Find the latest news and articles

Motorola G77 5G Specifications : मिड रेंज स्मार्टफोन में दमदार परफॉरमेंस

By |
Motorola G77 5G Specifications : मिड रेंज स्मार्टफोन में दमदार परफॉरमेंस

Motorola G77 5G Specification in Hindi : वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति स्मार्टफोन को केवल कॉल और मैसेज के लिए ही इस्तेमाल नहीं करता है। व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी में स्मार्टफोन का एक अलग महत्त्व है। आपकी इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द Motorola G77 5G को लॉन्च किया जाएगा।

Motorola G77 5G Specification in Hindi

कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को शानदार फीचर्स और परफॉरमेंस के साथ मार्किट में लॉन्च करने जा रही है। बहुत जल्द आप Motorola का यह स्मार्टफोन मिड‑रेंज सेगमेंट में खरीद पाएंगे।

लॉन्च होने से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारें में काफी अधिक चर्चा हो रही है। यह फोन खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बड़े डिस्प्ले, अच्छे कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ के साथ संतुलित परफॉरमेंस चाहते हैं।

नेटवर्क और कनेक्टिविटी (Motorola G77 5G Network Connectivity Specifications in Hindi)

कंपनी द्वारा इस Motorola G77 5G स्मार्टफोन को सभी नए नेटवर्क दिए जा रहे हैं। यह स्टाइलिश स्मार्टफोन GSM, HSPA, LTE और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में आपको Nano‑SIM + eSIM या Nano‑SIM + Nano‑SIM का विकल्प देखनें को मिलेगा।

Motorola का यह स्टाइलिश स्मार्टफोन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, डुअल-बैंड, Bluetooth 5.4, NFC और GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS जैसी आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन में मौजूद USB Type-C 2.0 पोर्ट के जरिए चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर करना और भी अधिक आसान हो जाता है।

डिज़ाइन और बिल्ड (Motorola G77 5G Design Specifications in Hindi)

कंपनी अपने इस Motorola G77 5G स्मार्टफोन को स्लिम और एर्गोनॉमिक डिज़ाइन के साथ लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 179 ग्राम और डायमेंशन 164.2 x 77.4 x 7.3 mm है, जिससे आप इस स्मार्टफोन को बहुत आसानी से पकड़ पाएंगे। फोन को IP64 रेटिंग के साथ धूल और हल्की पानी की छींटों से सुरक्षित बनाया गया है।

इसके अलावा, इस Motorola G77 5G स्मार्टफोन को MIL-STD-810H मानक के अनुरूप तैयार किया गया है, जो इसे थोड़ी बहुत झटकों और डेली यूज़ के लिए मजबूती प्रदान करता है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की फ्रंट स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल किया है।

डिस्प्ले (Motorola G77 5G Display Specifications in Hindi)

आपको Motorola इस स्मार्टफोन में 6.8‑इंच AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है, जो 1B कलर्स और HDR सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले रेज़ॉल्यूशन 1272 x 2772 पिक्सल है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो लगभग 89% है। इतना ही नहीं, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस डिस्प्ले को गेमिंग, वीडियो और स्क्रॉलिंग के लिए स्मूद और शानदार बनाते हैं।

प्रोसेसर और मेमोरी (Motorola G77 5G Processer Specifications in Hindi)

कंपनी ने अपने इस Motorola G77 5G स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6400 (6nm) चिपसेट लगाई है। साथ ही साथ आपको इसमें Octa-core CPU भी दिया जा रहा है। GPU के रूप में Mali-G57 MC2 है। फोन में 8GB RAM के साथ 128GB या 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज विकल्प हैं। जिससे आप अपनी ज़रुरत के अनुसार इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

कैमरा (Motorola G77 5G Camera Specifications in Hindi)

Motorola G77 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्किट में धूम मचाने आ रहा है। इस स्मार्टफोन में आपको 108MP मुख्य कैमरा (OIS और PDAF के साथ) और 8MP अल्ट्रा‑वाइड कैमरा दिया जा रहा है। यह कैमरा HDR, पैनोरमा और LED फ्लैश सपोर्ट करता है।

आप इस स्मार्टफोन में 4K@30fps और 1080p@30/60fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, जबकि इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 32MP का है और यह भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि फोटो और वीडियो दोनों ही शानदार क्वालिटी में मिलते हैं।

साउंड और ऑडियो (Motorola G77 5G Sound & Audio Specifications in Hindi)

Motorola के इस स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर मौजूद है, जो 24-bit/192kHz Hi-Res ऑडियो को सपोर्ट करता है। हालांकि, 3.5mm हेडफोन जैक उपलब्ध नहीं है। साउंड क्वालिटी के मामले में यह फोन मिड‑रेंज स्मार्टफोन्स में काफी बढ़िया प्रदर्शन करता है।

बैटरी और चार्जिंग (Motorola G77 5G Battery Specifications in Hindi)

बैटरी के मामले में भी यह स्मार्टफोन काफी अधिक दमदार है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको Motorola G77 5G में 5200 mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जो पूरे दिन आराम से चलती है। इसके साथ 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है, जिसकी मदद से आप इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक बिना रूके आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स (Motorola G77 5G Software Specifications in Hindi)

आप इस स्मार्टफोन को Android 16 पर चला सकते हैं, साथ आपको इसमें 5 मेजर Android अपडेट्स का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास जैसे सेंसर भी उपलब्ध हैं।

नई तकनीक और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा जानकारी janne kai liye, नीचे क्लिक करें।

FAQs –

1. Motorola G77 5G कौन सा नेटवर्क सपोर्ट करता है?

उत्तर- GSM, HSPA, LTE और 5G

2. Motorola G77 5G का डिस्प्ले कैसा है?

उत्तर- 6.8‑इंच AMOLED, 120Hz, HDR

3. Motorola G77 5G  में प्रोसेसर और RAM कितनी है?

उत्तर- MediaTek Dimensity 6400, 8GB RAM

नई तकनीक, मोबाइल और गैजेट्स की ज़रूरी खबरें, जानें Hindi Flypped News पर|

Click to read the full article