SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

दिल्ली में बम धमकी से स्कूलों में हड़कंप, DPS द्वारका समेत कई स्कूल खाली कराए गए!

By Rajni Editor | September 20, 2025
Featured Image

Delhi School Bomb Threat 2025: सितम्बर 2025 की सुबह दिल्ली में दहशत का माहौल-सा बन गया है क्योंकि कई नामी-गिरामी स्कूलों को बम धमाके की धमकी है। इनमें डीपीएस द्वारका (Delhi Public School Dwarka), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल (नजफगढ़) और सर्वोदय विद्यालय समेत कई अन्य स्कूल शामिल हैं। धमकी ई-मेल और फोन कॉल के जरिए दी गई है, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली कराया और पुलिस को भी सूचित किया गया।

स्कूलों की सुरक्षा के लिए क्या इंतज़ाम किए गए?

  • धमकी मिलते ही सभी स्कूलों से बच्चों और स्टाफ को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया।
  • दिल्ली पुलिस की टीमें और बम डिस्पोजल स्क्वाड (Bomb Disposal Squad) मौके पर पहुँचे और पूरे कैंपस की तलाशी शुरू की गई।
  • कई जगह डॉग स्क्वॉड भी तैनात किए गए है।

स्कूल प्रशासन की प्रतिक्रिया क्या है?

  • डीपीएस द्वारका ने दिनभर के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान किया और साथ ही मध्य-कालीन परीक्षाएँ (Mid-Term Exams) भी स्थगित कर दीं गई है।
  • बाकी स्कूलों ने भी एहतियातन बच्चों को घर भेज दिया है।

स्कूलों की सुरक्षा पर इसका असर और चिंता

  • इस घटना ने अभिभावकों में भारी चिंता तो पैदा कर दी है।
  • यह पहली बार नहीं हो रहा है; पिछले कुछ सालों में दिल्ली और NCR के कई स्कूलों को समय-समय पर बम धमकी के फर्जी ई-मेल मिल चुकी हैं।
  • विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसे मामले बच्चों की पढ़ाई और मानसिक स्थिति पर भी एक गहरा असर डालते हैं।

हालाँकि अब तक यह मामला फर्जी धमकी का ही साबित होता दिख रहा है, लेकिन इसने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटी हुई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन धमकियों के पीछे आखिर है कौन?

Hindi.flypped के साथ अधिक जानकारी पाएं

Click to read the full article

Tags:
NEWS Latest News India News delhi news India News in Hindi

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *