SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

जय मम्मी दी का ट्रेलर लांच (Jai Mummy Di trailer launch)

By Ashish Mittal | December 14, 2019
Featured Image
12 दिसंबर को जय मम्मी दी का ट्रेलर मुंबई मे लांच किया गया। इस फिल्म को भूषण कुमार टी सीरीज के मालिक और लव रंजन ने मिल के बनाया है। नवजोत गुलाटी ने निर्देशित किया हैं। यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म हैं। मुंबई मे एक शानदार इवेंट मे इसका ट्रेलर लांच किया गया। जिसमे सारे कलाकार ,प्रोडूसर ,निर्देशक मौजूद थे।

❍ फिल्म के कलाकार। 

इस फिल्म मे मुख्य कलाकार
सनी सिंह -ने पुनीत  का किरदार निभाया हैं। सनी फिल्म का हीरो हैं।
सोनाली सहगल  ने सांझ का  किरदार निभाया हैं। सोनाली फिल्म का हीरोइन है।
सुप्रिया पाठक  ने लाली का किरदार निभाया हैं जो की सनी की माँ बानी हैं फिल्म मे ,
पूनम ढिल्लों ने पिंकी का किरदार निभाया हैं जो की सोनाली की माँ  बनी हैं।
बाकि और सारी सपोर्टिंग कास्ट हैं।

❍ फिल्म की कहानी। 

यह एक कॉमेडी फिल्म हैं जिसे नवजोत गुलाटी ने निर्देशित किया हैं। इस के निर्माता लव रंजन  जो पहले भी कही फिल्म निर्देशित कर चुके हैं और भूषण कुमार ने किया जो टी - सीरीज के मालिक हैं और म्यूजिक इंडस्ट्रीज के किंग है  और कही सारी फिल्म के निर्माता रह चुके हैं।
फिल्म मे सनी सिंह पुनीत का किरदार निभा रहा हैं।  वह सोनाली सहगल से पहले तो नफरत करता हैं जो की फिल्म मे साँझ का किरदार निभा रही हैं  वह भी पहले उसे नफरत करती हैं लेकिन बाद हालत ऐसे बनते हैं की वह एक दोनों से प्यार करने लगते हैं।
लेकिन उनकी मम्मी पुनीत की मम्मी लाली (सुप्रिया पाठक ) निभा रही हैं और उसकी पड़ोसन  पिंकी (पूनम ढिल्लों ) बनी है  उनकी बेटी हैं साँझ  इन दोनों की एक मिनट भी नहीं बनती। अब कैसे पुनीत और साँझ की शादी  होगी जहा उनकी मम्मी उनकी शादी मैं रोड़ा बनी हैं और कैसे  वह दोनों अपनी मम्मी को मनाते हैं इस के लिए  आप को 17  जनवरी तक इंतज़ार करना पड़ेगा।

❍ निर्देशक ने क्या कहा। 

नवजोत गुलाटी जो इस फिल्म से निर्देशक के क्षेत्र मे कदम रख रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भी नवजोत ने ही लिखी हैं। नवजोत ने कहा जब भी मे कोई फिल्म बनता हु या फिर लिखता हु उसमे माँ के किरदार को मुख्य किरदार बना कर ही लिखता हु क्योकि मैं अपनी माँ से बहुत प्यार करता हु और उनसे मैं जुड़ा हुआ हु।
 नवजोत ने कहा की हमेशा फिल्म मे बाप -बेटे में मतभेद होते हैं लेकिन असल ज़िन्दगी मे माँ हमारी सारी समस्याओ का निवारण करती हैं जो चीज़ उने पसंद नहीं आती तो बहुत मुश्किल आती हैं।

❍ कब फिल्म रिलीज़ होगी। 

 नवजोत गुलाटी निर्देशित फिल्म  जय मम्मी दी  17 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी।

❖ और पढ़ें:


➥ निर्भया के दोषियो को जल्द होगी फांसी। (Nirbhaya’s culprits will soon be hanged) ➥ 142 साल के क्रिकेट के इतिहास मे पहली बार दो बल्लेबाज़ टॉप पर ( Two batsmen topped for the first time in the history... ➥ थाइरोइड में क्या खाये और क्या नहीं। ( What to eat and not in thyroid) ➥ दीपिका की फिल्म छपाक पर आमिर का ट्वीट( Aamir’s tweet on Deepika’s film Chhapak) ➥ कपिल शर्मा के घर आयी एक परी (An angel came to Kapil Sharma’s house)

Click to read the full article

Tags:
280 words Tweet updates Jai Mummy Di trailer launch jai mummy di release date navjot gulati jai mummy di review jai mummy di jai mummy di official trailer jai mummy di trailer jai mummy di songs latest Jai Mummy Di movie Jai Mummy Di movie updates Jai Mummy Di movie news Jai Mummy Di movie 2019 Jai Mummy Di movie updates of Jai Mummy Di movie Jai Mummy Di movie news today Jai Mummy Di movie trailer 2019 latest movie updates of bhushan kumar bhushan kumar upcoming movies bhushan kumar movies 2019 latest jai mummy di trailer

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *