SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

Sacred Games 2 में जोजो के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

By Gautam | July 31, 2019
Featured Image
Sacred Games 2 New Teaser - कुछ ही समय बाकी रह गया है आपको एक बार फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी गायतोंडे के अवतार में नजर आने वाले है। हाल ही में सबसे अधिक पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स 2 के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया था। जिसे जनता द्वारा खूब अधिक पसंद भी किया गया है। साथ में इसके टीजर को भी जारी किया गया है जिसकों देखकर आप अंदाजा लगा सकते है की नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वेब सीरीज (Sacred Games 2 New Teaser) में एक रोमांटिक अवतार में दिखाई देने वाले है। सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन में सबको कुकू का जादू देखने को मिला था पिछले सीजन में कुकू का किरदार कुब्रा सैत द्वारा निभाया गया था। परन्तु आपको Sacred Games 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सुरवीन चावला के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले है। जोकि इस सीजन में जोजो का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। देखना यह होगा की क्या पिछले कुकू तरह ही जोजो का जादू भी दर्शकों को देखने को मिलेगा या नहीं।

Sacred Games 2 New Teaser

पॉपुलर सीरीज Sacred Games 2 को लेकर सभी दर्शकों में बहुत ही अधिक उत्साह नजर आ रहा है। क्योंकि सभी फैंस काफी लम्बे समय से पॉपुलर सीरीज Sacred Games 2 के आने का इंतज़ार कर रहे थे। इस वेब सीरीज में आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सैफ अली खान एक बार फिर सरताज सिंह के अवतार में नजर आने वाले है। इस वेब सीरीज (Sacred Games 2 New Teaser) को 15 अगस्त के दिन आधिकारिक रूप से स्ट्रीम कर दिया जाएगा। जिसके बाद आप इस वेब सीरीज को देख सकते है। लोगों के प्रति इस वेब सीरीज के लिए दिख रहे इस उत्साह को देखते हुए इस वेब सीरीज के मेकर्स आएदिन नए - नए टीजर को रिलीज कर रही है। मेकर्स ने Sacred Games 2 वेब सीरीज के टीजर को अपने आधिकारिक इंस्ट्राग्राम पर जारी किया है। जिसमें आप नवाजुद्दीन के किरदार के बारें में अच्छे से जान सकते हो। Sacred Games के पहले सीजन में नवाजुद्दीन का कुकू के साथ अफेयर देखने को मिला था। https://www.instagram.com/p/B0iTD0mgHs9/?utm_source=ig_web_copy_link इस टीजर में आप देख सकते है की गणेश गायतोंडे जोजो से बात करते हुए नजर आने वाले है। इस टीजर से यह भी पता चलता है की वह अपने ही एक अलग स्टाइल में फ़्लर्ट करते हुए नजर आ रहे है। इतना ही ही टीजर में गणेश जोजो को जान से मारने की धमकी देते हुए भी दिख रहे है। फिलहाल इस टीजर (Sacred Games 2 New Teaser) में जोजो के किरदार को लेकर अधिक जानकारी नहीं बताई गई है। मेकर्स में इस टीजर को जारी करने के साथ ही यह लिखा है की ''लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के कुछ टिप्स के लिए गायतोंडे को कॉल करें.'' https://www.instagram.com/p/B0fahxrgbcS/?utm_source=ig_web_copy_link
नेटफ्लिक्स इंडिया के वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक वीडियो को शेयर किया गया है 
इस वेब सीरीज का टीजर (Sacred Games 2 New Teaser) जारी करने के साथ ही मेकर्स ने नेटफ्लिक्स इंडिया के वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक वीडियो को शेयर किया है। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने पुराने वाले गणेश गायतोंडे के अवतार में दिखाई दे रहें है। इतना ही नहीं इसमें वह भी कहे रहे की "भगवान को मानते हो?.... लेकिन कभी ये सोचा है कि भगवान किसको मानता है? Sacred Games 2 का निर्देशन पिछले सीजन की तरह ही अनुराग कश्यप और नीरज घयवान द्वारा किया जा रहा है। इस सीजन में आपको कुछ नए किरदार भी देखने को मिलेंगे। जिसमें रणवीर शौरी, कल्कि कोच्लिन का नाम शामिल है।

Click to read the full article

Tags:
Entertainment Bollywood News sacred games 2 Sacred Games 2 Release Date Sacred Games 2 Star Cast Sacred Games 2 Netflix Sacred Games 2 News Nawazuddin Siddiqui Surveen Chawla Ganesh Gaitonde Jojo

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *