SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

लॉन्च हुई Samsung Galaxy Watch Active 2 - जाने इसकी कीमत और विशेषता

By Gautam | August 06, 2019
Featured Image
Samsung Galaxy Watch Active 2 Specifications - आखिरकार सैमसंग की कंपनी ने Galaxy Watch Active 2 को लॉन्च कर दिया गया है इससे पहले इस Galaxy Watch Active 2 के टीजर को जारी किया गया था। कंपनी द्वारा इस वॉच को बहुत ही आकर्षिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। हम आपको बताना चाहते है की यह कंपनी द्वारा लॉन्च की गई एक स्मार्टवॉच है। कंपनी ने अपनी इस वॉच को शानदार फीचर्स के साथ मार्किट में उतारा है। यदि आप कंपनी की इस वॉच (Samsung Galaxy Watch Active 2 Specifications) को खरीदते है तो आपको इसमें कई स्टाइलिश फीचर्स देखने को मिल सकते है जैसे की - बेजल कंट्रोल्स, बेटर ऑटोमैटिक एक्टिविटी ट्रैकिंग, वॉयस कॉलिंग सपोर्ट और सीमलेस स्पॉटीफाई इंटीग्रेशन आदि।

Samsung Galaxy Watch Active 2 Specifications

इतना ही नहीं कंपनी द्वारा आपको इस स्मार्टवॉच (Samsung Galaxy Watch Active 2 Specifications) में दो मेटीरियल और साइज का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा, भी आपको इस स्मार्टवॉच में कस्टमाइज्ड वॉच फेस और ढेरों स्ट्रैप्स के कई ऑप्शन भी देखने को मिल रहे है। इस स्मार्टवॉच में आपको ECG जैसा खास फीचर्स भी देखने को मिलेगा। यदि आप इस स्मार्टवॉच को 40mm ब्लूटूथ वेरिएंट के साथ खरीदते है तो आपको इसके लिए $279.99 यानी की करीबन 20,000/- रूपये का भुगतान करना होगा। जबकि आपको 44mm वेरिएंट के साथ इस स्मार्टवॉच को खरीदने के लिए $299.99 यानी की 21,000/- धनराशि अदा करनी होगी। इस बात बारें में कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है की भारत में इस स्मार्टवॉच (Samsung Galaxy Watch Active 2 Specifications) को कब लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा इस स्मार्टवॉच को 40mm और 44mm के दो वैरियंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस सैमसंग की इस स्मार्टवॉच को आप एल्युमिनियम और स्टेनलेस स्टील वैरियंट के साथ खरीद सकते है। इस स्मार्टवॉच में आपको सम्पूर्ण रूप से Wi-Fi और LTE का सपोर्ट दिया जा रहा है। सैमसंग की इस स्मार्टवॉच की डिस्प्ले 1.4 इंच की है। साथ ही आपको इसमें 360 x 360 पिक्सल रिजोल्यूशन और राउंड सुपर AMOLED पैनल भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टवॉच की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास DX+ कवर भी देखने को मिल रहा है।
Samsung Galaxy Watch Active 2 Full Specifications -
Features Waterproof, Voice Control
Design Circular, Flat Dial Design
Display 1.1 Inch (2.79 cm) AMOLED Display
Battery 230 mAh battery capacity
क्या आपको पता है की कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच को 1.5GB रैम और 4GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। जबकि आपको इसमें Exynos 9110 प्रोसेसर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा आपको इसमें हार्ट-रेट सेंसर, ECG सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप. बैरोमीटर, और एंबियंट लाइट सेंसर्स प्रदान कराया जा रहा है। सैमसंग की इस स्मार्टवॉच (Samsung Galaxy Watch Active 2 Specifications) में आपको बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया जा रहा है। आप इस स्मार्टवॉच की मदद से ही अपनी कॉल को पिक भी कर सकते है तथा बात भी कर सकते है। इसमें आपको 340mAh की बैटरी दी जा रही है। आप इस स्मार्टवॉच को वायरलेस ही आसानी से चार्ज कर सकते है। आपको इसमें एक ऐसा फीचर्स दिया जा रहा है जिसकी मदद 39 से भी अधिक वर्कऑउट्स को आसानी से ट्रैक कर सकते है।  

Click to read the full article

Tags:
Technology Tech News samsung galaxy Tech Updates Samsung Galaxy Watch Active 2 Samsung Galaxy New Smartwatch Samsung Galaxy Watch Active 2 Price

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *