Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: 14 साल बाद टूटा जय भानुशाली–माही विज का रिश्ता, कपल ने बताई अलग होने की वजह
Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce News: टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में शुमार जय भानुशाली और माही विज ने आखिरकार अपनी 14 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला किया है।
रविवार को दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने अलग होने की खबर को कन्फर्म किया है, जिससे उनके लाखों फैंस काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
आपको बता दें कि जय और माही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर मैसेज शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने प्यार और पूरे सम्मान के साथ अलग होने का फैसला लिया है, लेकिन वे हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते रहेंगे।
उन्होंने लिखा कि आज हम ज़िंदगी के सफर में अलग होने का फैसला चुनते हैं, लेकिन फिर भी हम एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े हैं।
इस कहानी में कोई विलेन नहीं है
दोनों ने अपने नोट में खासतौर पर यह बात साफ की है कि उनके अलग होने में किसी एक की गलती नहीं है और मीडिया में चल रही अफवाहों से बचकर रहें। उन्होंने लिखा कि उनके इस फैसले में कोई विलेन नहीं है और वो शांति से अपनी ज़िंदगी के इस नए चैप्टर की शुरुआत करना चाहते हैं।
बच्चों के लिए हमेशा साथ होंगे जय और माही
जय और माही के तीन बच्चे हैं और दोनों ने कहा कि अब भी उनका सबसे ज़्यादा फोकस बच्चों की भलाई और उनके लिए अच्छे माता-पिता बनने पर रहेगा। उन्होंने बताया कि वे बच्चों की परवरिश में हमेशा साथ रहेंगे और आगे भी दोस्त जैसा व्यवहार करेंगे।
जय ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वे हमेशा एक दूसरे का सम्मान करेंगे और एक दूसरे की इज्जत बनाए रखेंगे, चाहे वे अलग रहें या साथ। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस से प्यार और सम्मान की गुजारिश भी की।
बॉलीवुड और मनोरंजन से जुड़ी latest news को पढ़ने के लिए hindi flypped से जुड़े रहें।
लंबे समय से चल रही थी जय और माही के अलग होने की खबर
पिछले कुछ महीनों से दोनों के अलग होने की खबरें और तलाक की अफवाहें मीडिया में चल रही थीं। कई बार माही विज ने तलाक से जुड़ी अटकलों को नकारते हुए कहा था कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देतीं और लोगों से भी निजी मामलों में दखल न देने की अपील की थी।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि जुलाई-अगस्त 2025 के बीच दोनों ने तलाक की फाइलिंग और बच्चों की कस्टडी से जुड़े कागजात पर साइन किए थे, लेकिन यह आधिकारिक तौर पर तब तक साफ नहीं हुआ था, लेकिन अब कपल ने खुद इस खबर को साफ कर दिया है।
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
टीवी इंडस्ट्री और फैंस के लिए यह खबर काफी इमोशनल है। जय-माही को टीवी इंडस्ट्री में सबसे मजबूत और प्यारे कपल्स में से एक माना जाता था, जिसने लंबे समय तक साथ काम किया और कई रियलिटी शोज़ में भी देखा गया।
अब जब उन्होंने अलग होने का ऐलान कर दिया है, तो कई फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, प्यार भेज रहे हैं और इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएँ दे रहे हैं। दोनों ने भी फैंस से यही गुज़ारिश की है कि वे उनके इस फैसले का सम्मान करें।
FAQs
1. जय भानुशाली और माही विज ने कब अलग होने की पुष्टि की?
उत्तर- दोनों ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर अलग होने की पुष्टि की।
2. जय और माही ने क्या तलाक के फैसले में किसी एक को जिम्मेदार ठहराया है?
उत्तर- नहीं, कपल ने साफ कहा कि इस कहानी में कोई विलेन नहीं है।
3. क्या जय और माही दोनों बच्चों की परवरिश साथ करेंगे?
उत्तर- हाँ, जय और माही ने बच्चों के लिए मिलकर को-पेरेंटिंग करने की बात कही है।
4. कपल ने फैंस से क्या अपील की है?
उत्तर- उन्होंने अपने फैसले का सम्मान करने और बच्चों की निजता बनाए रखने की अपील की है।
Click to read the full article