SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

Unique Business Ideas : इन Business की है मार्किट मे सबसे अधिक डिमांड

By Gautam | July 17, 2019
Featured Image
Unique Business Ideas - किसी भी new business को शुरू करने से पहले आपको उसके बारें में यह पता होना बहुत जरुरी है की आप जिस new business को शुरू कर रहे है उसकी मार्किट में क्या डिमांड है? तथा आपके business की डिमांड भविष्य में कैसे रहेगी? परन्तु बहुत से लोग new business startup के समय यह गलती कर देते है की वह अन्य किसी व्यक्ति के business को देखकर उसको ही शुरू कर देते है। आपको किसी भी new business को शुरू करने से पहले आपके पास unique business ideas होना बहुत जरुरी है। जिससे आप अपने business में जल्दी सफल जाते है। आज हम आपको ऐसे unique business ideas देंगे। जिसकी मदद से आप अपना एक unique business शुरू कर सकते है।

Unique Business Ideas

आप जब एक new business को शुरू करने की सोचते है तो आपको यह पता होना बहुत जरुरी होता है की आपका business अन्य व्यक्ति के बिज़नेस से कैसे अलग है। क्योंकि आप एक ऐसे business को शुरू करने की कोशिश करें जिसकी मार्किट में डिमांड अधिक हो। परन्तु मार्किट में वह वस्तु बहुत कम हो। ऐसे में आपको उस unique business में बहुत ही जल्दी कामियाबी मिल जाती है।

Yoga Class

युवाओं में ही हर व्यक्ति में फिटनेस लेकर अधिक उत्साह देखने को मिलता है। ऐसे में अधिकतर लोगों एक अच्छे से GYM या फिर Yoga Teacher की जरूरत पड़ती है। यदि आपको GYM या Yoga (Unique Business Ideas) से सम्बंधित सम्पूर्ण ज्ञान है तो आप Yoga Classes को खोल सकते है। इस business का नाम unique business ideas शामिल है। अगर आप आज से ही इस business को शुरू कर देते है तो आप पहले ही दिन से इस unique business में कमाई करना शुरू कर देते है। यह एक ऐसा unique business से है जिसे बहुत कम लोग खोलना पसंद करते है। परन्तु इसकी डिमांड बहुत अधिक होती है। साथ ही आपको यह unique business शुरू करने के लिए अधिक पैसों की भी जरूरत नहीं है। आप कम निवेश पर भी इस unique business को शुरू कर सकते है।

Vehicle Wash

यह एक unique business है जिसे आप बहुत ही सरलता से शुरू कर सकते है। आप चाहे तो इसे आप अपने घर में ही Vehicle Washing Shop (Unique Business Ideas) को खोल सकते है। इसमें बस एक ही बार इन्वेस्ट करना होता है जिसके बाद आप इस unique business से अधिक कमाई कर सकते है। क्योंकि आज के समय हर व्यक्ति के पास कोई न कोई vehicle तो होता ही है अब चाहे वह बाइक हो या फिर कार हो। इन सभी को महीने में कभी न कभी धुलवाने की जरूरत होती है। यदि कोई अपना vehicle को wash करवाता है तो उसे कम से कम 100 रूपये का भुगतान करना होता है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है की आप इस unique business से बहुत अधिक रकम कमा सकते है।

Dance Classes

यदि आप एक अच्छे डांसर है तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा unique business ideas है। आप अपनी एक dance class (Unique Business Ideas) को शुरू कर सकते है। क्योंकि यह एक ऐसे new business है जिसमें आप अन्य व्यक्तियों को डांस सीखकर अच्छे खासी इनकम अर्जित कर सकते है। अब यह जरुरी नहीं है की आपको इसके लिए एक रेंट पर कोई ऑफिस या हॉल लेना पड़े। आप अपने घर पर भी इस dance class को शुरू कर सकते है। यह एक ऐसा low investment business है जिसे आप बिना किसी परेशानी के शुरू कर सकते है। यदि हम dance class की फीस की बात करें तो वह प्रति स्टूडेंट 500 रूपये से 800 रूपये है।

Parking

बहुत कम इस unique business को खोलना पसंद करते है परन्तु उन्हें यह पता नहीं होता है की इस unique business की डिमांड कभी कम नहीं होती है। बल्कि इसमें अधिक से अधिक वृद्धि देखने को मिलती है। यदि आपके पास कुछ खाली जगह पड़ी है तो आप उस जगह पर parking (Unique Business Ideas) को खोल सकते है। क्योंकि अधिक लोगों के पास अपनी गाड़ी होती है लेकिन उन्हें अपनी गाड़ी को पार्क करने में परेशानी होती है। ऐसे में वह एक अच्छे से parking area की तलाश करते है जहाँ पर वह अपनी गाड़ी को अच्छे से पार्क कर सकते है। इसके लिए उस गाड़ी के मालिक द्वारा आपको गाड़ी पार्किंग के लिए कुछ पैसे भी दिए जाते है। एक गाड़ी को पार्किंग के लिए 50 रुपये का भुगतान होता है। यदि आपका पार्किंग एरिया किसी होटल के सामने है। तो आप इस business से अच्छी खस्सी कमाई कर पाने में कामियाब हो जाएंगे।

Plant Shop

अधिकतर व्यक्ति अपने घरों में पालतू पेट्स को पालना बहुत पसंद करते है। तथा उनके खान पान को भी अच्छे से ख्याल रखते है। ऐसे में यदि आप Pets Food Shop का business शुरू कर देते है तो आप उससे maximum earning कर सकते है। यह एक unique business है। जिसके बारें में अधिक लोगों को कोई जानकारी नहीं होती है। इस unique business की सबसे खास बात यह है की आपको इस business को शुरू करने के लिए बहुत ही कम निवेश करना होता है। परन्तु ध्यान रहें आप अपने इस business को उस ही स्थान पर शुरू करें जहाँ पर आसपास में ऐसी कोई शॉप न हो।

DJ Sound Service

DJ Sound Business एक ऐसा विकल्प है जो हमेशा ट्रैंड में रहता है इतना ही नहीं खास मौकों पर इसकी डिमांड बहुत अधिक हो जाती है। DJ Sound (Unique Business Ideas) की हर पार्टी या फिर अन्य किसी उत्सव पर पड़ती रहती है। ऐसे में किस व्यक्ति के घर पार्टी का आयोजन होता है वह एन्जॉयमेंट के लिए DJ को बुक करते है। यह एक unique business है जिसमें आपको सिर्फ एक बार ही इन्वेस्ट करना होता है। जिसके बाद आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। परन्तु आपको इस business में आपको 2 से 3 लोगों की जरूरत होती है।

Dry Vegetable Shop

यह एक ऐसा unique business है जिसकी डिमांड मार्किट में दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आप Dry Vegetable का business को शुरू कर सकते है। क्योंकि सूखी सब्जी बहुत ही अधिक महंगी मिलती है। यह एक ऐसा business में जिसकी शुरुआत से ही मुनाफा होने लगता है।

Click to read the full article

Tags:
unique business ideas in hindi top 10 business idea in hindi business ideas for womens at home business ideas under 50000 small business ideas from home small business ideas list

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *