SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

एक्टर कुशल पंजाबी का निधन घर में लटका मिला शव।

By Ashish Mittal | December 27, 2019
Featured Image

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का शव उनके घर में लटका हुआ मिला है। कुशल की मौत हो चुकी है।  टीवी और उनके फैन्स बहुत दुखी है। सब के लिए खबर एक दम शॉकिंग न्यूज़ जैसी है। 

कुशल पंजाबी

कुशल पंजाबी की उम्र 37 साल थी ,कुशल ने कई हिंदी फिल्मो में जैसे की गोल में जॉन अब्राहम ,बिपाशा बासु , अरशद वारसी जैसे कलाकारों के साथ काम किया था। टीवी के भी वो जानेमाने सितारे थे। कुशल का अंतिम संस्कार दोपहर में किया जायेगा। 
कुशल ने अपनी शुरूआत एक मॉडल के तौर पर की थी। उनको आखिरी बार टीवी सीरियल मरजावा में देखा गया था।  
उनकी शादी एक यूरोपियन लड़की से हुई है और उनका एक चार साल का बेटा भी है। उनके फैन्स और उनके साथी कलाकारों के लिए बहुत ही शॉकिंग न्यूज़ है। 

करणवीर वोहरा का इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट 

करणवीर वोहरा ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट किया की। करणवीर ने कैप्शन में लिखा की तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे चौका दिया। अभी इस बात को मान नहीं पा रहा हु। 
मुझे पता है की तुम जहा भी होंगे खुश होंगे। जिस तरह तुमने अपनी ज़िन्दगी को जिया हर कोई तुमसे प्रेरित होगा। लेकिन मुझे क्या पता था की  डांसिंग ,फिटनेस ,ऑफ -रोड बाइकिंग ,फादरहुड और इन सबसे ऊपर तुम्हारा मुस्कुरता हुआ चेहरा ,खुशमिज़ाज़ नेचर और गर्मजोशी ... इन सब को में बहुत मिस करूँगा। 
तुम हमेशा ऐसे इंसान के रूप में याद किये जाओगे जिसने अपना जीवन पूरा जिया। 

अब यह पता नहीं चला है की कुशल ने ख़ुदकुशी की है या कोई और ही कहानी है। 

कुशल का फ़िल्मी और टीवी सफर

फिल्म 

हमको इश्क़ ने मारा ,बॉम्बे बॉयज ,अंदाज़ ,श...... ,लक्ष्य ,काल ,सलामे इश्क़ ,दन दाना गोल ,क्रेजी कुकड़ फैमली। 

टीवी सीरियल

एक  मौतफूल सीरीज ,लव मैरिज ,सी आई डी ,देखो मगर प्यार से ,कसम से ,इश्क़ में मरजावा  और ही बहुत सारे सीरियल में कुशल नज़र आये थे।

❖ और पढ़ें:

कारगिल युद्ध के किंग लड़ाकू विमान मिग-27 आज आखिरी बार भरेंगे उड़ान।

कपिल शर्मा की कॉमेडी लिखने वाले राइटर की पहली फिल्म ने कमाए 100 करोड़ रुपये।

कानूनी पचड़े में फसी दीपिका पादुकोण की छपाक।

सिर्फ पृथ्वी पर ही नहीं इन 6 ग्रहो पर भी लगता सूर्य ग्रहण।

एलोवेरा वरदान हैं बालो और चहरे के लिए (Aloe vera is a boon for hair and face)

Click to read the full article

Tags:
mystery death of kushal punjabi latest kushal punjabi news kushal punjabi death Kushal Punjabi death news latest Kushal Punjabi 2019 Kushal Punjabi news kushal punjabi breaking news of kushal punjabi kushal punjabi shocking news kushal punjabi death mystery kushal punjabi actor death actor kushal punjabi death kushal punjabi suicide news kushal punjabi suicide attempts suicide news of kushal punjabi death news of kushal punjabi 2019 kushal punjabi in hindi serial actor kushal punjabi death kushal punjabi suicide updates in hindi suicide mystery of actor kushal punjabi suicide death of actor kushal

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *