SEARCH

Find the latest news and articles

Searching articles...

आपके खाते में आएँगे 4000 रुपये -पढ़े पूरी खबर।

By |
आपके खाते में आएँगे 4000 रुपये -पढ़े पूरी खबर।

यह खबर पड़ कर आप चौक मत जाइएगा की हर किसी के खाते में सरकार 4000 रुपये डालने वाली है। यह खबर प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि योजना है। जिससे पैसा सीधे किसान भाइयो के बैंक खाते में जाता है। 

आइये जानते है क्या है यह योजना 

यह योजना हमारे किसान भाइयो के लिए चलाई गयी थी ताकि  वो अपनी खेती बड़ी सही और सुचारु रूप से कर सके इस योजना के तहत उनको सालाना 6000 रुपये मिलेगे। जिससे हमारे किसान भाइयो का भला हो और उनको आर्थिक मदद मिल सके जिसे वह बड़ी खुशहाली से खेती कर सके। 
 6000 रुपये उनको तीन चरण में मिलेंगे। हर चरण में 2000 उनके बैंक अकाउंट में डाले जायेगे और उनको फ़ोन पर मैसेज भेज कर इसके बारे में बताया जायेगा। 
इस स्किम की आखरी क़िस्त अब इन किसान भाईओ के बैंक खाते में आने वाली है। यह लाभ देश के हर किसान को मिलेगा। इस स्किम का लाभ 14 . 5 करोड़ किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिन्होने इस योजना में आपने आप को रजिस्टर करवा रखा है। उन्हे इस योजना का लाभ मिलेगा। 

किनको नहीं मिलेगा यह लाभ 

1. संवेधानिक पद संभालने वाला किसान परिवार ।
2. राज्य और केंद्र सरकार के साथ पी एस यु  और सरकारी स्व्यात निकायों के सेवारत ।
3. सेवानिवृत अधिकारी और कर्मचारी ।
4. डॉक्टर ,वकील और इंजीनियर ।
5. 10000 से अधिक की पेंशन वाले किसान ।

क्या सरकारी कागज़ चाहिए किसान को 

इस योजना में अपने आप को रजिस्टर करवाने के लिए किसान भाइयो को अपना वोटर ईडी कार्ड , आधार कार्ड , यहाँ ऐसा कोई कागज़ जिसे वह भारत का  स्थाई  नागरिक हो। उसके पास बैंक के पासबुक अकाउंट की  कॉपी हो। 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास अपनी ज़मीन का पर्चा होना चाहिए ताकि पता चल सके उसके पास कितनी ज़मीन है। 

❖ और पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर में आईईडी बम को डिफ्यूज किया गया -आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम

आज देश के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स का हो सकता है ऐलान

हाजीपुर में कांग्रेस नेता की गोली मार कर की हत्या राजनितिक साजिश की आशंका।

एक्टर कुशल पंजाबी का निधन घर में लटका मिला शव।

कारगिल युद्ध के किंग लड़ाकू विमान मिग-27 आज आखिरी बार भरेंगे उड़ान।

Click to read the full article