सलमान खान की इस फिल्म में नजर आने वाली सोनू की टीटू की स्वीटी

Nushrat Bharucha New Project
नुसरत भरुचा एक ऐसी अभिनेत्री ने जिन्होंने बहुत कम ही फिल्मों में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। नुसरत भरुचा जिस फिल्म में आपको दिखने वाली है उस फिल्म को सलमान खान द्वारा प्रोड्यस किया जा रहा है। इसलिए यह फिल्म नुसरत भरुचा के लिए और भी अधिक खास रहने वाली है सलमान खान अपनी एक्टिंग का जौहर तो पूरी दुनिया को दिखा ही चुके है साथ ही में अब वह अपने फिल्म प्रोडक्शन के माध्यम से एक अलग मुकाम हासिल करना चाहते है। इस बारें में तो आपको पता ही होगा की सलमान खान इससे पहले भी कई टीवी शो को प्रोड्यूस कर चुके है। कहा जा रहा है की सलमान खान बहुत ही जल्द एक नई फिल्म को अपने फैंस के सामने लाने वाले है। सलमान खान की इस फिल्म का नाम 'बुलबुल मैरिज हॉल प्रेजेंट' है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है की इस फिल्म के लिए नुसरत (Nushrat Bharucha New Project) को ऑफर किया गया है। जिसके बाद नुसरत बरूचा द्वारा इस ऑफर को स्वीकार भी कर लिया गया है।इस फिल्म में नुसरत बरूचा का होगा मुख्य किरदार
बॉलीवुड न्यूज़ के अनुसार, आपको फिल्म में नुसरत बरूचा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। यह भी सुनने में आ रहा था की इस फिल्म को अन्य कई चेहरों की तलाश की जा रही है। कहा जा रहा है की यह फिल्म दिल्ली में रहने वाले दो भाईयों के ऊपर आधारित है। इस पूरी फिल्म में मैरिज हॉल को केंद्र बिंदु बनाया गया है। नुसरत ने बहुत कम समय में बॉलीवुड जगत के अंदर अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। नुसरत बरूचा (Nushrat Bharucha New Project) ने प्यार का पंचनामा - 2, आकाशवाणी और सोनू की टीटू की स्वीटी में भी काम किया है इन तीनों में फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया है। बुलबुल मैरिज हॉल की शूटिंग को इस ही वर्ष अक्टूबर के महीने से शुरू किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन रोहित नैयार द्वारा किया जा रहा है। अब देखना यह होगा की नुसरत बरूचा (Nushrat Bharucha New Project) की बाकी फिल्मों के साथ ही क्या इनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में अपना जादू बिखेर पाएगी या नहीं।
Release in Year |
Movie Name |
Box Office Verdict |
2018 |
Sonu Ke Titu Ki Sweety |
Super Hit |
2015 |
Pyaar Ka Punchnama 2 |
Super Hit |
2011 |
Pyaar Ka Punchnama |
Hit |
Click to read the full article