SEARCH

Find the latest news and articles

Searching articles...

Rajkumar-Patrlekhaa बने माता-पिता, चौथी वेडिंग एनिवर्सरी पर बेटी का किया स्वागत!

By |
Rajkumar-Patrlekhaa बने माता-पिता, चौथी वेडिंग एनिवर्सरी पर बेटी का किया स्वागत!

Rajkumar-Patrlekhaa Baby News : बॉलीवुड इंडस्ट्री से आज एक बेहद खुशी भरी खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा माता-पिता बन गए हैं। इस खूबसूरत जोड़े ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह, यानी 15 नवंबर 2025 के दिन अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया। इस खास मौके को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद फैंस और सेलेब्रिटीज़ उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।

Rajkumar-Patrlekhaa को चौथी एनिवर्सरी पर मिला सबसे बड़ा तोहफा

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा नोट शेयर करते हुए लिखा, “We are over the moon. God has blessed us with a baby girl.”

इस पोस्ट के साथ ही कपल ने इसे अपनी जिंदगी का “सबसे बड़ा आशीर्वाद” बताया। यह दिन उनके लिए डबल सेलिब्रेशन बन गया क्योंकि इसी दिन उनकी शादी को ठीक चार साल पूरे हुए।

2021 में शादी करने वाले इस जोड़े के बारे में अक्सर कहा जाता है कि उनकी बॉन्डिंग और समझदारी बॉलीवुड में मिसाल है। ऐसे में बेटी का स्वागत उनके रिश्ते को और भी खूबसूरत बनाएगा।

Rajkumar-Patrlekhaa को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों ने दी बधाइयाँ

कपल के गुड न्यूज शेयर करते ही पूरा सोशल मीडिया बधाई संदेशों से भर गया।

  • वरुण धवन ने लिखा, “Welcome to the club guys!”
  • नेहा धूपिया ने कमेंट किया, “Welcome to the best hood … parenthood.”
  • अली फ़ज़ल ने कहा, “Oh my God! Mubaarak to both of you.”

इसके अलावा सोनम कपूर, कृति सेनन, हुमा कुरैशी और कई इंडस्ट्री के लोगों ने भी इस पल की खुशी में हिस्सा लेते हुए दुआएँ भेजीं।

Rajkumar-Patrlekhaa की प्रेग्नेंसी पहले ही हुई थी वायरल

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने जुलाई 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी जिसमें एक सजाया हुआ बेबी क्रेडल दिखाई दे रहा था। तस्वीर के साथ कैप्शन था,
“Elated ❤️”

उस समय से ही फैंस इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। उनके बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिन्हें फिल्ममेकर फराह खान ने शेयर किया था। तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी सहित कई करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

राजकुमार और पत्रलेखा की प्रेम कहानी

दोनों की मुलाकात साल 2014 में फिल्म ‘CityLights’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। यहीं से दोनों के बीच नजदीकियाँ बढ़ीं। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने 2021 में वेडिंग की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।

उनकी जोड़ी हमेशा से फैंस की पसंद रही है, क्योंकि दोनों लाइमलाइट से दूर रहते हुए एक सादा और खूबसूरत जीवन जीते हैं। अपनी ईमानदार एक्टिंग और वास्तविक जीवन की सादगी के लिए वे बॉलीवुड में अलग ही पहचान रखते हैं।

hindi news updates जाने के लिए hindiflypped से जुड़े रहें!

Rajkumar-Patrlekhaa के नए अध्याय की शुरुआत

पत्रलेखा ने पहले भी इंटरव्यू में कहा था कि वह मातृत्व को पूरा समय देना चाहती हैं, इसलिए वे कुछ महीनों का ब्रेक लेंगी। वहीं, राजकुमार राव भी बेटी के स्वागत के बाद बेहद खुश और उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों अपने करियर और पैरेंटहुड को कैसे संतुलित करते हैं, लेकिन एक बात साफ है, उनकी बेटी ने उनके जीवन में बहुत सारी खुशियाँ भर दी हैं।

Rajkumar-Patrlekhaa से फैंस ने पूछना शुरू किया क्या होगा बेटी का नाम?

जैसे ही यह खबर आई, सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया कि कपल अपनी बेटी का क्या नाम रखेगा। कई फैंस ने प्यारे-प्यारे नाम भी सुझाए। आने वाले दिनों में कपल नाम का ऐलान करेगा या नहीं, यह देखने लायक होगा।

Click to read the full article

No tags available for this post.