SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

अच्छी बॉडी बनाने के लिए जरूरत होती है एक Balanced Diet Chart

By Gautam | July 25, 2019
Featured Image
Weight Gain Balanced Diet Chart  - यदि किसी व्यक्ति को एक अच्छी बॉडी बनानी होती है तो उसे इसके लिए कई वर्षों कड़ी मेहनत करनी होती है जिसके बाद ही वह एक अच्छी बॉडी (Weight Gain Balanced Diet Chart) की प्राप्ति कर पाता है। यदि किसी व्यक्ति का अधिक मोटा होना और जरूरत से ज्यादा दुबला पतला होना भी एक बहुत बड़ी समस्या है। क्योंकि पतला होने के कारण उसकी पर्सनल्टी पर नकरात्मक प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं यदि कोई व्यक्ति अधिक दुबला पतला है तो उसे विभिन्न प्रकार की बीमारी होनी की सम्भावना बहुत अधिक रहती है। बहुत से लोग ऐसे होते है जो खाते तो बहुत है लेकिन उनका वजन कभी नहीं बढ़ पाता है। बॉडी न बनने का सबसे बड़ा कारण यह होता है की वह अधिक खाना तो खाते है लेकिन उन्हें इस बारें में पता नहीं होता है की वह भोजन उनके लिए फायदेमंद है या नहीं। आप एक अच्छी बॉडी (Weight Gain Balanced Diet Chart) के लिए एक संतुलित डाइट की जरूरत होती है जिसमें आपको इस बात का ध्यान रखना होता है की आपके शरीर में प्रोटीन, कार्ब्स के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण तत्व पहुँच रहे है या नहीं।

Weight Gain Balanced Diet Chart

अपने मसल्स बढ़ाने के लिए आपको एक बेहतर वर्कआउट के साथ ही साथ एक अच्छी डाइट की जरूरत होती है। क्योंकि बिना डाइट के आप कभी भी एक अच्छी बॉडी (Weight Gain Balanced Diet Chart) बनाने में कामियाब नहीं हो सकते है। यदि आपको इस बारें में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है की आपको किस प्रकार की डाइट (Weight Gain Balanced Diet Chart) लेनी चाहिए। तो आप इसकेलिए एक अच्छे एक्सपर्ट से इसकी जानकारी को प्राप्त कर सकते है। क्योंकि एक एक्सपर्ट ही आपको इस बारें में अच्छे से गाइड कर सकता है। इसके अलावा, हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार की डाइट को फॉलो करना चाहिए जिसे आप अपनी बॉडी अच्छी बना सकते है।
संतुलित डाइट चार्ट
आप अपने डाइट चार्ट (Weight Gain Balanced Diet Chart) में कुछ महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए। इसकेलिए आपको अपना एक संतुलित डाइट चार्ट तैयार करना होगा। यदि आप एक संतुलित डाइट चार्ट (Weight Gain Balanced Diet Chart) को कुछ समय तक अच्छे से फॉलो करते है तो बहुत ही कम समय में वजन बढाकर एक अच्छी बॉडी बना सकते है। आपको अपनी डाइट में कैलोरी, वसा, प्रोटीन और कार्ब्स पदार्थों को जरूर शामिल करना होगा।
प्रोटीन निर्मित डाइट
यदि कोई व्यक्ति अपना वजन बढ़ाना चाहता है तो वह रोजाना प्रोटीन शेक के साथ ही ऐसे पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिसमें प्रोटीन की मात्रा अच्छी खासी शामिल हो। आप एक प्रोटीन डाइट के लिए फिश, अंडा, अंकुरित चने, मोंठ, चिकन, चावल, दूध या दूध बनी चीजें, सोया मिल्क या पाउडर के सेवन, मछली, क्रैब्सी, फलियां, मेवा, बींस आदि को शामिल कर सकते है। आपको इन सभी प्रोटीन निर्मित डाइट (Weight Gain Balanced Diet Chart) को एक महीने में 4 से 5 बार जरूर लेना चाहिए। जिससे आप बहुत ही कम समय में अपनी बॉडी (Weight Gain Balanced Diet Chart) में फर्क देखने लग जाएंगे। इसके अलावा, एक सबसे अच्छा तरीका यह है यदि आप अपना वजन बढ़ाना (Weight Gain Balanced Diet Chart) चाहते है तो आपको कुछ दिनों तक नियमित रूप से शहद को दूध के अंदर मिलाकर पीना होगा। जिसके बाद आपका कुछ ही दिनों में वेट गेन होने लगेगा। यह एक नैचुरल तरीका है यदि आप अपना वजन बढ़ाना चाहते है। या फिर आप दूध में भिगोकर रख दें। तथा उसे आपको सुबह उठकर खाना होगा। आप अपनी हड्डियों की मजबूती के लिए दूध के साथ च्यवनप्राश भी ले सकते है। इससे आपका वजन भी बहुत जल्दी बढ़ने लग जाता है।

Click to read the full article

Tags:
Health Fitness Weight Gain Balanced Diet Chart in Hindi Best Weight Gain Balanced Diet Chart Balanced Diet Chart weight gain diet chart vegetarian weight gain tips weight gain tips for male weight gain tips for females

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *