SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

Bigg Boss Twist: क्यों छोड़ा परसा छाबड़ा ने बिग बॉस का घर ?

By Nidhi | February 15, 2020
Featured Image

देश के सबसे बड़े रियलिटी  शो 'बिग बॉस 13 ' का ग्रैंड फिनाले अब बस  कुछ ही घंटे दूर है । शो के फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताना चाहते हैं पर इसी बीच बिग बॉस के घर से एक बड़ी ख़बर आ रही है । 

बिग बॉस शो के प्रतिभागी 'पारस छाबड़ा'  ने ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले बिग  बॉस का घर छोड़ दिया है । स्पॉटबॉय वेबसाइट  के मुताबिक़ ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस ने  घर के सदस्यों के सामने एक ऑफर रखा था , इस ऑफर के मुताबिक 10  लाख रूपए नकद ले कर कोई एक सदस्य घर छोड़ सकता है । पारस छाबड़ा ने इस ऑफर को स्वीकार करते हुए घर से बाहर जाने का फैसला लिया है  ।

पहले अफवाह फैली थी की , आसिम रियाज़ ने घर छोड़ने का फैसला लिया है पर आसिम की टीम ने ट्विटर पर बयान दिया है कि , ये सिर्फ एक अफवाह है और आसिम अभी बिग बॉस के घर में ही हैं ।

पारस छाबड़ा के जाने के बाद अब घर में पांच सदस्य रह गए हैं । आसिम रियाज़  , सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई , शहनाज गिल और आरती सिंह। अब देखना ये है कि कौन आज रात बिग बॉस 13  का ताज अपने नाम करता है ।

कैसा रहा पारस का बिग बॉस सफर

पारस का बिग बॉस सफर एकदम जानदार रहा , उन्होंने घर के सभी सदस्यों के साथ मित्रता भरा व्यवहार ही दिखाया।

पारस और माहिरा कि केमिस्ट्री को भी पब्लिक ने बहुत पसंद किया । कभी कभी उनकी माहिरा के साथ नोंक  झोंक भी हुई । आकांक्षा पुरी के साथ ब्रेकअप के बाद  भी वो काफी कंट्रोवर्सी में रहे ।  

घर में उन्होंने तब सबको चौंका दिया जब उन्होंने सिद्धार्थ को इम्युनिटी टास्क में सुरक्षित कर लिया था । इसके बाद उनकी और सिद्धार्थ कि दोस्ती भी काफी बढ़ गई थी ।

पारस छाबड़ा के इस कदम से उनके फैंस का दिल तो टूट ही गया होगा , पर पारस ने सुरक्षित खेलते हुए ये बात तो साबित  कर दी बाप बड़ा न भैय्या सबसे बड़ा रुपैय्या ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि , बिग बॉस ख़त्म होने के एकदम बाद आप 17  फरवरी से शहनाज गिल और पारस को एक साथ छोटी स्क्रीन में देख पाएंगे । कलर्स चैनल के नए धारावाहिक 'मुझसे शादी करोगे' में दोनों स्टार्स आपको एक साथ काम करते दिखाई देंगे , इस धारावाहिक का पहला एपिसोड 17  फरवरी 2020  को रात 10 :30  बजे प्रसारित किया जाएगा ।

अधिक पढ़े

कैसे सफल बनें स्टीव जॉब्स ?, जानिये उनका सक्सेस मंत्रा

Flower Therapy से कैसे बढ़ाएं अपनी सुंदरता, जाने ये ख़ास टिप्स

Valentines Day Special: जाने प्यार के दिन जन्मी मधुबाला की कहानी

दिशा और आदित्य की फिल्म “मलंग” पर क्यों हुए गोवा के सीएम नाराज़ ?

पीएम मोदी पर दिया महेश भट्ट और जावेद अख्तर ने बड़ा बयान

Click to read the full article

Tags:
Bigg Boss 13 Paras Chhabra paras chhabra in bigg boss 13 why paras chhabra eliminated why paras chhabra out why paras chhabra out from bigg boss paras elimination reason bigg boss 13 elimination bigg boss 13 elimination hindi paras kyu aaye bahar paras kyu gye bahar

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *