वाली माहिरा काफी खूबसूरत अभिनेत्री हैं। माहिरा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कुंडली भाग्य' में भी नज़र आ चुकी हैं। ब्यूटीफुल माहिरा भी बिग बॉस के घर में ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आएगी।

10. शेफाली बग्गा (Shefali Bagga)

https://www.instagram.com/p/B3AR4vmnpqd/?utm_source=ig_web_copy_link शेफाली एक मीडिया पर्सनैलिटी हैं और उन्होंन कई शोज को भी होस्ट किया हैं। दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली शेफाली जर्नलिज्म बैकग्राउंड हैं। इसके साथ ही उनकी फिटनेस और ट्रैवल में भी काफी रुचि हैं। आजतक न्यूज़ चैनल की एंकर शेफाली बग्गा भी इस बार बिग बॉस के घर में दिखाई देगी।

11. शेहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

https://www.instagram.com/p/B2y3gdWBWeK/?utm_source=ig_web_copy_link शेहनाज गिल, यह पंजाबी कुड़ी भी बिग बॉस हाउस में ग्लैमर का तड़का लगाती नज़र आएगी। इनका नाम कई कॉन्ट्रोवर्सी से साथ भी जुड़ा रहा है। कुछ समय पहले ही शेहनाज ने पंजाबी अभिनेत्री हिमांशी खुराना के गाने का लाइव स्नैपचैट के दौरान मजाक उड़ाया था, जिसके तुरंत बाद दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी। आज भी दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की बेज़्ज़ती करने से बाज नहीं आती हैं।

12. दलजीत कौर (Daljeet Kaur)

https://www.instagram.com/p/B3B0X6up5Fl/?utm_source=ig_web_copy_link "इस प्यार को क्या नाम दू' से प्रसिद्ध हुई दलजीत कौर ने अगस्त में ही बिग बॉस शो का हिस्सा बनने की पुष्टि कर दी थी। काफी दिनों बाद टीवी का यह मशहूर चेहरा छोटे पर्दे पर कमबैक करता हुआ नज़र आएगा। बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट बनी दलजीत अदाकारा शालीन भनोट की पत्नी थीं लेकिन 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था।

13. आरती सिंह (Aarti Singh)

https://www.instagram.com/p/B3B_aVjjtck/?utm_source=ig_web_copy_link बिग बॉस 13 में बॉलीवुड के स्टार गोविंदा की भांजी और टीवी अभिनेत्री आरती सिंह भी कंटेस्टेंट बनी हैं। साल 2007 में सीरियल “मायका” से आरती ने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सूत्रों के अनुसार, इन दिनों यह ऐक्ट्रेस सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर रही हैं। अगर यह बात सच हुई तो रियलिटी शो में इस बार रोमांस का जबरदस्त तड़का लगना तय है।

Click to read the full article

Tags:
Bigg Boss Bigg Boss 13 Bigg Boss Season 13 Bigg Boss 13 Contestants Final List Rashmi Desai Siddharth Shukla Debolina Bhattacharya Abu Malik Siddharth Dey Asim Riaz Mahira Sharma Shefali Bagga Aarti Singh Shehnaaz Gill Bigg Boss 13 Final Contestants bigg boss 13 contestants 2019 bigg boss 13 contestants names bigg boss 13 timing Bigg Boss Season 13 Premiere

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *