Home खेल बैचेनी के चलते वेस्टइंडीज के Cricketer Brain Lara को कराया गया मुंबई...

बैचेनी के चलते वेस्टइंडीज के Cricketer Brain Lara को कराया गया मुंबई के अस्पताल में भर्ती

Brian Lara
हाल ही में वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी Brain Lara को परेल (मुंबई) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की लारा को बेचैनी की शिकायत थी जिसके चलते उन्हें जल्दी से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। त्रिनिदाद में रहने वाले वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज लारा 50 वर्ष की है। तथा उन्होंने कई वर्षों तक टीम वेस्टइंडीज के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। तथा यह दुनिया का एक मात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसने टेस्ट की एक ही पारी में 400 रन बनाए है। आजतक भी लारा के इस रिकॉर्ड को कोई तोड़  नहीं पाया है। फिलहाल अस्पताल की तरफ से उनकी हालत को लेकर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है की बहुत जल्द अस्पताल द्वारा Brain Lara की तबियत से जुडी कुछ जानकारी दी जाएगी।

टेस्ट मे लारा के नाम है 10 हजार से अधिक रन

Brain Lara में अपने पुरे क्रिकेट करियर में 131 टेस्ट मैच खेलें है। इसमें उन्होंने 52 की शानदार औसत से 11953 रन बनाए। तथा इन्होनें अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है। इसके अलावा, Brain Laraने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर में 299 मैच खेलें है जिसमें लारा के बल्ले से 40 की धमाकेदार औसत से 10405 रन निकले है। इतना ही नहीं Brain Laraसबसे अधिक टेस्ट रन बनाने की सूची में नंबर सात पर आते है। तथा टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है।

अपनी पहली टेस्ट मे बनाए थे लारा ने इतने रन

वेस्ट इंडीज के इस महान बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट की शुरुआत वर्ष 1990 में पाकिस्तान खिलाफ लाहौर में की थी। तथा लारा लाहौर के क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट पारी के साथ क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था। Brain Lara ने अपने उस मैच में 44 रन बनाए थे। जिससे वेस्टइंडीज के स्टाफ को अंदाजा हो गया था। की आने वाले समय में Brain Lara टीम वेस्टइंडीज के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होने वाले है।

पहला टेस्ट शतक AUS के खिलाफ आया 

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर Brain Lara के बल्ले से उनके करियर का पहले टेस्ट शतक आया था। वह शतक उन्होंने वर्ष 1993 में आया था। लारा अपनी इस पारी में शतक बनाने तक ही नहीं रोके बल्कि उन्होंने अपनी इस पारी में 277 रनों की शानदार पारी खेली। उस मैच का लारा के बल्ले से सबसे अधिक रन निकले थे।यह Brain Laraका टेस्ट करियर का पांचवा शतक बना था। लारा का सम्पूर्ण क्रिकेट करियर
फ़ॉर्मेट M Runs Avg SR
टेस्ट मैच (1990–2006) 131 11953 52.9 60.5
वनडे मैच (1990–07) 299 10405 40.5 79.5
प्रथम श्रेणी (1988–08) 261 22156 51.9
लिस्ट ए (1988–07) 429 14602 39.7
टी-20 (2010) 3 99 33.0 115.1
लारा के क्रिकेट करियर मे खेली गई कुछ पसंदीदा पारियाँ
  • 400* WI vs. ENG, 2004
  • 153* WI vs. AUS,1999
  • 375, WI vs. ENG, 1994
  • 213, WI vs. AUS, 1999
  • 277, WI vs. AUS, 1993
Brain Lara ने पुरे क्रिकेट करियर में कुल 53 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए
वेस्ट इंडीज के इस पूर्व खिलाड़ी ब्रायन चार्ल्स लारा के नाम कई अद्भुत रिकॉर्ड दर्ज है। Brain Lara पुरे क्रिकेट करियर में कुल 53 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए है। वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक इंटरनेशनल शतक लारा के नाम ही है। जिसमें लारा ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक लगाए है। जबकि एकदिवसीय मैचों में इनके नाम 19 शतक है। इसके अलावा, भी लारा 2003 में दक्षिण अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बना दिए थे। जोकि एक रिकॉर्ड है। वैसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जॉर्ज बेली का नामा भी इस सूची में लारा के साथ शामिल है। इतना ही नहीं लारा मात्र एकलौते बल्लेबाज है जिन्होनें अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की एक ही पारी में 500 से अधिक राण बनाए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here