SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

FD करवाने वालों को बड़ा झटका , SBI ने किए कई बदलाव , पढ़ें पूरी खबर

By Nidhi | February 12, 2020
Featured Image

क्या आप FD करवाने की सोच रहें हैं या आपकी FD रिन्यूअल डेट पास आती जा रही है , तो हो सकता है ये खबर आपके लिए हो ।  देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने FD दरों में काफी बदलाव किए हैं ।  

SBI ने रिटेल सेक्टर में टर्म डिपाजिट के 10-15  बीपीएस पॉइंट कम किए हैं वहीं बल्क सेगमेंट में 25-50  बीपीएस पॉइंट काम किए हैं , ये फैसला रिज़र्व बैंक की मोनेटरी पालिसी कमिटी की बैठक के बाद आया है । ये सभी दरें 10 फरवरी 2020  से लागू होंगी हालंकि इस सब  की वजह से रेप रेट पर कोई असर नहीं हुआ है, रेपो रेट अभी भी 5.52% पर स्थिर है ।

अगर आप एक साल टर्म डिपाजिट  की FD रेट जानना चाहते है तो ,  ये 6.10  से घटाकर 6.00 कर दी गयी है , यानी जहाँ पहले आपके 1 लाख रूपए में आपको 6100 रूपए ब्याज मिलता था  वो अब केवल 6000 ही मिलेगा  ।   यही ब्याज दर उन सभी FD  के लिए लागू होगी जिन समय अवधि 1 साल से ज्यादा पर 2 साल से कम है 

इस से पहले भी SBI ने पिछले साल सितंबर में बचत खाता दरों में बड़े बदलाव किए थे , तब बैंक ने बचत खाता ब्याजदर 1 लाख रूपए तक 3.5 घोषित की थी। 

SBI के इस फैसले से उन लोगो को फ़र्क़ पड़ेगा जो भविष्य में FD करवाने की सोच रहें हैं या जिनकी FD  रिन्यूअल डेट निकट आती जा रही है , अब उन्हें कम ब्याज दर पर ही संतोष करना पड़ेगा ।   

हालांकि इस से सीनियर सिटीजन को मिलने वाली रियायत पर भी कोई असर नहीं पड़ा है , 0.5 पॉइंट मिलने वाली रियायत अभी भी स्थिर है मतलबी सीनियर सिटीजन के लिए न्य ब्याजदर 6.5 हो गया  है ।

आपको समझाने के लिए हमने ब्याज दरों को आसान करके लिखने की कोशिश की है ।

7 दिन से 45 दिन तक  5.00%

46 दिन से 179 दिन तक  5.50%

180 दिन से 210 दिन तक  6.00%

211 दिन से ज्यादा 1 साल से कम 6.00%

1 साल से ज्यादा पर 2 साल से कम  6.50%

2 साल से ज्यादा पर  3 साल से  कम  6.50%

3 साल से ज्यादा पर  5 साल से  6.50%

5 साल से 10 साल तक  6.50%

❖ और पढ़े

WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने शेयर की असीम की फोटो इस कमेंट के साथ

दिल्ली चुनाव लाइव अपडेट, किस सीट पर कौन आगे कौन पीछे देखे

क्रिकेट – पाकिस्तान के आधे खिलाडी सैलरी कटने के डर से फिटनेस टेस्ट देने नहीं पहुंचे।

जानिये ईरान-अमेरिका की जंग का क्या हो सकता है अंजाम।

करीना कपूर की नूट्रियनिस्ट से जाने रोज आंवला खाने के फायदे

Click to read the full article

Tags:
sbi interest rates calculator sbi tax saving scheme 2020 sbi monthly saving schemes sbi interest rates on savings account sbi interest rates on fd sbi rates on fd changes in fd current sbi bank fd rate sbi fixed deposit scheme sbi fixed deposit double scheme sbi fd calculator

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *