SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

Ambati Rayudu में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, जानिए क्या रही सन्यास की वजह

By Gautam | July 05, 2019
Featured Image
इस तरफ टीम इंडिया इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमी फाइनल में पहुँचने का जश्न मना रही है। वही दूसरी ओर टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज Ambati Rayudu ने इंटरनेशनल के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। टीम इंडिया के खिलाड़ी Ambati Rayudu के सन्यास के बाद टीम आइसलैंड की ओर से उन्हें अपनी टीम में शामिल किए जाने का ऑफर दिया जा रहा है। इतना ही Ambati Rayudu के सन्यास के बाद ही आइसलैंड टीम ने ऑफर दिया था आइसलैंड टीम द्वारा दिया जा रहा यह ऑफर सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी वायरल हो गया है। परन्तु Ambati Rayudu की तरफ से इस ऑफर को लेकर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है। अब देखना होगा की Ambati Rayudu इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद क्या आईपीएल खेलना जारी रखते है या नहीं।

रिज़र्व खिलाड़ी होने के बाद भी नही किया गया टीम में शामिल

Ambati Rayudu को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की इंडिया टीम में नहीं चुना गया था। परन्तु उन्हें बीसीसीआई द्वारा एक रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था। परन्तु टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और आलराउंडर शकंर के चोटिल होने के बावजूद भी Ambati Rayudu को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। जबकि इन दोनों चोटिल खिलाडियों के स्थान पर ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है। इस बात से Ambati Rayudu काफी अधिक निराश है जिसके बाद उन्होंने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट से सम्पूर्ण रूप से सन्यास लेने का एलान कर दिया है।

आइसलैंड टीम ने दिया अपनी टीम में शामिल होने का ऑफर

जैसे ही Ambati Rayudu ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है उसके बाद ही आइसलैंड क्रिकेट टीम द्वारा उन्हें अपने टीम में शामिल करना का ऑफर दिया। आइसलैंड टीम ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। 33 वर्षीय Ambati Rayudu को अपनी टीम में शामिल करने से साथ ही अपने देश में स्थायी निवास देने की पेशकश भी की है। क्योंकि Ambati Rayudu तभी ही आइसलैंड की ओर से क्रिकेट खेल सकते है जब वह उन्हें आइसलैंड के स्थायी निवासी होने की प्राथमिकता मिल जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही आइसलैंड क्रिकेट टीम में Ambati Rayudu शामिल करने के साथ ही स्थायी नागरिकता देने की पेशकश भी की है।

Ambati Rayudu का आईपीएल में रहा है शानदार रिकॉर्ड

Ambati Rayudu ने अपने आईपीएल की शुरुआत मुंबई इंडियंस टीम के साथ की थी। Ambati Rayudu ने मुंबई इंडियंस के साथ कई वर्ष तक लगातार क्रिकेट खेला। तथा वह मुंबई इंडियंस टीम के मुख्य खिलाडी रहे थे। परन्तु वर्ष 2018 के ऑक्शन में Ambati Rayudu को चेन्नई की टीम में शामिल कर लिया गया। चेन्नई की तरफ से खेलते हुए Ambati Rayudu का वर्ष 2018 के आईपीएल में शानदार फॉर्म रहा। इतना ही नहीं उस वर्ष चेन्नई ने आईपीएल के ख़िताब को अपने नाम किया। जिसमें Ambati Rayudu की बेहद ही अहम भूमिका थी।
Ambati Rayudu का  क्रिकेट करियर
फ़ॉर्मेट M Inn NO Runs HS Avg SR 100s 50s
वनडे मैच 2013– 55 50 14 1694 124* 47.0 79.0 3 10
टी-20 इंटरनेशनल 2014–16 6 5 1 42 20 10.5 84.0 0 0
प्रथम श्रेणी 2002–17 97 156 21 6151 210 45.6 - 16 34
लिस्ट ए 2002– 160 150 25 5100 124* 40.8 79.2 5 37
टी 20 2007– 216 205 29 4584 100* 26.1 122.6 1 24
 

Click to read the full article

Tags:
News Sports 2019 world cup Ambati Rayudu ambati rayudu retirement rayudu retirement ambati rayudu retirement news

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *