PAN Card Aadhar Card Link Status Check Online : लिंक न होने पर होगी पैसों के लेन देन में परेशानी
PAN Card Aadhar Card Link Status Check Online : यदि आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही किया है। तो 31 दिसम्बर से पहले इसको जरुर लिंक करवा लें। क्योंकि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तय गई है। इसके बाद उन सभी पैनकार्डधारकों का पैनकार्ड अमान्य माना जाएगा।
PAN Card Aadhar Card Link Status Check Online कैसे करें
यदि आप अपने PAN Card Aadhar Card Link Status Check Online करना चाहते है तो आपको इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जैसे की :
- Pan Card Aadhar Card Link का ऑनलाइन स्टेटस जाने के लिए आपको सबसे पहले "NSDL e-PAN" की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको "Application Type" में जाकर "Pan New Change Request" के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना "ACKNOWLEDGEMENT NUMBER" को डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
किन कार्ड धारकों को PAN Aadhar लिंक करना है अनिवार्य
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के इस नए नियम को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने भारतीय कर कानूनों रखते हुए लागू किया है। जिसके बाद सभी कार्डधारकों को अंतिम तिथि यानी की 31 दिसम्बर से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होगा।
How to Link Aadhar and Pan Online
यदि आपके मन में अभी भी "How to Link Aadhar and Pan " जैसा कोई प्रश्न है तो आप इसका उत्तर निम्नलिखित बिन्दुओं को देखकर जान सकते है :
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले www.incometax.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको "Quick Links" के विभाग में जाकर Link Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपना पैन, आधार और मोबाइल नंबर को भरना होगा।
- इसमें बाद आपको "I validate my Aadhaar details" के विकल्प का चयन करना होगा।
- यह करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP भरने के बाद आपको 'Validate' के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इन सभी चरणों का सफलतापूर्वक पालन करने के बाद आपका "e Filing Link Aadhar with Pan " हो जाएगा।
जानें PAN to Aadhaar लिंक करना क्यों है जरूरी?
यदि आपने इनकम टैक्स विभाग द्वारा दी अंतिम तिथि से पहले अपने पैन को आधार से लिंक नही किया होगा। तो इसके बाद यानी 1 जनवरी 2026 को आपका पैन कार्ड अमान्य माना जाएगा। इतना ही नही, आपको विभिन्न प्रकार की पैसों की लेन देन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
विशेषकर उन कार्ड धारकों को "Income Tax Pan Card Link Aadhar Card" करना अनिवार्य है। जिनको PAN Card 1 अक्टूबर, 2024 से पहले आधार नंबर का उपयोग करके जारी किया गया था। भारत के इनकम टैक्स विभाग द्वारा 3 अप्रैल 2025 की अधिसूचना के माध्यम से पहले से स्पष्ट कर दिया था की ऐसे पैन यूजर्स को इस वर्ष के अंत तक लिंकिंग प्रोसेस पूरा करना होगा।
Click to read the full article
No tags available for this post.