इस वजह से लगाया गया लियोनेल मेसी पर तीन महीने का बैन
लियोनेल मेसी को इंटरनेशनल फुटबॉल से तीन महीने का बैन
दुनिया पॉपुलर स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को इंटरनेशनल फुटबॉल से तीन महीने के लिए बैन कर दिया गया है। लियोनेल मेसी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के मुख्य खिलाड़ी है। कहा जा रहा है की टीम अर्जेंटीना और मेसी इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते है। उन्हें इस तरह बैन किए जाने के फैसले से लियोनेल मेसी बिलकुल भी खुश नहीं है।
यदि मेसी (Lionel Messi Three Month Ban) पर लगाया गया यह बैन नहीं हटाया गया तो लियोनल मेसी करीबन 4 वर्ष तक कोई मैत्री मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। हम आपको बताना चाहते है की लियोनेल मेसी 32 वर्ष के है। इतना ही नहीं इस बैन के बाद अब लियोनेल मेसी अगले महीने यानी की सितम्बर में खेले जाने वाले चिली और मैक्सिको मैच पाएंगे। यदि ऐसा हुआ तो यह उनकी टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा।
जानिए क्यों लगा लियोनेल मेसी पर तीन महीने का बैन
फिलहाल अभी अक्टूबर में खेले जाने वाले जर्मनी से मैचों के लिए टीम का चयन नहीं किया गया है। अभी इस पर मेसी या फिर अर्जेंटीना टीम की ओर से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है। लियोनेल मेसी (Lionel Messi Three Month Ban) चिली फुटबॉल टीम के खिलाफ एक मैच खेल रहे थे जिसमें उन्हें एक रेड कार्ड दिखा दिया गया है।
इस रेड कार्ड के बाद अब लियोनेल मेसी मार्च में साउथ अमेरिका में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के पहले क्वॉलिफायर्स मैच का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। क्या आपको पता है की लियोनेल मेसी (Lionel Messi Three Month Ban) अपने पुरे फुटबॉल के करियर में दूसरी बार बैन हुए है। हम आपको बताना चाहते है की आखिरकार लियोनेल मेसी पर क्यों तीन महीनें का बैन लगा दिया गया है।
चिली के खिलाफ खेले गए एक मैच में लियोनल मेसी विपक्षी टीम के मिडफील्डर खिलाड़ी से बहस करने लग गए थे जिसके बाद रेफरी द्वारा उन्हें मैदान पर बाहर भेज दिया गया था। इतना ही नहीं इस फैसले से नाराज लियोनेल मेसी द्वारा मैच के बाद होने वाली मैडल सेरिमनी का भी हिस्सा भी नहीं बने थे। इतना ही नहीं लियोनेल मेसी ने यह भी कहा है की वह इस करप्शन का हिस्सा नहीं बनना चाहते है
लियोनेल मेसी ने क्या कहा बैन के बाद
इसके अलावा, भी लियोनेल मेसी द्वारा यह कहा गया है की इस प्रतियोगिता में मेजबान टीम ब्राजील का जीतना पहले से ही तय था। इस खिलाड़ी ने पहले ही कोपा अमेरिका के रेफरींग के विरुद्ध अपील कर रखी है। कहा जा रहा है की ब्राजील से मिली हार के बाद उन्होंने ऐसा किया है।
हम आपको बताना चाहते है की सेमिफाइनल मैच में टीम अर्जेंटीना को मेजबान टीम ब्राजील से 0-2 से मैच गवाना पड़ा था। एक इंटरव्यू में मेसी से पूछा गया की क्या उन्हें इस तरह बैन किए जाने से किसी भी प्रकार का कोई भी डर नहीं है।
लियोनेल मेसी ने क्या कहा बैन के बाद
इसका जवाब देते हुए लियोनल मेसी ने यह कहा है की 'सच्चाई बताई जानी चाहिए' लेकिन इस प्रकार की टिप्पणी के बाद लियोनेल मेसी द्वारा CONMEBOL माफ़ी मांगी गई है। तीन महीने का बैन लगाने के साथ ही साथ लियोनेल मेसी पर 50 हजार डॉलर का भी जुर्माना लगा दिया गया है
हिन्दी Flypped के साथ खेल जगत की खबरें
- भारतीय महिला फुटबॉल टीम अंडर-17 फाइनल में पहुंची
- टॉम क्रूज़ की प्रेरणादायक कहानी जो आपको जरूर प्रेरित करेगी
- शाहरुख खान ने पूरे किए इंडस्ट्री में 27 साल
- राजस्थान की सुमन राव बनीं मिस इंडिया 2019
- भारत के फिट एथलीट्स से लें फिटनेस मंत्र
- दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ तोड़ सकते हैं विराट का रिकॉर्ड
- वर्ल्ड कप 2019 में दो अलग रंग की जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया
FAQs: लियोनेल मेसी पर 3 महीने का इंटरनेशनल फुटबॉल बैन
प्रश्न.1. लियोनेल मेसी को किस संस्था ने बैन किया है?
उत्तर. मेसी पर बैन CONMEBOL (South American Football Confederation) द्वारा लगाया गया है। यह संस्था दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल प्रतियोगिताओं जैसे Copa América और World Cup Qualifiers की नियामक संस्था है।
प्रश्न.2. क्या मेसी पर लगा यह बैन केवल इंटरनेशनल मैचों के लिए है?
उत्तर. हाँ, यह बैन केवल अंतरराष्ट्रीय मैचों (Argentina की तरफ से खेले जाने वाले) पर लागू है।
मेसी क्लब फुटबॉल (जैसे FC Barcelona या Inter Miami) खेल सकते हैं, क्योंकि बैन केवल national team duties पर लागू होता है।
प्रश्न.3. क्या मेसी इस बैन के खिलाफ अपील कर सकते हैं?
उत्तर. हाँ। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) और मेसी, दोनों CONMEBOL की अपील समिति या Court of Arbitration for Sport (CAS) में इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं।
प्रश्न.4. क्या यह बैन मेसी के वर्ल्ड कप खेलने पर असर डालेगा?
उत्तर. संभावित रूप से नहीं। अगर बैन खत्म नहीं होता, तो मेसी सिर्फ कुछ फ्रेंडली या शुरुआती क्वालिफायर मैच नहीं खेल पाएंगे, लेकिन FIFA World Cup 2026 में उनके खेलने पर सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
प्रश्न.5. क्या यह पहली बार है जब मेसी बैन हुए हैं?
उत्तर. नहीं। यह दूसरी बार है जब मेसी पर इंटरनेशनल फुटबॉल से बैन लगाया गया है।
पहला बैन 2019 में भी उनके रेफरी और CONMEBOL पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद लगा था।
प्रश्न.6. मेसी पर लगे जुर्माने की राशि कितनी है और क्यों?
उत्तर. CONMEBOL ने मेसी पर $50,000 (लगभग ₹41 लाख) का जुर्माना लगाया है, क्योंकि उन्होंने रेफरी और टूर्नामेंट आयोजकों के खिलाफ अनुचित सार्वजनिक टिप्पणी की थी।
Click to read the full article