Kapil Sharma Viral Video: अजय देवगन से पैसे लेते दिखे कपिल शर्मा, जानिए पूरी सच्चाई
कपिल शर्मा आज टेलेविज़न का बहुत बड़ा नाम हैं। उसे कॉमेडी किंग भी कहा जाता हैं और अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए कपिल को जाना जाता हैं।
हर बड़ा फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन ,शाहरुख़ खान ,सलमान खान और कही बड़ी फ़िल्मी हस्तिया अपने फिल्म का प्रोमशन करने कपिल के शो द कपिल शर्मा शो जो की सोनी पर हर शनिवार और रविवार रात को 9:30 बजे आता हैं उस पर जरूर आती हैं।
ऐसा एक वीडियो आज कल खूब वायरल हो रहा हैं जिसमे कपिल अजय देवगन से पैसे लेते दिख रहे हैं और उनकी फिल्म के प्रमोशन की बात कर रहे हैं।
क्या है कपिल शर्मा–अजय देवगन का वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं जिसमे कपिल शर्मा अजय देवगन से पैसे लेते दिख रहे हैं। कैमरे के आगे शूट हुआ यह वीडियो खूब धूम मचा रहा हैं। इस वीडियो मैं कपिल शर्मा अजय देवगन से पैसे ले रहे हैं और उनकी आने वाली फिल्म ताना जी द अनसंग वारियर को प्रमोट करने की बात कर रहे हैं। अजय देवगन इसी बात के लिए कपिल शर्मा को पैसे दे रहे हैं
कपिल शर्मा वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?
इस वीडियो मैं कपिल अजय देवगन से कह रहे हैं की से 1200 रूपए की बात हुई थी लेकिन अजय देवगन उतने ही पैसे दें कर ले जाते हैं असल मैं यह एक टिकटोक वीडियो हैं। जिसमे कपिल शर्मा और अजय देवगन प्रैंक करते हुए नज़र आयेगे। इसमे दोनों ही एक दूसरे से मज़ाक कर रहे होंगे।
यह वीडियो खुद कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डाला और यह वीडियो अब विरल हो गया हैं।
कपिल शर्मा के वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
अजय देवगन " द कपिल शर्मा शो" मैं इस वीडियो पर अपनी आने वाली फिल्म ताना जी : द अनसंग वारियर के प्रोमशन के लिए आये हुए थे। काफी सारे लोग इस वीडियो के बारे मैं अपनी बहुत सारी राय रखे रहे हैं।
कपिल शर्मा ने वीडियो के कैप्शन मैं हैशटैग के जरिये लिखा हैं भृष्टाचार हर जगह हैं। इस फनी वीडियो को हर कोई देख रहा है। लोगो के जवाब बड़े ही मज़ेदार आ रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म ताना जी द अनसंग वारियर एक मराठा सेनापति जो शिवजी महाराज की सेना मैं सेनापति था यह उनके बारे मैं हैं यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज़ होगी।
और पढ़ें:
- जान्हवी कपूर का साउथ में डेब्यू। (janhvi kapoor's debut in South)
- देश के इन जगहों पर क्रिसमस मनाये। (Celebrate christmas in these places of the country)
- जय मम्मी दी का ट्रेलर लांच (Jai Mummy Di trailer launch)
- कपिल शर्मा के घर आयी एक परी (An angel came to Kapil Sharma's house)
- घर बैठे पैसे कमाये (Earn money sitting at home)
Click to read the full article