SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

भारत में हुई लॉन्च Amazon की अब तक सबसे सस्ती डिस्प्ले - जाने इसकी विशेषता

By Gautam | May 30, 2019
Featured Image
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने सभी उपभोक्तओं का ध्यान रखते हुए अपने नए Amazon Echo Show स्मार्ट स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस स्मार्ट स्पीकर में आपको कई आकर्षित फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनके बारे में जानकर आप इसको खरीदने के लिए मजबूर हो जाएंगे। Amazon के इस नए स्पीकर में आपको 5.5-इंच 960x480-पिक्सल स्क्रीन दी जा रही है। इसके साथ ही आपको इसमें 1 मैगपिक्सेल का कैमरा भी दिया जाएगा। यदि आप इसको खरीदते है तो आपको इसमें एक सिंगल फुल-रेंज 1.65-इंच स्पीकर भी प्राप्त होगा।

क्या है कीमत इस डिवाइस की

Amazon कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस स्मार्ट स्पीकर को आप मात्र 22,999/- रूपये में खरीद सकते है। कंपनी ने इस स्पीकर की कीमत उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए रखी है। ताकि आप इसे आसानी से खरीद सके। Amazon Echo Show 5 की कीमत मात्र 8,999/- रूपये तय की गई है। इस स्मार्ट स्पीकर को आप 18 जुलाई 2019 से खरीद सकेंगे। आप Amazon के इन नए स्मार्ट स्पीकर को वाइट और ब्लैक दो रंग में खरीद सकते है।

लेटेस्ट फीचर्स से लैस है Amazon  का Echo Show 5 स्पीकर

कंपनी के इस नए स्मार्ट स्पीकर की सबसे खास बात यह है की आप इसकी मदद से पॉपुलर वॉयस-बेस्ड AI असिस्टेंट Alexa से आसानी से बात कर सकते है। नए फीचर्स से लैस इस स्मार्ट स्पीकर में आपको 5.5-इंच टचस्क्रीन भी दी गई है। जिससे आप आसानी से वीडियो देख सकते है। यदि आप बेहतरीन  म्यूजिक स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग और ऐमेजॉन प्राइम वीडियो के टीवी शो और मूवीज देखना पसंद करते है तो आप Amazon Echo Show 5 को खरीद सकते है। जिसमे आप इन सभी प्रकार की सुविधाओं का आनंद ले सकते है। इतना ही नहीं इससे Alexa स्किल्स को भी आसानी से एक्टिवेटिड किया जा सकता है। Amazon के इस Echo Show 5 में आपको एक शानदार MediaTek MT8163 चिपसेट भी मिलेगा। साथ ही आप WiFi की सहायता से इंटरनेट  को भी कनेक्ट कर सकते है। यह एक ब्लूटूथ स्पीकर डिवाइस है। जिससे आप वायरलेस ही इस स्पीकर का इस्तेमाल  कर सकते है।

Click to read the full article

Tags:
Technology Amazon Tech भारत में हुई लॉन्च Amazon सबसे सस्ती डिस्प्ले म्यूजिक स्ट्रीमिंग लेटेस्ट फीचर्स Amazon सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon Amazon Echo Show 5 Amazon Echo Show TechAnd Gadget Gadget

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *