SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

भारतीय वायु सेना ने लॉन्च की Indian Air Force: A cut above मोबाइल गेम

By Gautam | July 31, 2019
Featured Image
Indian Air Force Game Download - भारतीय एयरफोर्स ने द्वारा हाल ही में Air Combat गेम को लॉन्च कर दिया है। इस बात की जानकारी भारतीय वायु सेना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। भारतीय वायु सेना द्वारा लॉन्च की गई इस गेम का नाम Indian Air Force: A cut above है। वायु सेना की मोबाइल गेम (Indian Air Force Game Download) को इंडियन एयर फाॅर्स के चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ द्वारा लॉन्च किया गया है। यह एक स्मार्टफोन बेस्ड गेम है। जिसको आप अपने स्मार्टफोन में अच्छे से चला सकते है। भारतीय वायु सेना को इस प्रकार की गेम को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य यह है की भारत के सभी युवाओं को वायु सेना के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके।

Indian Air Force Game Download

वायु सेना द्वारा इस गेम (Indian Air Force Game Download) को मोबाइल यूजर के लिए तैयार किया गया है इतना ही नहीं आपको इस गेम में कई प्रकार के आकर्षिक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, आपको इस गेम में अन्य प्रकार के मोड ही उपलब्ध कराए जाएंगे। जैसे की ट्रेनिंग, सिंगल प्लेयर और फ्री फ्लाइट आदि। जिसकी मदद से आप इस गेम को अच्छे से ऑपरेट करना सीख सकते है। साथ ही भारतीय वायु सेना ने अपनी इस मोबाइल गेम (Indian Air Force Game Download) को लेकर यह कहा है की इस गेम को एंड्रॉयड और iOS स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध है। अब आप सोच रहें होंगे की आपको इस गेम को डाउनलोड करने के लिए क्या किसी प्रकार का कोई चार्ज देना होगा। तो हम आपको बताना चाहते है की आप इस गेम को फ्री में ही डाउनलोड कर सकते है। इंडियन एयर फाॅर्स द्वारा लॉन्च की गई इस गेम (Indian Air Force Game Download) में आपको 10 मिशन देखने को मिलेंगे। इन सभी दस मिशन में आपको विभिन्न प्रकार की स्टोरीलाइन भी उपलब्ध कराई जाएगी। आपको इस गेम में फाइटर्स, ट्रांसपोर्ट और हेलिकॉप्टर्स भी मिलेंगे। यदि आपके पास ऑनलाइन कनेक्शन नहीं है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इस गेम को ऑफलाइन ही अच्छे से खेल सकते है।
PUB-G की तरह है यह गेम
इस गेम (Indian Air Force Game Download) को खेलते समय आप विभिन्न प्रकार के खिलाडियों का चयन कर सकते है वह ऑप्शन आपको इस गेम में दिख जाएगा। आप इस गेम को अपने पार्टनर के साथ भी खेल सकते है। इसमें कुछ ऑप्शन PUB-G से मिलते है। आपको इस गेम में ऑग्मेंटेड रियलिटी का स्टाइलिश फीचर भी दिया जा रहा है। जिसकी मदद से आप इस गेम को बेहतर तरीके से खेल सकते है। जब आप इस गेम के ट्रैंनिंग मोड़ में जाएंगे तो आपको उस दौरान बताया जाएगा की आपको इस गेम को खेलते समय एयरक्राफ्ट को किस प्रकार से संभालना होगा। इतना ही नहीं आपको इसमें Indian Air Force के वेपन और टैक्टिक्स में बारें में भी विस्तार से बताया जाएगा। इंडियन एयर फाॅर्स द्वारा लॉन्च की गई यह गेम 1GB की है। इस गेम में आपको हाई प्रोफाइल परफॉर्मेंस एयरक्राफ्ट अच्छे से सँभालने के लिए अच्छे से बताया जाएगा। जिसके बाद आप इस गेम में एयरक्राफ्ट की प्राप्ति कर पाएंगे।

Click to read the full article

Tags:
Tech News Indian Air Force Game Latest Game Indian Air Force: A cut above IAF Game PUB-G

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *