SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

इस वजह से लगाया गया लियोनेल मेसी पर तीन महीने का बैन

By Gautam | August 03, 2019
Featured Image
Lionel Messi Three Month Ban - दुनिया पॉपुलर स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को इंटरनेशनल फुटबॉल से तीन महीने के लिए बैन कर दिया गया है। लियोनेल मेसी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के मुख्य खिलाड़ी है। कहा जा रहा है की टीम अर्जेंटीना और मेसी इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते है। उन्हें इस तरह बैन किए जाने के फैसले से लियोनेल मेसी बिलकुल भी खुश नहीं है। यदि मेसी (Lionel Messi Three Month Ban) पर लगाया गया यह बैन नहीं हटाया गया तो लियोनल मेसी करीबन 4 वर्ष तक कोई मैत्री मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। हम आपको बताना चाहते है की लियोनेल मेसी 32 वर्ष के है। इतना ही नहीं इस बैन के बाद अब लियोनेल मेसी अगले महीने यानी की सितम्बर में खेले जाने वाले चिली और मैक्सिको मैच पाएंगे। यदि ऐसा हुआ तो यह उनकी टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा।

Lionel Messi Three Month Ban

फिलहाल अभी अक्टूबर में खेले जाने वाले जर्मनी से मैचों के लिए टीम का चयन नहीं किया गया है। अभी इस पर मेसी या फिर अर्जेंटीना टीम की ओर से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है। लियोनेल मेसी (Lionel Messi Three Month Ban) चिली फुटबॉल टीम के खिलाफ एक मैच खेल रहे थे जिसमें उन्हें एक रेड कार्ड दिखा दिया गया है। इस रेड कार्ड के बाद अब लियोनेल मेसी मार्च में साउथ अमेरिका में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के पहले क्वॉलिफायर्स मैच का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। क्या आपको पता है की लियोनेल मेसी (Lionel Messi Three Month Ban) अपने पुरे फुटबॉल के करियर में दूसरी बार बैन हुए है। हम आपको बताना चाहते है की आखिरकार लियोनेल मेसी पर क्यों तीन महीनें का बैन लगा दिया गया है। चिली के खिलाफ खेले गए एक मैच में लियोनल मेसी विपक्षी टीम के मिडफील्डर खिलाड़ी से बहस करने लग गए थे जिसके बाद रेफरी द्वारा उन्हें मैदान पर बाहर भेज दिया गया था। इतना ही नहीं इस फैसले से नाराज लियोनेल मेसी द्वारा मैच के बाद होने वाली मैडल सेरिमनी का भी हिस्सा भी नहीं बने थे। इतना ही नहीं लियोनेल मेसी ने यह भी कहा है की वह इस करप्शन का हिस्सा नहीं बनना चाहते है
जाने क्या कहा लियोनेल मेसी ने
इसके अलावा, भी लियोनेल मेसी द्वारा यह कहा गया है की इस प्रतियोगिता में मेजबान टीम ब्राजील का जीतना पहले से ही तय था। इस खिलाड़ी ने पहले ही कोपा अमेरिका के रेफरींग के विरुद्ध अपील कर रखी है। कहा जा रहा है की ब्राजील से मिली हार के बाद उन्होंने ऐसा किया है। हम आपको बताना चाहते है की सेमिफाइनल मैच में टीम अर्जेंटीना को मेजबान टीम ब्राजील से 0-2 से मैच गवाना पड़ा था। एक इंटरव्यू में मेसी से पूछा गया की क्या उन्हें इस तरह बैन किए जाने से किसी भी प्रकार का कोई भी डर नहीं है। इसका जवाब देते हुए लियोनल मेसी ने यह कहा है की 'सच्चाई बताई जानी चाहिए' लेकिन इस प्रकार की टिप्पणी के बाद लियोनेल मेसी द्वारा CONMEBOL माफ़ी मांगी गई है। तीन महीने का बैन लगाने के साथ ही साथ लियोनेल मेसी पर 50 हजार डॉलर का भी जुर्माना लगा दिया गया है

Click to read the full article

Tags:
Latest News trending news football news messi news messi ban for three months lionel messi banned

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *