SEARCH

Find the latest news and articles

Searching articles...

Priyanka First look ‘मंदाकिनी’ लुक वायरल! राजामौली की ‘ग्लोबल ट्रोटर’ में देसी गर्ल का दमदार अंदाज़

By |
Priyanka First look ‘मंदाकिनी’ लुक वायरल! राजामौली की ‘ग्लोबल ट्रोटर’ में देसी गर्ल का दमदार अंदाज़

Entertainment News : एक बार फिर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों में हलचल मच गई है, और इसकी वजह हैं हमारी देसी गर्ल  प्रियंका चोपड़ा। एस.एस. राजामौली की आने वाली मेगा एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘ग्लोबल ट्रोटर’ (Globetrotter) से प्रियंका का धमाकेदार पहला लुक (Priyanka First Look) सामने आया है।

इस फिल्म में प्रियंका एक रहस्यमयी किरदार ‘मंदाकिनी’ (Mandakini - Priyanka First Look) के रूप में नजर आने वाली हैं। ‘ग्लोबल ट्रोटर’, जिसे फिलहाल SSMB29 नाम से भी जाना जा रहा है, एक ऐसी फिल्म है जो पूरी दुनिया के लोकेशन्स पर शूट की जा रही है। इस प्रोजेक्ट में एक्शन, ड्रामा और एडवेंचर का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।

महेश बाबू के साथ प्रियंका की जोड़ी

फिल्म में प्रियंका के साथ लीड रोल निभा रहे हैं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू। दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह नज़र आया है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं, “This is the crossover we never knew we needed!”

डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने कहा है कि ग्लोबल ट्रोटर उनकी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म होगी। उन्होंने इसे “Indiana Jones meets Bahubali” जैसा अनुभव बताया है, जो रोमांच और भव्यता का मिश्रण पेश करेगा।

प्रियंका का लुक बना इंटरनेट सेंसेशन (Priyanka First Look is Viral)

फिल्म से जारी हुए पहले पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा का एक बिल्कुल नया और बोल्ड अवतार देखने को मिला। पोस्टर में प्रियंका पीली साड़ी में दिखाई दे रही हैं, बाल हवा में उड़ रहे हैं और उनके हाथ में है रिवॉल्वर। आंखों में ठंडा गुस्सा और आत्मविश्वास से भरा एक्सप्रेशन इस लुक को खास बना रहा है।

राजामौली ने इस लुक को शेयर करते हुए लिखा, “The woman who redefined Indian Cinema on the global stage. Welcome back, Desi Girl!”

वहीं प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, “She’s more than what meets the eye… Say hello to Mandakini.”

इन दोनों पोस्ट्स के बाद सोशल मीडिया पर #Mandakini और #GlobeTrotter तेजी से ट्रेंड करने लगे। फैंस ने प्रियंका के एक्शन लुक की जमकर तारीफ की और कहा,“Desi Girl with a Gun? We are ready!”

latest news in hindi में पाने के लिए hindiflypped से जुड़े रहें।

प्रियंका की पर्दे के पीछे की मेहनत और परिवार की झलक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका ने खुलासा किया है कि वह इस फिल्म के लिए तेलुगु भाषा सीख रही हैं ताकि अपने डायलॉग्स को नैचुरल अंदाज़ में बोल सकें।

उन्होंने कहा, “मैं चाहती थी कि मेरी डिलीवरी में कोई बनावट न लगे। राजामौली सर का विज़न इतना बड़ा है कि हर डिटेल मायने रखती है।”

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी बेटी मालती भी सेट पर आती है, और राजामौली की टीम ने उसके लिए मिनी-प्ले ज़ोन तक बना दिया है।

प्रियंका ने कहा, “मां और एक्टर दोनों रोल निभाना आसान नहीं, लेकिन दोनों का संतुलन ही असली चुनौती है।”

Priyanka First Look पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया

जहां फैंस प्रियंका के इस नए अवतार पर फिदा हैं, वहीं कुछ ने पोस्टर की क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं। एक यूज़र ने लिखा, “Looks too photoshopped for a Rajamouli movie!” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “Our Desi Girl slays even in a saree with a gun!”

फैंस की यह बहस साफ दिखाती है कि प्रियंका का यह लुक सबकी जुबान पर है, और फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही है।

ट्रेलर और रिलीज़ डेट को लेकर बढ़ी उत्सुकता

फिल्म ‘ग्लोबल ट्रोटर’ का मेगा लॉन्च इवेंट नवंबर में होने जा रहा है, जहां इसका ऑफिशियल टाइटल और रिलीज़ डेट सामने आएगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज़ होगी और इसे Pan-World लेवल पर प्रमोट किया जाएगा।

राजामौली, महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा जैसे नामों के साथ यह फिल्म पहले से ही चर्चा में है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो ‘ग्लोबल ट्रोटर’ भारतीय सिनेमा की अगली ब्लॉकबस्टर और ग्लोबल हिट साबित हो सकती है।
 

FAQs (अक्सर पूछे जाने सवाल)

1. प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘ग्लोबल ट्रोटर’ का डायरेक्शन कौन कर रहा है?

एस.एस. राजामौली, जो ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

2. प्रियंका चोपड़ा का किरदार क्या है?

वह फिल्म में ‘मंदाकिनी’ नाम का रहस्यमयी किरदार निभा रही हैं।

3. फिल्म में उनके साथ कौन-कौन हैं?

फिल्म के मुख्य अभिनेता हैं सुपरस्टार महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा।

4. फिल्म का जॉनर क्या है?

यह एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है, जिसे दुनियाभर में शूट किया जा रहा है।

5. फैंस का पोस्टर पर रिएक्शन कैसा है?

 कुछ फैंस ने प्रियंका की तारीफ की है, तो कुछ ने पोस्टर की क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं।
 

Click to read the full article

No tags available for this post.