Find the latest news and articles

AI Gone Wrong Clips: जब AI गलती कर दे—इसके नुकसान क्या हैं?

By |
AI Gone Wrong Clips: जब AI गलती कर दे—इसके नुकसान क्या हैं?

AI Gone Wrong Clips Disadvantage : वर्तमान समय में AI यानी कि Artificial Intelligence का उपयोग हमें हर जगह देखनें को मिलता है। चाहे वह टेक हो या फिर सोशल मीडिया का अन्य कोई भी प्लेटफार्म हो।

आपको इस बात का ज्ञान होना बहुत ज़रूरी है कि इस तकनीक के जितन लाभ है उतने ही नुकसान हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में विस्तारपूर्वक समझाने की कोशिश करेंगे कि AI (Artificial Intelligence) के किस प्रकार के नुकसान होते हैं।

AI Gone Wrong Clips Disadvantage

आपने अक्सर देखा होगा कि Instagram, YouTube Shorts या Reels में “AI Gone Wrong” जैसे क्लिप्स देखें जाते हैं। जिसमें आपने देखा होगा कि AI ने किसी का चेहरा गलत बना दिया, कभी आवाज़ बदल दी, जबकि कई बार तो किसी व्यक्ति के द्वारा बोले गए शब्दों को भी बदल दिया जाता है। विडियो में उन गलत शब्दों को जोड़ दिया जाता है जो उस व्यक्ति द्वारा कभी बोले ही नहीं गए हैं।

गलत जानकारी और अफवाहों का तेज फैलाव

क्या आपको पता है कि AI की सबसे बड़ी दिक्कत क्या है?  इसकी सबसे बड़ी परेशानी यह है कि यदि उसका आउटपुट गलत हो जाए, तो भी वह देखने में बहुत भरोसेमंद और असली लग सकता है।

कई बार अपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि Deepfake या AI-generated वीडियो कई बार इतना रियल दिखती है कि लोग बिना जांचे-परखे उसे सच मान लेते हैं।

AI के अधिक चलन के बाद लोगों का मीडिया या कंटेंट पर भरोसा दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। वही सोशल मीडिया के एल्गोरिदम इस प्रकार की विडियो कंटेंट को बहुत अधिक तेजी से वायरल करती हैं। कई बार AI की एक छोटी सी गलती बहुत बड़े हंगामे का रूप ले लेती है।

बदनामी और इमेज खराब होना

किसी इंसान की इमेज और प्रतिष्ठा पर AI Gone Wrong Clips बहुत अधिक नकरात्मक प्रभाव देखनें को मिलते हैं।

मान लीजिए आगे किसी व्यक्ति का फेक वीडियो बना दिया जाए और उसमें आपत्तिजनक बातें या गलत दृश्य दिखा दिए जाएँ, तो यह सिर्फ मज़ाक नहीं रहता, बल्कि उस व्यक्ति का करियर, रिश्ते और निजी जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।

इस प्रकार की गलत विडियो या इमेज के बाद उस व्यक्ति का समाज से सामना करना मुश्किल हो जाता है।

Privacy का खतरा

AI के गलत उपयोग का ख़तरा सबसे अधिक Influencers, Celebrities, Teachers/ Professionals, Business Owners और विशेषकर महिलाओं को होता है। इन व्यक्तियों का इसलिए अधिक ख़तरा होता है क्योंकि यह लोग इस प्रकार की तकनीक का जल्दी निशाना बन जाते हैं।

विडियो वायरल होने के बाद यदि किसी व्यक्ति के द्वारा कोई सफाई दी जाती है तो उसपर पर भी भरोसा करना मुश्किल होता है।

गलत पहचान

बहुत बार AI सिस्टम व्यक्ति की गलत पहचान करता है, विशेषकर तब जब किसी विडियो की लाइटिंग ख़राब हो, क्वालिटी कम हो, चेहरा आधा ढका हो। ऐसे में AI अपने अनुसार ही व्यक्ति का चेहरा बना देता है। इस प्रकार की स्थिति में हमेशा AI गलत निष्कर्ष निकालता है।

सबसे अधिक नुकसान तब होता है जब किसी व्यक्ति पर कोई गलत आरोप लगा दिया जाता है। कई बार हमें ऐसा देखनें को मिलता है कि एक गलत विडियो के चलते किसी निर्दोष को सजा हो जाती है। आज भी इस प्रकार की गलती विडियो के कारण कई लोगों को समस्यओं का सामना करना पड़ता है।

कानून और कॉपीराइट का खतरा

बहुत बार हमें AI Gone Wrong clips के कारण कानूनी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। जैसे किसी व्यक्ति की फोटो या वीडियो बिना अनुमति इस्तेमाल कर लेना, कॉपीराइट वाले कंटेंट को AI से उठाकर एडिट कर देना, किसी पर झूठे आरोप वाला वीडियो बनाना या किसी की पहचान का गलत इस्तेमाल करना आदि।

कई बार वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को लगता है कि यह सिर्फ एक “मजाक” या “मीम” है, लेकिन इस प्रकार की विडियो या कंटेंट के चलते उनपर मानहानि, उत्पीड़न या कॉपीराइट स्ट्राइक जैसी बड़ी परेशानी आ जाती है।

मानसिक तनाव

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि ऐसा कंटेंट सिर्फ बाहर से नुकसान नहीं करता, बल्कि जिस व्यक्ति का deepfake या फेक वीडियो वायरल होता है, उसके लिए यह मानसिक सदमा भी बन सकता है।

जब किसी व्यक्ति के साथ ऐसा कुछ गलत हुआ होता है, ऐसी स्थिति में व्यक्ति की चिंता बढ़ जाती है, इतना ही नहीं, उसे लोगों से मिलने-जुलने में भी डर डर लगने लगता है।

बहुत से लोग इस परिस्थिति में डिप्रेशन व अकेलापन भी महसूस करने लगते हैं। इसका असर परिवारिक जीवन और रिश्तों पर भी पड़ता है।

असली और नकली में फर्क मुश्किल

हम आपको बताना चाहते है कि AI Gone Wrong Clips का असर सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रहता, बल्कि पूरे समाज पर इसका अधिक प्रभाव पड़ता है। धीरे-धीरे लोग इस बात को भी मानने लगते हैं कि “अब तो कुछ भी फेक हो सकता है” और “वीडियो प्रूफ भी अब प्रूफ नहीं रहा।” इसी स्थिति को किसी सही विडियो या कंटेंट के ऊपर भी बहुत कम भरोसा करते हैं।

FAQs –

Q. AI Gone Wrong Clips क्या होते हैं?

A. इस प्रकार की विडियो में AI द्वारा विभिन्न प्रकार की गलती हो जाती है जैसे कि गलत चेहरा लग जाना, गलत आवाज़ बन जाना, या किसी को ऐसी बात कहते दिखाना जो उसने कभी नहीं कही।

Q. क्या AI गलत वीडियो बना सकता है?

A. हाँ, AI कई बार deepfake, face swap अन्य प्रकार के टूल्स की मदद से  ऐसे वीडियो बना सकता है जो देखने में असली लगें, लेकिन असल में नकली हों।

Click to read the full article

No tags available for this post.