MG Hector – भारतीय मार्किट में लॉन्च होने के साथ ही MG Hector ने धूम मचा रखी है। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे की इस MG Hector की 12,000 से ज्यादा एडवांस बुकिंग की जा चुकी है। यदि आप भी MG Hector को खरीदना चाहते है तो आपको इसकेलिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। क्योंकि MG Hector की बुकिंग का वेटिंग पीरियड करीबन 20 सप्ताह का पहुँच गया है। मतलब आपने अभी तक MG Hector को बुक नहीं किया है तो आपको इसलिए कुछ दिनों का इंतज़ार करना होगा। इस कार की शुरुआती कीमत 12,18,000/- रूपये रखी गई है।
पेट्रोल और डीजल दोनों वैरियंट मे उपलब्ध है MG Hector
आपकी सुविधा का ध्यान रखते हुए कंपनी ने आपको इस में दो पेट्रोल तथा एक डीज़ल इंजन का विकल्प दिया है। मतलब आप इस गाड़ी को डीज़ल और पेट्रोल दोनों पर आसानी से चला सकते है। क्या आपको पता है की MG Motors की हेक्टर एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध है। जिससे आप 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क को प्राप्त कर सकते है। यदि बात इसके डीज़ल इंजन की करें तो उसमें आपको डीजल इंजन 2.0-लीटर देखने को मिलता है। जो आपको 170hp का पावर के साथ ही साथ 350Nm टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है। इतना ही नहीं आपको पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही इंजनों में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड का बेहतरीन ऑप्शन दिया गया है। जबकि MG Hector के पेट्रोल वाले वैरियंट में आपको 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का आकर्षिक विकल्प भी दिया जा रहा है। जिससे आप इस गाड़ी को ख़रीदे बिना नहीं रह पाएंगे।
सुरक्षा का रखा गया है खास ख्याल
यदि MG Hector के पेट्रोल इंजन के एवरेज की बात की जाए तो आपको इसमें माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.16 किलोमीटर के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर उपलब्ध कराई जा रही है। इससे आप इन गाड़ियों की विशेषता का पता लगा सकते है। माइलेज के मामले में भी बेहद ही खास है क्योंकि इसके पेट्रोल इंजन में आपको 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि इसके डीजल इंजन 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिल रही है। कंपनी ने अपनी इस कार को लॉन्च करने से पहले आपकी सुरक्षा का खास ध्यान रखा है जिसका पता आप MG Hector में मौजूद ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और डिस्क ब्रेक से लगा सकते है।
MG Hector price in India
Style
- Petrol MT: 12,18,000/-
- Diesel MT: 13,18,000/-
Super
- Petrol MT: Rs 12,98,000/-
- Petrol Hybrid MT: 13,58,000/-
- Diesel MT: Rs 14,18,000/-
Smart
- Petrol Hybrid MT: 14,68,000/-
- Petrol DCT: 15,28,000/-
- Diesel MT: 15,48,000/-
Sharp
- Petrol Hybrid MT: 15,88,000/-
- Petrol DCT: 16,78,000/-
- Diesel MT: 16,88,000/-
MG Hector की विशेषता निम्न प्रकार है –
एआरएआई माइलेज | 17.41 किमी/लीटर |
ईंधन का प्रकार | डीज़ल |
इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी) | 1956 |
Max Power (bhp@rpm) | 168bhp@3750rpm |
Max Torque (nm@rpm) | 350Nm@1750-2500rpm |
सीटिंग कपैसिटी | 5 |
ट्रांसमिशन का प्रकार | मैनुअल |
फ्यूल टैंक की क्षमता | 60 |
बॉडी का प्रकार | एसयूवी |