Fashion Tips For Girls: हर लड़की को पता होने चाहिए ये फैशन सीक्रेट्स
Best Fashion Tips For Girls: फैशन हर लड़की की पर्सनैलिटी को एक नया लुक देता है। फैशन सिर्फ कपड़े पहनने का ही एक तरीका नहीं है, बल्कि ये वो आत्मविश्वास है जिसे हर लड़की दुनिया के सामने अपने अंदाज़ को एक अलग तरीके से पेश करती है।
अगर आप भी अपने लुक में थोड़ा बदलाव लाना चाहती हैं या अपने डेली आउटफिट्स को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो ये फैशन टिप्स आपके लिए बेहद काम के हो सकते हैं। इन बेस्ट फैशन टिप्स को हर उम्र की लड़की फॉलो करके सुंदर और स्टाइलिश दिख सकती है।
लड़कियों के लिए टॉप 8 फैशन टिप्स
1. अपने बॉडी टाइप को समझें
हर लड़की की बॉडी शेप अलग-अलग होती है, इसलिए फैशन का सबसे पहला रूल है अपनी बॉडी को समझना। चाहे आपका फिगर पियर-शेप हो, ऑवरग्लास शेप हो या फिर एप्पल-शेप हो।
आपको हमेशा अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ही अपने लिए आउटफिट चुननें चाहिए। इससे न सिर्फ कपड़े आपको बेहतर फिट होंगे बल्कि आपका लुक भी नेचुरल और ग्रेसफुल लगेगा।
2. बेसिक आउटफिट्स कलेक्ट करें
आपके पास कुछ बेसिक कपड़े ज़रूर होने चाहिए, जैसे- अच्छी फिटिंग वाली जीन्स, वाइट टी-शर्ट, ब्लैक टॉप, न्यूट्रल कलर की जैकेट और एक क्लासिक कुर्ती। ये बेसिक आउटफिट्स किसी भी मौके पर आसानी से स्टाइल किए जा सकते हैं और आपको एक परफैक्ट लुक दे सकते हैं।
3. एक्सेसरीज़ का सही इस्तेमाल
किसी भी सिंपल आउटफिट को ग्लैमरस बनाने का सबसे आसान तरीका है आपके एक्सेसरीज़। ईयररिंग्स, नेकलेस, वॉच, ब्रेसलेट, फैंसी गॉगल्स या स्कार्फ आपके लुक को पूरी तरह से बदल सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, हमेशा ओवर-एक्सेसराइज़िंग से बचें।
4. सही फुटवियर चुनें
फुटवियर आपके स्टाइल का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। कॉलेज जाने के लिए स्नीकर्स, पार्टी के लिए हील्स, और रोज़ाना के लिए कम्फ़र्टेबल स्लीपर चप्पल या सैंडल का इस्तेमाल करना चाहिए।
इन सबका सही कॉम्बिनेशन आपके लुक को हमेशा ट्रेंडी रखेगा। आप अपने फुटवियर का रंग अपने आउटफिट से मैच भी कर सकती हैं।
Note: फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े latest blogs को पढ़ने के लिए hindi flypped से जुड़े रहें।
5. लेयरिंग से बनाएँ स्टाइल
आजकल लेयरिंग काफी ट्रेंड में है। डेनिम जैकेट, श्रग, कार्डिगन या लॉन्ग कोट को अपने आउटफिट के साथ मैच करके आप अपने लुक को और स्टाइलिश बना सकती हैं।
लेयरिंग न सिर्फ फैशनेबल लगती है बल्कि ये हर मौसम के हिसाब से आरामदायक भी होती है।
6. मेकअप रखें नेचुरल
फैशन का मतलब ज़रूरत से ज़्यादा मेकअप करना नहीं होता। आप सिंपल मेकअप जैसे- हल्की-सी क्रीम, मस्कारा, लिप बाम या लाइट शेड की लिपस्टिक भी आपके लुक को फ्रेश और नेचुरल बनाए रखता है। हल्का मेकअप आपको हमेशा सुंदर बनाएगा।
7. हेयरस्टाइल पर ध्यान दें
स्टाइलिश दिखने के लिए अच्छे कपड़े, एक्सेसरीज़, फुटवियर और मेकअप के साथ-साथ हेयरस्टाइल भी फैशन का सबसे ज़रूरी पार्ट है। हेयरस्टाइल ही आपके लुक को पूरा करता है।
ब्रेड्स, पोनीटेल, बन या सॉफ्ट कर्ल्स में से आप अपने बालों के टेक्सचर के हिसाब से हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। हेयर टाई, क्लिप या हेडबैंड से हेयरस्टाइल को और अट्रैक्टिव लुक दिया जा सकता है।
8. खुद के स्टाइल पर भरोसा रखें
फैशन का कोई एक रूल नहीं होता, इसलिए सबसे खास बात ये है कि जो आपको अच्छा लगे और जिसमें आप आत्मविश्वास महसूस करें, वही पहनें। दूसरों की नकल करने से बेहतर है कि आप अपना खुद का सिग्नेचर स्टाइल सबके सामने पेश करें।
Read More
- सोनाक्षी सिन्हा की स्किन का राज़
- रंग के कपडे पहनने से मिलेगी आपको इंटरव्यू में सफलता
- किस तरीके से आप Happy रहकर कर सकते है ऑफिस में Work
- हर सफलता की चाबी है आपके पास बस उसे पहचानने की है जरूरत
अंत में
फैशन का असली मतलब होता है खुद को एक्सप्रेस करना। इसलिए फैशन में आप अपने कम्फर्ट और कॉन्फिडेंस को जितना महत्त्व देंगी, आपकी पर्सनैलिटी हर आउटफिट में उतनी ही ज़्यादा चमक उठेगी।
FAQs
1. सुंदर दिखने के लिए कैसे कपड़े पहनने चाहिए?
उत्तर- लड़कियों को सुंदर दिखने के लिए हमेशा अपनी फिटिंग और कम्फर्ट के हिसाब से ही कपड़े पहनने चाहिए।
2. पतली लड़कियों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए?
उत्तर- जो लड़कियाँ पतली होती हैं, उन्हें अपनी फिटिंग से थोड़े ढीले कपड़े ही पहनने चाहिए।
3. कम हाइट वाली लड़कियाँ कैसे कपड़े पहने?
उत्तर- जिन लड़कियों की हाइट छोटी है और अगर वो लंबी दिखना चाहती हैं, तो उन्हें वी-नेकलाइन शेप के कपड़े पहनने चाहिए।
Click to read the full article
No tags available for this post.