SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

सिंगर गुरु रंधावा पर हुआ हमला - गुरु ने कहा अब नहीं जाऊंगा कभी कनाडा

By Gautam | July 31, 2019
Featured Image
Guru Randhawa - पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा एक शो के दौरान हमला हुआ है। गुरु रंधावा हाल ही में कनाडा में एक शो करने के लिए गए हुए थे। गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का यह शो कनाडा के क्वीन एलिजाबेथ थिएटर में था। जहाँ पर लाइव परफॉरमेंस के समय उनपर हमला किया गया था। इस हमले में गुरु रंधावा को गंभीर चोट आई थी। उनपर हुए हमले की जानकारी खुद गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। इसमें उन्होंने अपनी एक फोटो को भी अपने फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते है की हमले में उनके आँख पर चोट आई है। इतना ही नहीं उनकी दाहिनी भौंह पर टाँके भी आये है। फिलहाल गुरु रंधावा इस समय भारत वापस लौट आएं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है की वह अब कभी कनाडा में परफॉर्म करने नहीं जाएंगे।

Guru Randhawa

https://www.instagram.com/p/B0icoquHvhD/?utm_source=ig_web_copy_link
लाइव परफॉरमेंस के दौरान हुआ था गुरु रंधावा पर हमला 
कनाडा के लाइव परफॉरमेंस के दौरान हुए इस हमले के बाद गुरु रंधावा (Guru Randhawa) की टीम का यह कहना है की गुरु रंधावा अब कभी दोबारा कनाडा में कोई शो नहीं करेंगे। गुरु रंधावा भारत वापस आ चुके है तथा वह अब खुदकों अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे है। अपने ऊपर हुए इस हमले के बाद गुरु रंधावा ने यह कहा है की गुरुनानक देव की कृपा से मुझे बचा लिया गया। इतना नहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा है की वह गुरुनानक देव से प्रार्थना करेंगे की वह उस व्यक्ति को सद्बुद्धि दें। जिसनें गुरु रंधावा पर हमला किया था। अंत में उन्होंने यह भी कहा की हमें आपका प्यार और साथ चाहिए। https://www.instagram.com/p/B0atZb6ndEY/?utm_source=ig_web_copy_link पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) पिछले कुछ समय से कनाडा में ही मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने विभिन्न जगहों पर जाकर कॉन्सर्ट किए थे। हम आपको बता दें की बीते रविवार यानी की 28 जुलाई 2019 को कनाडा के ही वैंकूवर में अपना आखिरी शो परफॉर्म कर रहे थे। इसके बाद उन्हें इंडिया के लिए वापस आना था। लेकिन जैसे ही यह कॉन्सर्ट खत्म हुआ वैसे ही गुरु रंधावा पर हमला हो गया था। जिस दौरान गुरु रंधावा को कनाडा के वैंकूवर के क्वीन एलिजाबेथ थिएटर से बाहर की ओर ले जाया जा रहा था तो उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनपर एक धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था। कनाडा में हुए इस हमले के बाद गुरु रंधावा के दोस्त प्रीत हरपाल ने अपने फेसबुक अकाउंट यह लिखा है की वह गुरु रंधावा को बहुत अधिक समय से जानते है गुरु रंधावा अच्छे व्यक्ति है वह हमेशा अपने सामने वाले व्यक्ति का आदार करते है। इसक बावजूद भी पता नहीं उनके साथ ऐसा क्यों हुआ है। प्रीत हरपाल पर उस दौरान वही पर मौजूद थे जब गुरु रंधावा पर हमला किया गया था। https://www.facebook.com/PreetHarpal/posts/1794169284060229

Click to read the full article

Tags:
Latest News Bollywood Breaking News guru randhawa vancouver accident guru randhawa accident guru randhawa attacked in canada preet harpal guru randhawa canada show

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *