एलोवेरा हमारे बालो और चहरे के लिए बड़ा वरदान साबित हो सकता है। यह बेहद ही आसान और सस्ता तरीका है अपना ख्याल रखने का। एलोवेरा स्किन मे मॉइस्चर बनाने के साथ बालो को सिल्की और शाइनी भी बनता है
❍ एलोवेरा के फायदे
हमारी चहरे की त्वचा बड़ी सेंसटिव होती है और एलोवेरा का इसमे बहुत अच्छा इस्तमाल हो सकता हैं इसे लगाने से चेहरा मे निखार आता हैं।एलोवेरा जैल लगाने से चहरे से धुल मिटटी गायब हो जाती हैं।डेड स्किन और गंदगी साफ़ हो जाती हैं। त्वचा बहुत ही ग्लो करती है
इसमे एंटी एजिंग गुणं होता हैं जो झुरिया हटाने मे मदद करता हैं। रोज़ाना एलोवेरा लगाने से चहरे से त्वचा खूबसूरत और जवान बनी रहती है।
चहरे पर सनबर्न होने से एलोवेरा लगाने से बहुत ही फायदा मिलता हैं और सनबर्न का असर कम होता है।
पिंपल या दाग से बचने के लिए रोज़ एलोवेरा लगाना चाहिए एलोवेरा एक मेकअप रिमूवर का भी काम करता है। एलोवेरा से मेकउप भी हटाया जा सकता है और यह नुक्सान भी नहीं करता हैं
फटी एडियो पर एलोवेरा लगाने से उसे ठीक देता है और उसे मुलयाम भी बनता हैं
❍ बालो के लिए एलोवेरा
बालो मे अगर खुजली होती तो यह बहुत ही फायदेमंद हो सकता है और डैंड्रफ हटाने भी मदद करता हैं एलोवेरा मे विटामिन सी ,डी और ई होता हैं। जो की बालो हैल्थी सेल ग्रोथ को बढ़ता हैं और बालो को चमकदार भी बनता हैं।
इसमे मौजूद विटामिन बी 12 बालो का गिरना काफी कम करता है।
एलोवेरा ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता हैं बालो की ग्रोथ बहुत अच्छी कर देता है
बाल बहुत झड़ते हैं तो एलोवेरा लगाए नए बाल जल्दी आते हैं।