SEARCH

Find the latest news and articles

Searching articles...

How To Look Taller Fashion Tips: लंबा दिखने के लिए इन 5 स्टाइलिश फैशन टिप्स को फॉलो करें

By |
How To Look Taller Fashion Tips: लंबा दिखने के लिए इन 5 स्टाइलिश फैशन टिप्स को फॉलो करें

Fashion Tips: फैशन की इस दुनिया में आज हर कोई सुंदर और स्टाइलिश दिखना चाहता है। स्टाइलिश दिखने के लिए लोग तरह-तरह के उपयोग अपने ऊपर कर रहे हैं।

कोई अपने बालों को रंगीन करवा रहा है, तो कोई रंगीन जूते पहनकर घूम रहा है। किसी को अपना वज़न कम करना है, तो कोई अपना वज़न बढ़ाना चाहता है।

आजकल मार्केट में एक नया ट्रेंड चला हुआ है जिसमें लोग अब लंबा दिखने के लिए टिप्स पूछ रहे हैं और how to look taller fashion tips एक-दूसरे से मांग रहे हैं। लड़के और लड़कियाँ दोनों ही लंबा दिखने वाले इस ट्रेंड में शामिल हैं।

लंबा दिखने के 5 स्टाइलिश टिप्स को फॉलो करे

अगर आपकी हाइट कम है और आप भी लंबा दिखने के लिए फैशन टिप्स तलाश रहे हैं, तो आप हमारे इस ब्लॉग को पढ़ सकते हैं।

इस ब्लॉग में हम आपके लिए लंबा दिखने के लिए 5 स्टाइलिश टिप्स लेकर आए हैं। आप इन टिप्स को फॉलो करके लंबे नज़र आ सकते हैं।

1. जूतों का इस्तेमाल करें-

लंबा दिखने के लिए आप जूतों का इस्तेमाल करें। जिस तरह लड़कियाँ लंबा दिखने के लिए हील्स पहनती हैं, उसी तरह लड़कों को भी लंबा दिखने के लिए जूतों का इस्तेमाल करना चाहिए।

आपको ऐसे जूते पहनने चाहिए जो आपके कपड़ों से मेल खाते हों और जो दो से तीन इंच लंबे हों। अगर आप जींस या पैंट के साथ जूते पहनते हैं, तो आप लंबे दिखाई दे सकते हैं।

2. पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहने-

कुछ लोग आधी आस्तीन वाले कपड़े पहनना ज़्यादा पसंद करते हैं। जो लोग आधी आस्तीन या छोटी आस्तीन वाले कपड़े पहनते हैं, वो लंबे होते हुए भी छोटे नज़र आते हैं।

इसलिए आपको लंबा दिखने के लिए ये कोशिश करनी चाहिए कि आप पूरी आस्तीन वाली ही शर्ट या टी-शर्ट पहने। ऐसा करने से आप सामने वाले को लंबे और आकर्षक दिख सकते हैं।

Note: फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े ब्लॉग को पढ़ने के लिए hindi flypped से जुड़े रहें।

3. बेल्ट पहनने से बचें-

लोग अकसर अपनी पेंट या जीन्स की कमर की फिटिंग को सही रखने के लिए बेल्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बेल्ट हमारे शरीर को दो भागों में बांट देती है, जिससे हमारा कद ओर छोटा लगने लगता है।

इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप फिटिंग वाली ही पेंट या जीन्स पहनने। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते और आप बेल्ट पहनना ही चाहते हैं, तो फिर आपको पतली और अपने कपड़ों से मेल खाती हुई बेल्ट पहननी चाहिए।

4. अपनी फिटिंग के कपड़े चुने-

आजकल ओवर साइज़ और ढीले-ढाले कपड़ों का ट्रेंड चला हुआ है। कुछ लोग फैशन और ट्रेंड में आकर इस तरह के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लेकिन लंबा नज़र आने के लिए आपको हमेशा अपनी फिटिंग के कपड़े ही पहनने चाहिए।

फिटिंग के कपड़े पहनना आपको लंबा और आकर्षक लुक दे सकता है। इसके अलावा आप गर्मियों में वी-शेप वाली टी-शर्ट और सर्दियों में वी-नेकलाइन या हाई-नेक वाला स्वेटर पहन सकते हैं, क्योंकि वी-शेप या वी-नेकलाइन वाले कपड़े पहनने से हमारी गर्दन लंबी दिखाई देती है। गर्दन लंबी लगने से हमारा कद भी लंबा नज़र आने लगता है।   

5. कपड़े का प्रिंट और रंग भी देखें-

हमारे कद को लंबा दिखने के लिए कपड़े के प्रिंट और रंग की भी अहम भूमिका होती है। बड़े प्रिंट वाले कपड़े पहनने से हमारा कद हमेशा छोटा नज़र आता है। इसलिए हमेशा छोटे प्रिंट वाले कपड़े ही पहनने चाहिए, जिससे हमार कद लंबा नज़र आए।

और पढ़ें

FAQs

1. लंबा दिखने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर- लंबा दिखने के लिए आपको जूते और पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनने चाहिए।

2. लंबाई बढ़ाने की अधिकतम उम्र कितनी है?

उत्तर- लंबाई बढ़ाने की अधिकतम उम्र 18 से 20 वर्ष होती है। इसके बाद सामान्य तौर पर लंबाई बढ़ना रुक जाती है।

3. लंबा दिखने के लिए कैसे कपड़े पहनने चाहिए?

उत्तर- लंबा दिखने के लिए हमेशा अपनी फिटिंग के कपड़े पहनने चाहिए। ढीले-ढाले कपड़े पहनने से हमारी हाइट छोटी नज़र आने लगती है।

4. क्या बेल्ट पहनने से हमारी लंबाई कम लगने लगती है?

उत्तर- बेल्ट हमारे शरीर को दो हिस्सों में बांट देती है, जिससे हमारे शरीर की लंबाई कम दिखाई देने लगती है। इसलिए बेल्ट पहनने से बचना चाहिए या फिर पतली बेल्ट पहननी चाहिए।

5. कम हाइट वाली लड़कियों को किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए?

उत्तर- ऐसी लड़कियों को वी-लाइन शेप वाले कपड़े पहनने चाहिए, जिससे उनकी हाइट लंबी नज़र आए।

पूरी जानकारी पढ़ें

Click to read the full article