टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने की रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी

99
Virat Kohli New Record

Virat Kohli New Record – टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दे दी है। सीरीज का अंतिम टी-20 मैच गयाना के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था। जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस पहले भी अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए दोनों टी-20 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है। जबकि अंतिम टी-20 मैच में विराट कोहली ने अपने बल्ले का दम दिखाया। उन्होंने अपनी इस पारी के चलते बताया है की क्यों उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कहा जाता है। विराट कोहली (Virat Kohli New Record) ने इस अंतिम टी-20 मैच में 59 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 4 गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुँचा दिया था।

Virat Kohli New Record

क्या आपको पता है की विराट कोहली (Virat Kohli New Record) ने इस मैच में फिफ्टी लगाने के साथ ही अपने ही साथी और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के टी-20 में सबसे अधिक फिफ्टी लगने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हम आपको बताना चाहते है की रोहित शर्मा के नाम टी-20 में 21 अर्द्धशतक है। कल की पारी के बाद अब विराट कोहली के भी टी-20 में 21 अर्द्धशतक हो गए है। इस सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से 51 गेंदों पर 67 रनों की पारी निकली थी जबकि दूसरे टी-20 मैच में वह मात्र 28 रन ही बना पाए थे।

हम आपको बताना चाहते है की टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यानी की रोहित शर्मा तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेले थे। रोहित शर्मा के स्थान पर इस टी-20 मैच में टीम इंडिया में केएल राहुल को शामिल किया गया था। राहुल इस मैच में कुछ अधिक कर पाने में असफल रहे थे। राहुल इस मैच में मात्र 20 रन ही बना पाए थे। टी-20 में सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा के बाद न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का नाम आता है न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के नाम टी-20 में 16 अर्द्धशतक है।

ऋषभ पंत में भी खेली शानदार अर्द्धशतकीय पारी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli New Record) के अलावा, इस टी-20 मैच में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत में भी शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौकों के साथ ही 4 छक्के भी जड़े। ऋषभ पंत ने इस मैच में आते ही गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुँचाना शुरू कर दिया था। ऋषभ पंत एक आक्रामक शैली के बल्लेबाज है। इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की ऋषभ पंत को अपना अर्द्धशतक पूरा करने में मात्र 37 गेंदे ही लगी थी। ऋषभ पंत का यह टी-20 करियर का पहला अर्द्धशतक है। इस मैच में ऋषभ पंत का रन बनाना बहुत ही अनिवार्य था क्योंकि उन्होंने पिछले दोनों मैचों में कुछ प्रदर्शन नहीं किया था। यदि इस मैच में भी ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चलता तो उन्हें टीम से ड्राप भी किया जा सकता था।

टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
Player Year Inns Runs HS Ave SR 100 50 50+
V Kohli (INDIA) 2010-2019 65 2369 90* 49.35 135.83 0 21 21
RG Sharma (INDIA) 2007-2019 88 2422 118 32.72 136.91 4 17 21
MJ Guptill (NZ) 2009-2019 74 2272 105 33.91 132.71 2 14 16
CH Gayle (WI) 2006-2019 54 1627 117 32.54 142.84 2 13 15
BB McCullum (NZ) 2005-2015 70 2140 123 35.66 136.21 2 13 15
TM Dilshan (SL) 2006-2016 79 1889 104* 28.19 120.54 1 13 14
Mohammad Shahzad (AFG) 2010-2018 65 1936 118* 31.22 134.81 1 12 13
DA Warner (AUS) 2009-2018 70 1792 90* 26.74 140.10 0 13 13
C Munro (NZ) 2012-2019 49 1411 109* 33.59 161.99 3 9 12
PR Stirling (IRE) 2009-2019 59 1516 91 28.07 139.46 0 12 12
AJ Finch (AUS) 2011-2019 52 1671 172 37.13 155.87 2 9 11
SR Watson (AUS) 2006-2016 56 1462 124* 29.24 145.32 1 10 11

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here