Find the latest news and articles

नेहा कक्कड़ ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी अपनी चुप्पी, ब्रेक पोस्ट के पीछे की पूरी सच्चाई क्या है

By |
नेहा कक्कड़ ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी अपनी चुप्पी, ब्रेक पोस्ट के पीछे की पूरी सच्चाई क्या है

Neha kakkar divorce News : मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किए गए एक इमोशनल पोस्ट के बाद यह चर्चा बहुत ही तेज़ हो गई कि क्या नेहा और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते में दरार आ गई है।

पोस्ट के कुछ ही घंटों में यह मामला इतना बढ़ गया कि तलाक तक की अफवाहें भी उड़ने लगीं। हालांकि, अब नेहा कक्कड़ ने खुद सामने आकर इन सभी अटकलों पर एक विराम लगा दिया है।

Neha kakkar के सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ पूरा विवाद

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह अपनी जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर उस चीज़ से ब्रेक लेना चाहती हैं, जो इस वक्त उनके दिमाग पर काफी भारी पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह कब और कैसे वापस आएंगी।

इसके साथ ही नेहा ने पापराज़ी और फैंस से अपील भी की है कि वे उनकी तस्वीरें या वीडियो न बनाएं और उनकी प्राइवेसी काभी सम्मान करें। यह पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा, लेकिन थोड़ी ही देर बाद नेहा ने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। यहीं से कयासों का दौर शुरू हो गया।

रिश्तों से ब्रेक शब्द ने बढ़ाई गलतफहमी (neha kakkar relationship)

नेहा द्वारा पोस्ट में इस्तेमाल किए गए “relationships” शब्द से लोगों की उलझन ज्यादा बढ़ गई। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस शब्द को सीधे उनके वैवाहिक रिश्ते से जोड़ दिया। देखते ही देखते यह चर्चा एक आम होती चली गई कि नेहा और रोहनप्रीत (neha kakkar rohanpreet) के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

कुछ फैंस ने चिंता जताई तो वहीं कई लोगों ने बिना किसी पुष्टि के तलाक की खबरें तक फैलानी शुरू कर दीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह के दावे और अनुमान भी सामने नज़र आने लगे।

नेहा कक्कड़ ने दी - सफाई मेरे पति को इसमें मत घसीटिए (Rohanpreet divorce news)

तलाक की अफवाहों के बढ़ने के बाद नेहा कक्कड़ ने फिर एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करके पूरी स्थिति को साफ किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लोग उनके “मासूम पति” और परिवार को इस मामले से दूर रखें साथ ही इसमें न घसीटें।

नेहा ने लिखा कि उनका परिवार और रोहनप्रीत ही उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं और आज वह जो कुछ भी हैं, उनके सपोर्ट की वजह से हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उनका ब्रेक लेना उनके पति से किसी तरह की नाराज़गी या रिश्ते की समस्या के कारण नहीं है।

Neha Kakkar trolling बनी ब्रेक लेने की बड़ी वजह (why Neha Kakkar need break in hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ के इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह ट्रोलिंग भी है। उनका नया गाना ‘कैंडी शॉप’ रिलीज़ होने के बाद सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त लोचना का शिकार हुआ था।

गाने के बोल, म्यूज़िक और डांस स्टेप्स को लेकर कई यूज़र्स ने नेहा को जमकर ट्रोल किय, तो  कुछ लोगों ने इसे “क्रिंज” बताया। कुछ ने व्यक्तिगत टिप्पणियां भी कीं। लगातार नेगेटिव कमेंट्स और आलोचना ने नेहा को मानसिक रूप से बहुत थका दिया, जिसके चलते उन्होंने कुछ समय के लिए लाइमलाइट से दूर रहने का फैसला किया।

पोस्ट डिलीट करने पर भी उठे सवाल (Neha Kakkar personal life controversy in hindi)

नेहा द्वारा पोस्ट डिलीट किए जाने के बाद भी यह विवाद शांत नहीं हुआ। कई लोगों ने सवाल उठाया कि अगर बात इतनी गंभीर होती तो पोस्ट हटाने की ज़रूरत क्यों पड़ी। कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट तक कह दिया।

हालांकि, नेहा ने खुद माना कि उन्हें इतनी निजी भावना सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए थी और यही वजह थी कि उन्होंने अपने सभी पोस्ट को हटा दिया।

फैंस का मिला-जुला रिएक्शन

इस पूरे मामले पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar divorce buzz) के फैंस की प्रतिक्रिया भी मिली-जुली रही। एक तरफ जहां कई फैंस ने उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समर्थन किया, वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर आलोचना जारी रखी।

कई सेलेब्रिटीज़ और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी नेहा के फैसले को समझदारी भरा बताया और उन्हें मजबूत बने रहने की सलाह दी।

तलाक की खबरें पूरी तरह अफवाह (Did Neha Kakkar confirm divorce in hindi)

अंत में नेहा कक्कड़ ने एकदम साफ कर दिया कि उनके और रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते में कोई समस्या नहीं है। तलाक की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद और अफवाह हैं। उनका ब्रेक लेना सिर्फ मानसिक शांति और खुद को समय देने के लिए है, न कि किसी रिश्ते के खत्म होने का कोई संकेत है।

Click to read the full article

No tags available for this post.