Find the latest news and articles

Stranger Things 5 Finale Trailer Review: इस एपिसोड में ये किरदार मर सकता है…

By |
Stranger Things 5 Finale Trailer Review: इस एपिसोड में ये किरदार मर सकता है…

Stranger Things 5 Finale Trailer Review: - हाल ही में नेटफ्लिक्स की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली सीरिज, Stranger Things के पाँचवे सीज़न का ट्रेलर जारी कर दिया है। जबकि इस सीरिज को सभी सिनेमाघरो और Netflix में नए वर्ष की पूर्व संध्या को पर रिलीज की जाएगी। ट्रेलर के जारी होने के बाद, सभी प्रसंशकों में बेहद उत्सुकता बनी हुई है। 

Stranger Things 5 Finale Trailer Review

इससे पहले स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के Volume 1 और Volume 2 सिनेमाघरों और नेटफ्लिक्स पर दिखाया जा चुका है। इन दोनों को ही दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। ऐसी कुछ उम्मीद Stranger Things 5 Finale Trailer को देखकर लगाई जा रही है।

इस समय Stranger Things 5 Finale Trailer के बाद सीरीज को काफी अधिक ट्रेंड्स किया जा रहा है। इसके ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक उत्साहित होने के साथ ही काफी भावुक भी दिखाई दे रहे है।

500 से अधिक सिनेमाघरों में दिखेगा Stranger Things 5 का जलवा

क्या आपको पता है कि स्ट्रेंजर थिंग्स के इस पाँचवे सीजन को अमेरिका और कनाडा के 500 से अधिक सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। इतना ही नहीं, आप इस सीरिज को घर बैठे नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते है।

इस सीजन के ट्रेलर के जारी होने के बाद, Netflix ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया पर यह ट्रेलर शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा है। जिसनें सभी दर्शकों को भावुक कर दिया है। क्योंकि कैप्शन में लिखा है कि "एक आखिरी ट्रेलर" इस कैप्शन के बाद स्ट्रेंजर थिंग्स को पसंद करने वाले लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है।

जब आप Stranger Things 5 Finale Trailer को देखेंगे तो आपको इसकी शुरुआत में जिम हॉपर (डेविड हार्बर) दिखाई देंगे। इसमें इलेवन (बॉबी ब्राउन) से कहते हैं कि “मुझे तुम्हारी आखिरी बार लड़ने की जरूरत है।” इतना ही नहीं , आपको इस सीरिज के ट्रेलर को देखकर यह लगेगा कि आप कुछ सीन को पहले के भागों में देख चुके हैं।

इन सीन्स में आपको हॉपर की आवाज सुनाई देती है। जिसमें वह कहते है कि “जिंदगी तुम्हारे साथ बहुत गलत रही है, तुम्हारा बचपन तुमसे छीन लिया गया। तुम पर हमला हुआ, तुम्हें मैनिपुलेट किया गया।

बहुत बुरे लोगों ने लेकिन तुमने कभी इसे खुद को टूटने नहीं दिया।” जबकि इसके बाद इलेवन से हॉपर कहते है कि "वह आने वाले बेहतर दिनों के लिए लड़े, हॉकिन्स से बाहर की दुनिया के लिए लड़े और अब इस लड़ाई को हमेशा के लिए खत्म करने का वक्त आ गया है।"

Stranger Things 5 Finale Episode को भारत में कब देखा जा सकेगा?

1 जनवरी, 2026 को भारत में रहने वाले सभी दर्शक Stranger Things 5 Finale Episode को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख पाएंगे। इसके अलावा, आप इस एपिसोड का लुफ्त नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते है।

Stranger Things Season 5 Finale Cast

Stranger Things Season 5 में आपको हॉलीवुड के कई पॉपुलर कलाकार देखनें को मिलेंगे। जिसमें मिली बॉबी ब्राउन जोकि इलेवन (011), फिन वोल्फहार्ड माइक व्हीलर, गैटन माटाराज़ो डस्टिन हेंडरसन, कालेब मैकलॉघलिन लुकास सिंक्लेयर, नोआ श्नैप विल बायर्स, सैडी सिंक मैक्स मेफील्ड, नतालिया डायर नैन्सी व्हीलर, चार्ली हीटन जोनाथन बायर्स, जो कीरी स्टीव हैरिंगटन, माया हॉक रॉबिन बकले, विनोना राइडर जॉयस बायर्स और डेविड हार्बर जिम हॉपर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।

कैसे है Stranger Things 5 Finale Trailer Public Reaction?

स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 5 के ट्रेलर आने से पहले ही दर्शकों में इस सीरीज को लेकर बहुत अधिक उत्सुकता बनी हुई थी। ट्रेलर को देखने के बाद अब सभी स्ट्रेंजर थिंग्स को पसंद करने वाले दर्शक इसके बड़े पर्दे पर आना का इंतजार कर रहे हैं।

इसके ट्रेलर को देखकर दर्शक काफी भावुक होते नजर आ रहें हैं। जिसका अंदाजा आप दर्शकों द्वारा Youtube और सोशल मीडिया पर रिएक्शन देखकर लगा सकते है। जिसमें एक दर्शक ने लिखा है कि “प्लीज गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी एंडिंग मत करना…।” जबकि दूसरे ने लिखा कि  “दस साल के इस शानदार सफर के लिए स्ट्रेंजर थिंग्स को धन्यवाद।”

फिल्मों, वेब सीरीज़ और सितारों से जुड़ी नई बातें janne kai liye, तो नीचे क्लिक करें।    

FAQs

1. Stranger Things Season 5 क्या आख़िरी सीज़न है?

उत्तर- हाँ, Season 5 Stranger Things का फाइनल सीज़न है।

2. Stranger Things Season 5 की कहानी किस पर आधारित है?

उत्तर- इसमें आपको Vecna और Upside Down के खिलाफ आख़िरी लड़ाई देखनें को मिलेगी। जिसमें Hawkins को बचाने की अंतिम कोशिश दिखाई जाएगी।

3. क्या सभी पुराने किरदार वापस आएंगे?

उत्तर- इस सीजन में आपको ज़्यादातर मुख्य किरदार जैसे Mike, Dustin, Lucas, Will, Eleven, Hopper और Joyce वापस अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।

Click to read the full article