SEARCH

Find the latest news and articles

Searching articles...

Virat Kohli New Record 2025: विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 52 शतक पूरे कर बनाया नया रिकॉर्ड

By |
Virat Kohli New Record 2025: विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 52 शतक पूरे कर बनाया नया रिकॉर्ड

Virat Kohli Records: झारखंड के रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वन डे इंटरनेशनल (ODI) सीरीज़ का पहला मुकाबला रविवार को खेला गया। इस मुकाबले में क्रिकेट के धुरंधर विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है और वन डे क्रिकेट में ये उनका 52वां शतक है। जबकि सभी इंटरनेशनल मैचों को मिलाकर ये उनका 83वां शतक बन गया है।

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने रांची में खेले गए ओडीआई मुकाबले में क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने वन डे टेस्ट करियर में कुल 51 शतक लगाए थे। जबकि विराट कोहली ने 52वां शतक जड़कर सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

विराट ने खेली 135 रनों की शानदार पारी    

विराट कोहली ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वन डे इंटरनेशनल सीरीज़ में 135 रनों की शानदार पारी खेली।

ये पारी विराट ने 120 गेंदों में खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। इस मैच में विराट कोहली की मदद से टीम इंडिया ने 349 रनों का स्कोर हासिल किया।

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने विराट कोहली

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के एक खास फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

सचिन तेंदुलकर के बाद अब तक टी20, टेस्ट और वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड किसी भी खिलाड़ी के नाम नहीं था।

लेकिन विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 52 शतक पूरे कर अपना नाम इस लिस्ट में शामिल कर लिया है।

खेल से जुड़ी Latest Sports News को पढ़ने के लिए Hindi Flypped से जुड़े रहें।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाए सबसे ज्यादा शतक

ओडीआई मैच में 52 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज़ के अलावा विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।

बता दें कि रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का ये छठा वनडे शतक था।

विराट कोहली ने तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट मैदानों पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। उन्होंने झारखंड, विशाखापट्टनम और पुणे में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

इसके अलावा विराट कोहली भारत में वनडे मैच में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ और इंटरनेशनल मैचों में तीसरे नंबर की पोजीशन पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।

पूरे स्टेडियम ने खड़े होकर बजाई विराट के लिए तालियाँ

रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद जब विराट कोहली आउट हुए, तो स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर विराट कोहली के लिए तालियाँ बजाईं।

सभी खिलाड़ियों ने विराट कोहली के खेल की सराहना की और इंडिया टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें अपने गले से लगा लिया।  

सचिन vs विराट

अगर हम सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्रिकेट रिकॉर्ड्स की बात करें तो विराट कोहली महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को कई मामलों में पीछे छोड़ चुके हैं।

लेकिन कई ऐसे रिकॉर्ड्स आज भी सचिन तेंदुलकर के नाम हैं जिन्हें विराट कोहली कभी नहीं तोड़ पाएँगे।  

FAQs

1. सचिन तेंदुलकर को हम क्या कहते हैं?

उत्तर- सचिन तेंदुलकर को हम क्रिकेट का भगवान और मास्टर ब्लास्टर भी कहकर बुलाते हैं।

2. क्या कोहली द्वारा सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी उन्हें महान खिलाड़ी माना जाता है?

उत्तर- हाँ, क्योंकि सचिन के कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें विराट कोहली शायद कभी नहीं तोड़ पाएँगे।

3. विराट कोहली ने वन डे क्रिकेट में कितने शतक पूरे कर लिए हैं?

उत्तर- वन डे क्रिकेट मैचों में विराट कोहली के 52 शतक पूरे हो गए हैं।

Click to read the full article