SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

भारी बारिश से देहरादून में तबाही, एक की मौत और दो लापता!

By Rajni Editor | September 16, 2025
Featured Image

Cloudbursts in Dehradun : देहरादून में रविवार को बादल फटने की वजह से सहस्त्रधारा और मालदेवता क्षेत्र में तबाही का मंजर देखने को मिला। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ख़बर आई है कि देहरादून समेत चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल आदि जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती हैं इसलिए वहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अचानक हुई भारी बारिश से सौंग नदी उफान पर आ गई और तेज़ बहाव में कई सड़कें, छोटे पुल और वाहन बह गए।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दो लोग लापता हैं। कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुँचा है। सौंग नदी के उफान से करीब 500 मीटर क्षेत्र प्रभावित हुआ है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

तमसा नदी में बाढ़, टपकेश्वर मंदिर डूबा

वहीं देहरादून (cloudbursts in Dehradun in hindi) में तमसा नदी के रौद्र रूप में आने की कारण टपकेश्वर मंदिर में शिवलिंग तक डूब गया है। मंदिर परिसर को खाली करवाया गया है। उधर, आईटी पार्क के पास भी बड़ी मात्रा में मलबा पहुँच गया। इससे सॉन्ग नदी का जलस्तर में काफी बढ़ावा हुआ है इसलिए पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क किया है। साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

भारी बारिश और नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू और राहत कार्य तेज़ कर दिए हैं। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक देहरादून और आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी किनारे और निचले इलाकों में जाने से बचें।

Click to read the full article

No tags available for this post.

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *