ICC Cricket World Cup 2019 : इमरान ताहिर ने अपने पहले ही ओवर में रचा इतिहास

आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच खेला जा रहा है। जिसमे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर ने अपने पहले ही ओवर में इतिहास रच दिया है। इमरान ताहिर ने अपने पहली ही ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज जैसन रॉय को आउट कर दिया है। ऐसा कारनामा करने वाले इमरान ताहिर 12 वें खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले यह कारनामा मदनलाल (भारत), एंडी रॉबर्ट्स (वेस्टइंडीज), रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड), वी जॉन (श्रीलंका), क्रेग मैक्डरमॉट (ऑस्ट्रेलिया), डोमिनिक कॉर्क (इंग्लैंड), डेरेन गफ (इंग्लैंड), शॉन पोलॉक (साउथ अफ्रीका), उमर गुल (पाकिस्तान), शफीउल इस्लाम (बांग्लादेश) और नुआन कुलशेखरा (श्रीलंका) अपने नाम कर चुकें है।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच इंग्लैंड के ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जितने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर दुनिया के ऐसे पहले स्पिनर बन गए है जिन्होंने अपने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में यह कारनामा कर दिखाया है। इमरान ताहिर की आयु 40 वर्ष है इस वर्ल्ड कप के यह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सभी तेज गेंदबाजों के नाम था।
आईसीसी क्रिकेट के पहले ही मैच में बने कुछ रिकॉर्ड
- साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर के नाम हुआ इस वर्ल्ड कप का पहला विकेट
- इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो इस वर्ल्ड कप पहला गोल्डन डक खिलाड़ी बने
- इंग्लैंड के जो रुट ने इस वर्ल्ड कप का पहला चौका लगाया
- इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने इस वर्ल्ड कप का पहला छक्का लगाया
- इंग्लैंड के जेसन रॉय ने इस वर्ल्ड कप की पहली फिफ्टी अपने नाम की
इमरान ताहिर का रिकॉर्ड
- टेस्ट मैच - 20
- विकेट - 57
- बेस्ट - 5/32
- ODI मैच - 99
- विकेट - 164
Click to read the full article