ग्रामीण इलाकों मे शुरू करें ये बिज़नस - कमाएं महीने के इतने लाख रुपए

Business Ideas for Small Villages - रोजगार की कमी के कारण अधिकतर लोग अपना एक नया बिज़नेस शुरू करने के बारें में सोचते है। गाँव के मुकाबले किसी सिटी में रोजगार की प्राप्ति करना बहुत आसान होता है। इतना ही नहीं सिटी में विभिन्न प्रकार के बिज़नेस के अवसर भी होते है। यदि आप किसी ग्रामीण इलाके में रहते है तथा आप अपना कोई नया बिज़नेस शुरू करने के बारें में सोच रहे है तो आज हम आपको कुछ ऐसे Business Ideas (Business Ideas for Small Villages) देने वाले है। जिसकी मदद से आप अपना कोई नया Business शुरू कर सकते है। क्योंकि अधिकतर ग्रामीण इलाकों में यह देखा जाता है की उनके पास किसी प्रकार को कोई Business (Business Ideas for Small Villages) करने को नहीं होता है तो वह नए रोजगार की प्राप्ति या फिर कोई Business शुरू करने हेतु शहर चले जाते है। जबकि वह लोग इस बात से सम्पूर्ण रूप से अनजान होते है की वह ग्राम में रहकर भी एक अच्छा Business शुरू कर सकते है। वह अपना नया कोई Business (Business Ideas for Small Villages) ग्राम में इसलिए नहीं शुरू कर पाते है क्योंकि उनके पास एक बेहतर Business Idea नहीं होता है। लेकिन कई बिज़नेस में ऐसा होता है की आपको मुनाफा थोड़े समय बाद मिलना शुरू होता है। लेकिन आपको इससे अपना मनोबल नहीं गिराना चाहिए।
Business Ideas for Small Villages
-
केले खेती का कारोबार
-
एलोवेरा की खेती का कारोबार
जाने कैसे करें एलोवेरा की खेती
यदि आपको नहीं पता है की आपको किस प्रकार से एलोवेरा की खेती कर सकते है। यह एक ऐसे खेती है जिसे आप एक बार लगा लेते है तो आप करीबन 5 वर्ष तक खेती से जुड़े रहते है। यदि आप इसकी खेती करना चाहते है तो आप आपके पास एक हेक्टेयर जमीन की खेती के लिए करीबन 30 हजार रूपये की जरूरत पड़ती है। यदि आप एक बार एलोवेरा की खेती कर लेते है तो आप बहुत ही कम समय में अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। मार्किट में एक किलो एलोवेरा की कीमत लगभग 8 रूपये है। मानलीजिए आप एक बीघा जमीन में 2500 पौधे लगा सकते है। जिससे आप हर महीने कम से कम 40 हजार रूपये की धनराशि को अर्जित कर सकते है।-
पपीते की खेती का कारोबार
-
विभिन्न प्रकार के फूलों की खेती का कारोबार
Click to read the full article