SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

This Chapter is Over! चहल का करारा पलटवार: “उनका घर मेरे नाम से चल रहा है”

By Rajni Editor | October 09, 2025
Featured Image

चहल और धनश्री से जुड़ा एक विवाद फिर सामने आया है। फरवरी 2025 में पारिवारिक अदालत में दोनों तलाक की अर्जी दी थी, और बाद में उनका तलाक फाइनल हो गया था। मामले की सुनवाई के दौरान चहल ने एक विवादित कदम भी उठाया था, उन्होंने  “Be Your Own Sugar Daddy” लिखी टी-शर्ट पहनी थी और उन्होंने कहा भी था कि  यह एक संदेश था। 

वही अब धनश्री वर्मा ने शो Rise and Fall शो में यह दावा करते हुए नज़र आई कि उन्होंने सिर्फ दो महीने के भीतर ही चहल को किसी और के साथ देखा, और उन्होंने इस घटना को अपने मन की पीड़ा के तौर पर वहां साझा किया। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया और लोग इस दावे की सच्चाई पर तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे।

चहल का जवाब - “मैं धोखा नहीं देता”

चहल ने इन आरोपों को स्पष्ट तौर पर खारिज करते हुए कहा कि, “मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन हूं और मैं धोखा नहीं देता।” 

चहल ने यह सवाल उठाया कि  “अगर शुरुआत में ही धोखा हुआ होता, तो इतनी लंबी शादी कैसे चलती?” चहल ने बताया कि उनकी और धनश्री की शादी लगभग 4.5 साल चली। उन्होंने कहा कि यह “अंतिम” बार है जब वे अपने अतीत पर बात कर रहे हैं, क्योंकि अब उनका पूरा ध्यान उनके खेल और जीवन पर है। 

उनका घर मेरे नाम से चल रहा है

एक मजबूत टिप्पणी में उन्होंने कहा कि “उनका घर मेरे नाम से चल रहा है”  यह बताता है कि वे इस विवाद को सार्वजनिक स्तर पर आगे बढ़ने की बजाय इसे बंद करना चाहते हैं। 

चहल ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें फैलती हैं, लेकिन उन्हें सच सिर्फ एक ही पता है, और वह लोग जो उन्हें जानते हैं, उन्हें सच पता है।

Click to read the full article

No tags available for this post.

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *