SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

लॉन्ग डिस्टेंस में भी अपनी लव स्टोरी में स्पार्क को बनाए रखने के सीक्रेट्स! 

By Rajni Editor | September 03, 2025
Featured Image

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (long distance relationship in hindi) में अक्सर शुरूआत में तो उत्सुकता और रोमांस होता है, लेकिन वक्त के साथ धीरे-धीरे फीका पड़ने लग जाता है। रोज़-रोज़ की कॉल्स कम होने लग जाती है क्योंकि टाइम की कमी, और कभी-कभी मिसअंडरस्टैंडिंग्स की वजह से अक्सर रिश्ते में बोरियत या झगड़े बढ़ाने लग जाते हैं। लेकिन अच्छी बात तो ये है कि इन  सब परेशानियों से निपटना मुमकिन है। कुछ चीजों पर ध्यान देकर आप अपने रिश्ते में स्पार्क को बनाए रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वो टिप्स जो आपके रिश्ते को मजबूत करने में मददगार साबित होने वाली है। 

भरोसा को बनाए रखें

रिश्ते में भरोसा होना सबसे ज़रूरी चीज़ होती है इसलिए किसी भी तरह की गलतफहमियों (long distance relationship tips) को हवा न दें, उनको साथ बैठकर बात करके सुझाए साथ ही अनावश्यक शक न करें। अगर किसी भी रिश्ते में शक आ जाए तो वह कमजोर होने लग जाता है इसलिए आप खुलकर इस विशेष पर अपने पार्टनर से बात करें।

सप्राइस देते रहें

चाहे आप एक-दूसरे से कितनी ही दूर क्यों न हो, लेकिन छोटे-छोटे गिफ्ट्स भेजते रहे (long distance relationship advice) या फिर आज का समय तो डिजिटल हो चूका है तो आप व्हट्सएप पर प्यार भरे मेसेज या नोट्स भेज सकते हैं। ऐसा करने से रिश्ते में मिठास बनी रहेगी। 

ऑनलाइन डेट्स आयोजित करें 

आप साथ में ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं या फिर कुछ एक्टिविटी(distance relationship advice) कर सकते हैं। आप चाहे तो गेम्स खेल सकते हैं या फ्री साथ में खाना बना सकते हैं या फिर डिनर डेट कर सकते हैं। ऐसा करने से एक तो दूरी का एहसास कम होगा साथ ही अकेलपन भी कम होगा। 

छोटी-छोटी बातों को सेलिब्रेट करना

दूरी को अपने बीच की प्रॉब्लम न बनने दें इसलिए हर छोटी ख़ुशी को साथ में ज़रूर सेलिब्रेट (distance relationship tips) करें। चाहे वह आपका प्रमोशन हो या कोई भी छोटी उपलब्धि हो। ऐसा करना से आप एक दूसरे के बारे में और भी बेहतर तरीके से समझ पाएंगे, साथ ही एक दूसरे की प्रशंसा कर पाएंगे जो कि आपके पार्टनर को आपसे कनेक्टेड रखने में मदद करेगा। 

ईमानदारी और पारदर्शिता को बनाए रखें 

अपने साथ के आगे अपनी समस्याओं को न छुपायें और अपनी भावनाओं को साझा करें। आपके रिश्ते में जितनी ज्यादा ईमानदारी और पारदर्शिता होगी, उतना ही रिश्ता मजबूत बनेगा। इससे पार्टनर का एक दूसरे पर भरोसा भी बना रहेगा। 

रोज़ाना बात ज़रूर करें 

रोज़ बात ज़रूर करें! बेशक 10 मिनट के लिए ही करें लेकिन रोज़ बात करें। वीडियो कॉल या चैट के ज़रिए अपने पार्टनर का हाल-चल लें या उनके दिन के बारे में पूछें। 

ऐसा करके देखें, आपके पार्टनर और आपके बीच में आने वाली दूरियां कम होने लगेंगी। 

Click to read the full article

No tags available for this post.

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *